Ranu Mondal Biography In Hindi ( दुःख भरी दास्ताँ की पूरी कहानी )

दोस्तों, किस्मत के खेल भी बड़े निराले हैं, किसको क्या, कब, कैसे मिलेगा इसका कुछ पता नहीं है। किसी को वक्त से पहले ही बहुत कुछ मिल जाता है तो किसी को वक्त पर मिल जाता है और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि उन्हें यही नहीं समझ में आता है कि वे दुनियाँ में आये ही क्यों हैं क्योंकि उन्हें कभी कुछ मिल ही नहीं पाता ना वक्त से पहले , ना वक्त के साथ और ना ही वक्त के बाद। उन्हें यही नहीं पता होता कि भाग्य भी कोई चीज होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे सारा जीवन कुछ नहीं मिल पाता लेकिन इस दुनियाँ से जाने से कुछ दिन पहले उन्हें जो मिलता है वो पूरे जीवन की कमी को पूरा कर देता है उन्ही लोगों में एक नाम है रानू मोंडल का जिनके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल “Ranu Mondal Biography In Hindi” को पढ़ें और जाने सब कुछ।

ऐसा ही एक नाम है रानू मोंडल का जिन्होंने गरीबी, बेबशी और लाचारी के सफर को तय करते हुए आज एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो शायद उनके लिये किसी सपने से कम नहीं होगा।

Ranu Mondal Biography In Hindi

Ranu Mondal Biography In Hindi

रानू मोंडल का प्रारंभिक जीवन : रानू मोंडल का जन्म वेस्ट बंगाल के राना घाट में 5 नवंबर 1960 को हुआ था। जब वह 20 साल की थी तब एक क्लब के लिए वह गाना गाया करती थी तब लोग उन्हें रानू बॉबी के नाम से बुलाया करते थे वह इससे अच्छे पैसे कमा रही थी लेकिन उनके घर वालों को ये काम पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने यह सब बंद कर दिया उसके बाद उनका विवाह 1978 में बम्बई (मुंबई) के रहने वाले बाबुल मोंडल के साथ हुआ उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम साथी राय है।

तो आइये अब हम आगे बढ़ते हैं और रानू मोंडल के जीवन पर प्रकाश डालते हैं >>>>>>>>>>>>

समय बीतता गया रानू के पति की मृत्यु हो जाती है, पति की मृत्यु के बाद वो वापिस बम्बई से वेस्ट बंगाल के राना घाट आ जाती हैं क्योंकि वहां पर उनके अपने सगे सम्बन्धी रहते थे जहाँ पर वो खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थी। लेकिन साहेब ये दुनियाँ बड़ी ही बुरी है उनके अपने ही उनके दुश्मन बन बैठे उनके रिश्तेदारों ने उनकी जमीन जायजाद हड़प कर ली और उन्हें घर से बे घर कर दिया।

यहां पर एक बार फिर मै ऊपर वाले वाक्य को दोहराना चाहूंगा कि ये साहेब ये दुनियां वाकई में बड़ी ही बुरी है। जानते हैं क्यों………………………………………………………………………………….? क्योंकि उन्होंने रानू को तो घर से बे घर कर दिया लेकिन उसकी बेटी को अपने पास रख लिया जानते हैं क्यों……………………………………………………………………………………………………..?

क्योंकि वो भविष्य में उनकी कमाई का जरिया बन सकती थी। और उसे ये बता दिया की रानू अब इस दुनिया में नहीं है। जबकि रानू जिन्दा थी और अपनी जिंदगी के एक – एक पल किसी तरह काट रही थी।

उधर रानू की बेटी साथी बगैर मां के अनाथों जैसी जिंदगी गुज़ार रही थी उसे इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी मां इस दुनियाँ में नहीं है और मन में एक आस लिए कि कभी न कभी मेरी मां मुझे जरूर मिलेगी जिंदगी के सफर को काटे जा रही थी।

रानू मोंडल का संघर्ष काल : मित्रों जीवन कैसा भी हो अच्छा हो या फिर बुरा हो उसे काटना ही पड़ता है कुछ बिड़ले ही होते हैं जो निराश होकर खुदकुशी कर लेते हैं शायद वे बुजदिल होते हैं क्योंकि हिम्मतवाला कभी भी हार नहीं मानता और जीवन पथ के संघर्ष रथ पर सवार होकर कर्म युद्ध करते हुए आगे बढ़ता रहता है जैसे रानू ने किया।

रानू को संगीत से बड़ा ही लगाव था और वही संगीत ही रानू का असली हम सफर बना मुफ़रसी के वो दिन ना कोई साथी ना कोई सहारा, इतने बड़े जीवन का होगा कैसे गुज़ारा, अगर संगीत ना होता तो रानू का क्या होता ……………………………………………………………………………………………….?

लेकिन ऊपर वाले ने इस दुनियाँ में हर किसी को कुछ न कुछ देकर ही भेजा है रानू के पास आवाज़ थी उसने गाने को ही अपनी आजिविका बना ली और रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुज़ारा करने लगी।

रानू की आवाज़ अच्छी थी उसके गाने को सुनकर लोग उसे बिस्किट, खाना और कुछ पैसे दे देते थे जिससे उसका गुज़र बसर हो जाता था।

रानू मोंडल का स्वर्ण काल : रानू के आवाज़ में वाकई में जादू था लेकिन हीरे की सही पहचान जौहरी को होती है। अब जब तक जौहरी नहीं टकराएगा तब तक हीरा नहीं पहचाना जाएगा एक कहावत है ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं यह कहावत बिलकुल सत्य है।

Ranu Mondal Biography In Hindi

एक दिन की बात है रोज की तरह रानू उस दिन भी रेलवे स्टेशन पर गाना गा रही थी। लता मंगेशकर का गीत “एक प्यार का नगमा है ” लोगों की भीड़ में ही एक शख्स गुज़र रहा था जिसका नाम अतिन्द्र चक्रवर्ती है उसे रानू मोंडल का गाना बड़ा ही पसंद आया और उसने अपने मोबाइल से ही उस गाने का वीडियो बना डाला और अपने facebook पेज पर डाल दिया।

तेरी मेरी – तेरी मेरी………………………………………………….तेरी मेरी कहानी

देखते ही देखते वह गाना सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया और यहीं से बदल गयी रानू की जिंदगी क्योंकि स्टेज शो से लेकर रियलिटी शो तक रानू के आवाज़ का जादू बिखर रहा है और जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि हिमेश रेशमिया जैसे लोगों का साथ भी रानू मोंडल को मिल गया है अभी हाल ही में हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में एक गाना रानू से गवाया है।

मित्रों, जीवन की बिखरी हुई कड़ियाँ जब जुड़ने लगती हैं तो सब कुछ अपने आप ही होने लगता है रानू मोंडल की बेटी जो 10 साल से अपनी माँ को ढूंढ़ रही थी उसकी तलाश भी अब पूरी हो गयी माँ बेटी का मिलान भी हो गया है।

रानू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद साथी को अपनी माँ के बारे में जैसे ही पता चला वह उनसे मिलने फ़ौरन चली आयी। वैसे ज्यादातर लोगों का यह भी मानना है कि साथी ने अपनी माँ की माली हालत ख़राब होने की वजह से उनका साथ छोड़ दिया था। अब जैसे ही रानू के सितारे चमके तो बेटी अपने फायदे के लिए अपनी माँ के पास आ गयी।

एक बार तो साथी को बेचने की कोशिश भी की गयी लेकिन वो किसी तरह बच गयी। साथी की शादी भी हुई थी और बाद में तलाक भी हो गया था। वह अपने गुज़ारे के लिए एक छोटी सी किराने की दुकान चलाती थी।

खैर जो भी हो अंत भला तो सब भला अब रानू का जीवन पूरी तरह से बदल चूका है और वह अब वॉलीवूड के संपर्क में आ गयी है। इज़्ज़त, शोहरत,दौलत अब रानू के कदमो में है।

जब रानू से इन बारे में पूछा गया तो उनका जबाब था कि मुझे एक नया जीवन मिला है या आप यूँ कह सकते हैं कि मेरा पुनर्जन्म हुआ है मै इस नए जीवन को और भी बेहतर बनाने की कोशिश करुँगी।

मित्रों कुछ भी हो रानू मोंडल की इस कहानी से हमें एक सीख तो मिलती ही है कि अगर आपके अंदर कोई हुनर है तो उसे दबाकर मत रखिये उसे दुनियाँ वालों के सामने लाइए क्या पता कब आपको भी कोई ऐसा मौका मिल जाए जो आपको रातों रात स्टार बना दे।

तो सोच क्या रहे हैं आज से अभी से अपने अंदर के कलाकार को जगायें और खुद को सामान्य से बेहतर बनाएं, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और रहेंगी।

आज के लिए सिर्फ इतना ही अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए

जय हिन्द …………………………………………जय भारत

आपका दोस्त/शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर

3 thoughts on “Ranu Mondal Biography In Hindi ( दुःख भरी दास्ताँ की पूरी कहानी )

  1. Anthony Russell says:

    Good day,

    I am reaching out to you based on a request from a profiled client who is looking for a potential investment opportunity within your scope of business .

    Details of investment proposal will be sent out to you on reading back from you as we deem it necessary to seek for your consent prior to any formal exchange of material information relating to the Subject matter .

    I look forward to your earliest response , please do contact me directly only via my private email address stated below .

    Kind Regards,

    Anthony Russell
    Managing Partner
    Tel Line: +447440934362
    Email : anthonyrussell@deximinvestmentsolutionsukltd.com

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *