अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार | Motivational Quotes

Motivation अर्थात प्रेरणा एक जरिया है मानव मस्तिष्क के अंदर भूचाल लाने का, सोते हुए को जगाने का, कमजोर को मजबूत बनाने का, लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई इसके महत्व को नहीं समझ पाता है तो वह बड़ा ही दुर्भाग्यशाली इंसान है लेकिन मै बड़े ही फक्र से कह सकता हूँ कि आप एक सौभाग्यशाली इंसान हैं, जानते हैं क्यों…? क्योंकि आप हमारे विचारों को पढ़ने के लिये इस समय इस पेज पर मौजूद हैं, तो आइये ज़रा भी देरी न करते हुये सीधे चलते हैं विचारों की दुनियाँ में और पढ़ते हैं “अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार“।

यह भी पढ़ें…..15 Motivational Quotes In Hindi | अमित दुबे के १५ विचार

अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार

अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार

(1) सोचना अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ सोचने से ही बात नहीं बनती, उस पर काम भी करना है।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(2) किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं, कम से कम ये धोखा तो नहीं देते।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(3) जब इच्छा गहरी इच्छा में तब्दील हो जाये, तो समझ लेना आधी सफलता मिल गई है।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(4) आगाज ही बता देता है कि अंजाम कैसा होगा, भविष्य में मिलने वाला इनाम कैसा होगा।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(5) हर इंसान प्रकृति का एक नायाब तोहफा है, अपनी सीमित सोच के कारण ज्यादातर लोग कुड़े के ढेर में अपनी जिंदगी बिता देते हैं।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

यह भी पढ़ें…..21 Motivational Quotes In Hindi | २१ प्रेरणादायक विचार

(6) सुनहरे सपने देखना चाहिये, सफलता का कीड़ा यहीं से पैदा होता है।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(7) अमीरी कुछ नहीं महज़ एक विचार है जिसने भी इसे अपने दिलों – दिमाग में बिठा लिया वह एक दिन अमीर बन जायेगा।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(8) सफलता की राहों में भीड़ कम होती हैं, इसलिये तन्हाई से मत डरना, चलते रहना।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(9) हाँ, आगे बढ़ना है तुम्हे, धीरे – धीरे ही सही पर एक दिन शिखर पर चढ़ना है तुम्हे इसलिये रुकना नहीं बस चलते रहना।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(10) सफलता की राहों में चलते हुये जब कभी भी थकान महसूस हो, तो एक पल के लिए रुकना और सोचना उनके बारे में जिन्होंने इस सफर से पहले तुम्हारा मज़ाक उड़ाया था और तुम्हारी हार का इंतज़ार कर रहे हैं।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

(11) जब सब कुछ खत्म हो जाये तब भी हिम्मत मत हारना क्योंकि हिम्मत ही आपको अगली बार जीत दिलायेगा।

अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार
अमित दुबे के प्रेरणादायक विचार

आशा करता हूँ कि ये प्रेरणादायक विचार आपके दिलों – दिमाग में कुछ सकारात्मक हरकतें जरूर पैदा किये होंगे और भविष्य में आपके जीवन पर इनका प्रभाव दिखेगा और सच कहूं तो हमारी कोशिश भी यही होती है कि हमारे पाठक जब भी हमारी Website पर आयें तो उन्हें कुछ ऐसा जरूर मिले जिसके कारण उनके जीवन में जोश और स्फूर्ति का एहसास हो जो उनके Future के लिये कुछ खाश हो।

अपना कीमती समय हमारे वेबसाइट पर देने के लिये हमारी टीम आपका हार्दिक आभार प्रकट करती है साथ ही साथ आपको यह भरोसा भी दिलाती है कि हम और हमारी टीम आपके लिये निरंतर कुछ न कुछ बेहतर से बेहतर देने की कोशिश करते रहेंगे।

आज के लिए सिर्फ इतना ही अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाकात होगी, तब तक के लिये………………………………जय हिन्द – जय भारत

Thanking You | धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी

आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com

यह भी पढ़ें…..भगवान कहाँ हैं | Where Is God

यह भी पढ़ें…..खुश कैसे रहें | खुश रहने के 10 तरीके

यह भी पढ़ें…..नौकरी कैसे ढूंढें | नौकरी ढूंढनें के 5 तरीके

यह भी पढ़ें…..पत्नी को खुश कैसे रखें | पत्नी को खुश रखने के 10 तरीके

यह भी पढ़ें…..What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है

2 thoughts on “अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार | Motivational Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *