Share this article

अमित दुबे के प्रेरक विचार

जीवन चलता है पैसों से, और पैसे आते हैं काम से इसलिए अपना सारा फोकस अपने काम पर रखें आपका काम ही आपका सबसे अच्छा दोस्त साबित होगा क्योकि पॉकेट में हैं पैसे तो सभी पूछेंगे आप हैं कैसे।

अगर आपके पास पैसे है तो आप दुनिया के किसी भी कोने में जाकर सम्मान से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपको अपने ही घर में सम्मान के लिए मोहताज रहना पड़ सकता है।

 

इस दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण मानव मस्तिष्क है और वह आपके पास है, उसके बाद भी यदि आप खुद को महत्वपूर्ण नहीं बना पाते हैं तो आप कहीं ना कहीं कुछ गलती कर रहें हैं इसलिए आपको जरूर सोचना चाहिए कि आप कहाँ गलती कर रहे हैं क्योंकि दुनिया के सभी समस्याओं का समाधान मानव मस्तिष्क में ही है।

आपका भविष्य आपके हाथ में है क्योंकि आप आज जो सोचते हैं कल आप वही बनते हैं अब सवाल यह उठता है कि आज आपके दिमाग में क्या चल रहा है।

पैसा एक निर्जीव वस्तु है और कुछ नहीं इसकी अपनी कोई इच्छा नहीं होती यह तो आपकी इच्छा पर आती और जाती है क्योंकि कमाना और गवाना दोनों हो आपके हाथ में है।

सिर्फ तीन बातें बदल देंगी आपकी औकात……….. 1. मै यह करना चाहता हूँ। 2. मै इसे कर सकता हूँ। 3. मै यह करके रहूँगा।

यदि आपके अन्दर सीखने का जुनून पैदा हो जाये तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

अपनी इच्छाओं को बढ़ा लिजिये, आपकी औकात अपने आप बढ़ जायेगी।

आपका नजरिया ही आपका भविष्य निर्धारित करता है इसलिये अपने नजरिये को बदलो आपके हालात अपने आप बदल जायेंगे।

जिस दिन आप अपने अन्दर एक अच्छा इंसान तलाश लेंगे उसी दिन से आप औरों के लिये एक बेहतर इंसान बन जायेंगे।

आपकी आत्म निर्भरता ही आपकी कामयाबी का मूलमंत्र है।

एक दिया ही तो जलाना है जहाँ को रौशन करने के लिये, फिर इतनी देरी क्यों।

जीतने के लिये एक जुनून चाहिये, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिये, आशमां भी झूक जायेगा एक दिन तेरे कदमों में, बस तेरे इरादों में जबरदस्त गूँज चाहिये।

आपके प्रतिभा का सम्पूर्ण इस्तेमाल ही आपको सफलता का स्वाद चखाता है।

आज का सपना ही कल की हकीकत है इसलिये जितनी जल्दी हो सके सपने देखने शुरु करें।

अन्धेरे में तीर चलाने से सफलता नहीं मिलती बल्कि सही समय पर सही दिशा में उठाया गया कदम हमें सफलता की ओर ले जाती है।

धन्यवाद कहियेगा उनसे, जो लोग आपसे जलते हैं क्योंकि यही लोग होते हैं जो आपका जीवन बदलते हैं।

सफलता और शुकून दोनों एक साथ नहीं रह सकते इसलिये आपको दोनों मे से एक को चूनना होगा।

कुछ तो बात है तुममे जो तुम्हें औरों से अलग करती है। उठो, उसका इस्तेमाल करो, कुछ कमाल करो, कुछ कमाल करो।

जितना समय आप दूसरों के जीवन में झाँकने में लगाते हैं उससे एक तिहाई अगर खुद के अन्दर झाँकने में लगायें तो भविष्य में आप एक बेहतर इंसान बन सकते हैं।


Share this article
motivemantra
motivemantra.com

© Beli. All Rights Reserved.