Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें

आज पूरी दुनियाँ कोरोना नामक महामारी का शिकार है, दुनियाँ के बड़े से बड़े देश जैसे फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, स्पेन जैसे देश इस महामारी के आगे घुटने टेक चुके हैं यहाँ तक कि अमेरिका जैसा देश जो दुनियाँ का सबसे शक्तिशाली देश है उसने भी कोरोना के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं वहीं पर एक ऐसा देश भारत जिसके पास पहले से ही समस्याओं का अम्बार लगा हो इस महामारी से अभी भी दो-दो हाथ करने को तैयार खड़ा हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण है मोदी जी की हिम्मत और उनकी सुझ-बुझ वाकई में मोदी जी कमाल के इंसान हैं किसी भी परिस्थितियों में वह हार नहीं मानते, उनकी खूबियों को हालाँकि लोग भली-भांति जानते हैं फिर भी उनकी 10 खाशियत “Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें” इस आर्टिकल के माध्यम से आपके समक्ष प्रस्तुत हूँ।

नमस्कार दोस्तों, मै अमित दुबे आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ…………………………..

आज पुरे देश में Lockdown का दौर चल रहा है एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था तो दूसरी तरफ भुखमरी का आलम तो तीसरी तरफ विपक्षी पार्टियों के तीखे स्वर इन सबके बीच एक इंसान जो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भी देश को एक नई दिशा में ले जाने का सपना देख रहा है उसके अंदर कितनी क्षमता होगी, कितनी ऊर्जा होगी, कितनी समझ होगी इसका अनुमान लगाना हर किसी के बस की बात नहीं हो सकती।

Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें


Narendra Modi The Rising Man

Narendra Modi The Rising Man

नरेन्द्र मोदी एक ऐसी शख्सियत , जो पूरी दुनियाँ में अपनी एक बेहतरीन छवि कायम कर चुके हैं उन्हें कौन नहीं जानता अपनी दूरदृष्टि और सूझबूझ के लिए मशहूर मोदी जी के बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि आखिर ऐसा क्या है उनमे कि आज पूरी दुनियाँ उनकी मुरीद हो चुकी है तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और आज के टॉपिक पर गहराई से चर्चा करते हैं।

दोस्तों, नरेन्द्र मोदी जी में ऐसा क्या है जो उन्हें औरों से अलग करती है, उनके अंदर ऐसा कुछ तो है ही जिसके कारण लोग उनसे प्रभावित हो जाते हैं तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और उनके खूबियों पर प्रकाश डालते हैं।

नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें

1. व्यावहारिक समझ :

एक बात तो सत्य है कि इंसान कितना भी पढ़ा-लिखा हो, पैसे वाला हो, बहुत बड़ा ज्ञानी हो लेकिन अगर उसके अंदर व्यावहारिक समझ नहीं है तो वह उस लिप्टुस की पेड़ की तरह होता है जो ना किसी को छाया दे पाता है और ना ही कोई फल और ऐसे लोग एक दिन काट दिए जाते हैं।

नरेन्द्र मोदी जी इन सबसे परे एक अलग ही शख्सियत वाले व्यक्ति हैं, वे सम्बन्ध स्थापित करने में माहिर हैं, वे लोगों को समझते हुए ही उनसे बातें करते हैं और उन्हें यह पता होता है कि यह व्यक्ति मुझसे कैसे प्रभावित हो सकता है उसी के अनुरूप वे उसके सामने खुद को प्रस्तुत करते हैं और यही सच्ची व्यावहारिक समझ होती है जो उनमे कूट-कूट कर भरी हुई है।

2. दूरदृष्टि वाली नज़र :

कुछ इंसान ऐसे होते है जो सिर्फ आज के बारे में ही सोचते हैं, उनका मानना होता है कि आज का काम किसी तरह निकल जाए अर्थात आज जो भी समस्या है वो कैसे भी निपट जाए बाद में जो होगा देखेंगे और वैसे भी कल किसने देखा है और उसके परिणाम स्वरुप आज तो वह समस्या छोटी है लेकिन भविष्य में वही समस्या भयानक रूप धारण कर लेती है और व्याज समेत सब कुछ वसूल कर ले जाती है।

नरेन्द्र मोदी जी का इसके बारे में अलग ही विचार है, उनका मानना है कि अगर अभी इस समस्या पर गंभीरता से विचार करके दूरदृस्टि रखते हुए इसको पूरी तरह से ख़त्म करके या फिर इससे निपटने का कोई अनोखा तरीका अपनाकर इससे लड़ा जाए जिसके कारण इसके द्वारा भविष्य में कोई भयानक समस्या ना पैदा हो बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम निकलें उनपे विचार करके ही उस काम को अंजाम देते हैं और इसके लिए कभी-कभी कठोर निर्णय का सामना भी हमें करना पड़ जाता है लेकिन एक बात तो सत्य ही है कि कड़वी दवा का खुराक काफी असरदार होता है और बहुत से लोगों को रास नहीं आता इसलिए उनके चाहने वालों की भीड़ के साथ ही उनके आलोचकों की भी कमी नहीं है वैसे भी कोई भी इंसान सभी को तो खुश नहीं रख सकता। कोई कुछ भी कहे लेकिन मोदी जी की दूरदृष्टि का कोई जबाब नहीं है तभी तो पूरी दुनियाँ आज उनकी कायल है।

3. वचनवद्धता :

अधिकतर नेता जनता से वादा करके चुनाव के बाद वो सब भूल जाते हैं, जो उन्होंने लोगों से कहा था और सिर्फ उन लोगों के लिए काम करते है जो उनके संपर्क में होते हैं या फिर जिनसे उन्हें भविष्य में कुछ प्राप्त होने की उम्मीद होती है।

नरेन्द्र मोदी जी जनता से किया हुआ वादा याद रखते हैं और सत्ता में आते ही उन समस्याओं पर काम करना शुरू कर देते हैं जिनके बारे में उन्होंने लोगों से वादा किया था और यही कारण है जो लोग उनकी बातो पर बहुत भरोसा करते हैं और उनकी इज़्ज़त भी करते हैं।

4. सेवाभाव वाली सोच :

अधिकतर बड़े राजनेता कुर्सी पाते ही अहंकार के घोड़े पर सवार हो जाते हैं और लोगों से बात करना भी अपने स्वाभिमान के खिलाफ समझते हैं वे अपने को राजा मानते हैं और जनता को बेवकूफ समझते हुए उनसे उसी तरह का बर्ताव करते हैं, ऊपर से तो वे खुद को जनता का सेवक बोलते हैं और पीठ पीछे कहते हैं कि ये भेंड़ हैं और जिंदगी भर भेंड़ ही रहेंगे।

नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबी देखी है और वे खुद भी बहुत संघर्ष करके आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं और उन्हें यह पता भी है कि जो उस माहौल को झेलता है वही जानता है कि गरीबी क्या चीज होती है इसलिए इतने बड़े नेता होकर भी उनके अंदर ज़रा सा भी अहंकार नहीं है और वे हमेशा ही अपने आप को राजा न मानकर सेवक ही मानते हैं और देश के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

5. निर्णय लेने की क्षमता :

अधिकतर लोग कोई बड़ा निर्णय लेने से डरते हैं और सोचते हैं कि अगर यह निर्णय सफल नहीं हो पाया तो इसका जबाब देना मुश्किल हो जाएगा, लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे, मुझे नकारात्मक आलोचनाएं भी झेलनी पड़ेंगी। इसे कमजोर मानसिकता की निशानी मानी जाती है।

नरेन्द्र मोदी जी के अंदर निर्णय लेने की क्षमता बहुत ही जबरदस्त है, वे ऐसे भी निर्णय लेने में माहिर हैं जिनमे जबरदस्त खतरा होता है। वैसे भी निर्णय लेने में आलोचना का डर तो रहता ही है लेकिन जो लोग निर्णय लेने में हिचकते हैं वे लोग जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाते। मोदी जी का मानना है कि कुछ बड़ा करना है तो बड़े निर्णय तो लेने ही पड़ेंगे और बड़ा निर्णय वही लेता है जिसमे हिम्मत होती है और हिम्मत वही दिखाता है जो मानसिक रूप से मजबूत होता है।

Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें

6. जिम्मेदारी लेना :

हिंदुस्तान के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा जी कहते हैं, कि जिम्मेदारी दी नहीं जाती बल्कि जिम्मेदारी ली जाती है, यह बात नरेन्द्र मोदी जी में बखूबी देखने को मिलती है, वह किसी भी काम की जिम्मेदारी खुद पे लेते हैं सबसे पहले खुद उस काम का अवलोकन करते हैं और पूरा व्योरा तैयार करते हैं उसके बाद अपनी टीम को संगठित करके उस पर आगे की कार्यवाही को अंजाम देते हैं। उनका मानना है कि जब तक लीडर जिम्मेदार नहीं होगा तब तक उनके अनुयायी भी जिम्मेदार नहीं होंगे इसलिए लीडर को जिम्मेदार होना ही चाहिए।

7. दुनियाँदारी की समझ :

नरेन्द्र मोदी जी में दुनियाँदारी की समझ कूट-कूट कर भरी हुई है, वे यह भलीभांति जानते हैं कि किसको कहाँ पर कैसे डील करना है और यही कारण है कि चाहे मामला देशी हो या फिर विदेशी हर जगह वे अपनी एक छाप छोड़ ही जाते हैं। इसके पीछे उनके सीखने की आदत को बहुत बड़ा जरिया माना जाता है क्योकि उन्होंने अपना पूरा जीवन सीखने में ही लगा दिया है और आज भी वे सीखने का कोई भी मौका गवांना नहीं चाहते हैं उनका मानना है कि हमें परिस्थितियों से निरंतर सीखने की आदत डालनी चाहिए वे हमें हमेशा सीखने की प्रेरणा देती हैं, तभी तो कहा गया है कि जो सीखता है वो ही जीतता है।

8. सकारात्मक सोच :

कंप्यूटर का गीगा सिस्टम कहता है कि गलत अंदर डालोगे तो गलत बाहर आएगा, और सही अंदर डालोगे तो सही बाहर आएगा। यही बात हमारे दिमाग पर भी लागू होता है। जैसे-बापू के तीन बन्दर थे –1. बुरा मत सुनो 2. बुरा मत देखो 3. बुरा मत बोलो, इनका सीधा सा उदहारण है कि अगर बुरा नहीं सुनोगे और बुरा नहीं देखोगे तो जाहिर सी बात है कि बुरा नहीं बोलोगे।

नरेन्द्र मोदी जी का भी यही मानना है, कि हमें अपनी सोच को सकारात्मक बनाना चाहिए और इसके लिए हमें अच्छे सुनने और देखने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम अच्छा बोल सकें। जब हम अच्छा बोलेंगे तो लोगों का नजरिया हमारे प्रति अपने आप ही सकारात्मक हो जाएंगे और इससे हमारी इज़्ज़त भी बढ़ती है।

9. योग और ध्यान :

नरेन्द्र मोदी जी खुद कहते हैं, कि योग और ध्यान से उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि योग और ध्यान से जो मानसिक ताक़त मिलती है उसका हमारे जीवन पर बहुत ही जबरदस्त प्रभाव पड़ता है और हमारे सोचने और समझने की शक्ति का असीम विस्तार होता है।

एक कहावत है कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य दिमाग का निर्माण होता है और स्वस्थ्य दिमाग में ही स्वस्थ्य विचार पनपता है और स्वस्थ्य विचार से ही जीवन में बेहतर माहौल बनता है और बेहतर माहौल से ही बेहतर समाज का निर्माण होता है और बेहतर समाज से ही यह दुनियाँ बेहतर बन सकती हैं।

10. लोगों का सम्मान :

एक कहावत है कि प्रेम से बोलोगे तो इज़्ज़त मुक्त में मिलेगी, दुनियाँ का कोई भी व्यक्ति सबसे ज्यादा अगर कोई चीज पसंद करता है तो वह है खुद का सम्मान, लेकिन इसी दुनियाँ में ऐसे लोगों का अम्बार लगा हुआ है जो मौका पाते ही दूसरों को जलील करने का कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, क्योंकि वे खुद एक जलील इंसान होते हैं इसलिए दूसरों को भी जलील करने के फ़िराक़ में हमेशा लगे रहते हैं।

नरेन्द्र मोदी जी का कहना है, कि अगर हम सामने वाले को भरपूर इज़्ज़त देंगे तो वह भी हमें भरपूर इज़्ज़त देगा। आज देश विदेश में मोदी जी की यूँ हीं चर्चा नहीं होती उसके पीछे का कारण है कि वह भी उन लोगों की परवाह करते हैं, उनसे लगातार फोन पर बातें करते रहते है, उनसे निरंतर संपर्क बनाये रखते हैं इसीलिए वे लोग भी इनकी इज़्ज़त करते हैं।

Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें

अंततः

आज हमारे देश की जो इज़्ज़त विदेशों में है, उसका सारा श्रेय मोदी जी को ही जाता है, आज विदेशों में जब भारत की चर्चा होती है तो वे कहते हैं “मोदी का भारत” लेकिन अफ़सोस की बात है कि हमारे देश के कुछ बुद्धजीवियों को यह रास नहीं आता और वे सोशल मीडिया पर उनके बारे में बेवजह के बयान देते रहते हैं।

दोस्तों, कुछ भी हो और कोई कुछ भी कहे, मै तो इतना जानता हूँ कि मोदी जी जैसे इंसान बहुत कम ही मिलते हैं और हमें इस बात पर गर्वित भी होना चाहिए की हमें मोदी जी जैसा एक कर्मठ, जुझारू, ईमानदार, होशियार और दमदार लीडर मिला है जो हमें जटिल से जटिल परिस्थितियों में भी आशा की एक नई किरण दिखा देता है और हमारे अंदर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उठकर लड़ने की नई ऊर्जा भर देता है।

दोस्तों, यही सब वो बाते हैं जो नरेन्द्र मोदी जी को औरों से अलग करती हैं और आज पुरे विश्व में वह चर्चा के विषय बने हुए हैं और उनका यही व्यक्तित्व उन्हें एक विश्व के नेता के रूप में उभार कर ले आ रही है, उनका नाम आज विश्व के बड़े नेताओं के लिस्ट में सुनहरे अक्षरों में लिया जाता है यह हम सभी भारतियों के लिए बड़े गर्व की बात है।

दोस्तों, ऊपर दी गयी जो दस बातें हमने नरेन्द्र मोदी जी के बारे में जाना है, ये सभी अगर हमारे आप के अंदर भी हो जाएँ तो हम भी अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं और अगर कोई बड़ा परिवर्तन नहीं भी आया तो भी एक बात तो पक्का है कि हम आज जहाँ हैं उससे और आगे तो पहुँच ही जाएंगे क्योंकि जो निरंतर चलता रहता है वह एक ना एक दिन कहीं ना कहीं पहुँच ही जाता है तो सोच क्या रहे हैं आज से अभी से चलिए एक शुरुआत करते हैं क्योंकि कहीं भी पहुँचने के लिए कभी ना कभी शुरुआत तो करनी ही पड़ती है तो आगे बढ़ते हैं और कुछ करते हैं।

Something Is Better Than Nothing / कुछ न करने से कुछ करना ज्यादा बेहतर है

आशा करता हूँ, कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो सोच क्या रहे हैं इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर Share करें, Like करें हुए अगर कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे Comment Box में लिखें।

Thanking You………………धन्यवाद………………….शुक्रिया………………..मेहरबानी…………………

आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO www.motivemantra.com

Read More…..Sandeep Maheshwari Biography In Hindi|संदीप महेश्वरी के सफलता की कहानी

Read More…..Vivek Bindra Biography In Hindi | एक सन्यासी कैसे बना एशिया का सबसे बड़ा मोटिवेशनल स्पीकर

Read More…..Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

Read More…..Arnab Goswami Biography In Hindi | अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय

Read More…..Vinay Dubey Biography In Hindi | Vinay Dubey Mumbai | विनय दुबे कौन है