15 Motivational Quotes In Hindi | अमित दुबे के १५ विचार

15 Motivational Quotes In Hindi > में जीवन से सम्बन्धित उन बातों पर Focus किया गया है जिन्हें Follow करके इंसानी जीवन को और बेहतर बनाया जा सकता है, क्योंकि कोई कितना ही Perfect क्यूँ ना हो उसमें और सुधार की गुंजाइश तो रहती ही है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आपके सामने प्रस्तुत हैं अमित दुबे के १५ प्रेरणादायक विचार जो करेंगे Nagative Thought पर प्रहार, तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज होगी सिर्फ विचारों की बात।

यह भी पढ़ें…..21 Motivational Quotes In Hindi | २१ प्रेरणादायक विचार

15 Motivational Quotes In Hindi

15 Motivational Quotes In Hindi

Quote – 1. जीवन चलता है पैसों से, और पैसे आते हैं काम से इसलिए अपना सारा फोकस अपने काम पर रखें आपका काम ही आपका सबसे अच्छा दोस्त साबित होगा क्योकि पॉकेट में हैं पैसे तो सभी पूछेंगे आप हैं कैसे।

Quote – 2.अगर आपके पास पैसे है तो आप दुनिया के किसी भी कोने में जाकर सम्मान से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपको अपने ही घर में सम्मान के लिए मोहताज रहना पड़ सकता है।

 

Quote – 3. इस दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण मानव मस्तिष्क है और वह आपके पास है, उसके बाद भी यदि आप खुद को महत्वपूर्ण नहीं बना पाते हैं तो आप कहीं ना कहीं कुछ गलती कर रहें हैं इसलिए आपको जरूर सोचना चाहिए कि आप कहाँ गलती कर रहे हैं क्योंकि दुनिया के सभी समस्याओं का समाधान मानव मस्तिष्क में ही है।

Quote – 4. आपका भविष्य आपके हाथ में है क्योंकि आप आज जो सोचते हैं कल आप वही बनते हैं अब सवाल यह उठता है कि आज आपके दिमाग में क्या चल रहा है।

Quote – 5. पैसा एक निर्जीव वस्तु है और कुछ नहीं इसकी अपनी कोई इच्छा नहीं होती यह तो आपकी इच्छा पर आती और जाती है क्योंकि कमाना और गवाना दोनों हो आपके हाथ में है।

यह भी पढ़ें…..भगवान कहाँ हैं | Where Is God

Quote – 6. जितना समय आप दूसरों के जीवन में झाँकने में लगाते हैं उससे एक तिहाई अगर खुद के अन्दर झाँकने में लगायें तो भविष्य में आप एक बेहतर इंसान बन सकते हैं।

Quote – 7. यदि आपके अन्दर सीखने का जुनून पैदा हो जाये तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

Quote – 8. अपनी इच्छाओं को बढ़ा लिजिये, आपकी औकात अपने आप बढ़ जायेगी।

Quote – 9. आपका नजरिया ही आपका भविष्य निर्धारित करता है इसलिये अपने नजरिये को बदलो आपके हालात अपने आप बदल जायेंगे।

Quote – 10. जिस दिन आप अपने अन्दर एक अच्छा इंसान तलाश लेंगे उसी दिन से आप औरों के लिये एक बेहतर इंसान बन जायेंगे।

यह भी पढ़ें…..खुश कैसे रहें | खुश रहने के 10 तरीके

Quote – 11. जीतने के लिये एक जुनून चाहिये, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिये, आशमां भी झूक जायेगा एक दिन तेरे कदमों में, बस तेरे इरादों में जबरदस्त गूँज चाहिये।

Quote – 12. आपके प्रतिभा का सम्पूर्ण इस्तेमाल ही आपको सफलता का स्वाद चखाता है।

Quote – 13. आज का सपना ही कल की हकीकत है इसलिये जितनी जल्दी हो सके सपने देखने शुरु करें।

Quote – 14. अन्धेरे में तीर चलाने से सफलता नहीं मिलती बल्कि सही समय पर सही दिशा में उठाया गया कदम हमें सफलता की ओर ले जाती है।

Quote – 15. धन्यवाद कहियेगा उनसे, जो लोग आपसे जलते हैं क्योंकि यही लोग होते हैं जो आपका जीवन बदलते हैं।

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आपकी आत्म निर्भरता ही आपकी कामयाबी का मूलमंत्र है <<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<

आशा करता हूँ कि ये Motivational Quotes पढ़ने के बाद आपके दिमाग में कुछ हरकतें होनी शुरू हो गई होंगी, इन्हीं हरकतों को अगर आप सही जामा पहना लेते हैं तो आने वाले समय में आपके जीवन में जबरदस्त क्राँतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

अगर आपको लगता है कि इन प्रेरणादायक विचारों को पढ़कर किसी के भी जीवन में बदलाव आ सकता है और उसके जीवन को और बेहतर बना सकता है तो इसे और लोगों को भी Share करें, Like करें और अगर कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर Comment करें।

आपने जो अपना कीमती समय हमारे Website पर बिताया उसके लिए हम तहे दिल से आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि हमारे प्रेरणादायक विचारों द्वारा आपके जीवन में बेहतरी का माहौल बनेगा जो आपको एक जबरदस्त बेहतरीन इंसान बनायेगा।

आज के लिए सिर्फ इतना ही अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए……………………………….जय हिन्द – जय भारत

आपका : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO : motivemantra.com

यह भी पढ़ें…..पैदल चलने के 10 फायदे

यह भी पढ़ें…..नौकरी कैसे ढूंढें | नौकरी ढूंढनें के 5 तरीके

यह भी पढ़ें…..पत्नी को खुश कैसे रखें | पत्नी को खुश रखने के 10 तरीके

यह भी पढ़ें…..How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

यह भी पढ़ें…..३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi

3 thoughts on “15 Motivational Quotes In Hindi | अमित दुबे के १५ विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *