What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है | What Is Digital Marketing यह ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुकाबले कितना बेहतर है, इसे किन-किन लोगों को इस्तेमाल करना चाहिये और सबसे बड़ी बात कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है, तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज होगी सिर्फ Digital Marketing की बात।

दोस्तों, वैसे तो हमारा वेबसाइट Motivational है और इस पर इससे संबंधित ही पोस्ट डाले जाते हैं लेकिन हमारा मकसद है अपने पाठकों को पूर्ण सफल बनाना इसलिए मोटिवेशन के साथ-साथ तकनीक का ज्ञान भी होना जरुरी है।

मै अमित दुबे एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ एक Digital Marketer भी हूँ इसलिए यह मेरा फ़र्ज़ ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है कि जो ज्ञान मेरे पास है उसे मै अपने पाठकों के साथ शेयर करूँ।

तो आइये शुरू करते हैं………

यह भी पढ़ें…..How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है

इंटरनेट के माध्यम से की गई हर एक प्रक्रिया डिजिटल प्रक्रिया कही जाती है अब चाहे वह पैसों का लेन-देन हो या फिर वस्तुओं और सेवाओं का, जब भी किसी वस्तु या सेवा को बेचने के लिये Digital Platform का इस्तेमाल किया जाता है तो उसके अन्तर्गत जो भी गतिविधियाँ की जाती हैं वे सभी डिजिटल मार्केटिंग के ही द्वारा की जाती हैं।

Digital Marketing क्यों जरुरी है ?

हालाँकि जो इसके बारे में जानते हैं उन्हें तो सब पता ही है लेकिन जो नहीं जानते उन्हें जानना जरुरी है क्योंकि आने वाला समय इसके बिना अधूरा होगा। Internet का तेजी से विस्तार पूरे संसार को अपने बाँहों में समेटे जा रहा है और जो इसे नहीं अपनायेगा जमाने में बहुत पीछे रह जायेगा।

Digital Marketing किसके लिये है ?

हर वह शख्स जो Internet के माध्यम से अपने जीवन मे कुछ करना चाहता है उसे इसके बारे में मुख्य जानकारी अवश्य रखनी चाहिये, जैसे :

Youtuber & Blogger

Web Designer & Devoleper

Student & Job Seaker

Business Man & Prifesional

Content Writer & App Devoleper

Seo Expert & Businesss Promoter

Social Media Marketer

Social Media Creator

Digital Link Zenarator

App Devoleper

Digital Marketing में कैरियर

अगर देखा जाए तो आने वाला समय डिजिटल युग ही कहा जाएगा क्योंकि सब कुछ बड़ी ही तेजी से डिजिटल होता जा रहा है चाहे वह नौकरी हो या व्यापार या फिर लोगों का संसार और सीधी सी बात है कि जब ज़माना डिजिटल होगा तो उनको सेवा भी डिजिटल तरीके से चाहिए इसलिए इसमें कैरियर भी अच्छा ही होगा।

Traditional Marketing Vs Digital Marketing

Traditional Marketing ( पारम्परिक विपणन )

इसके अंतर्गत Companies and Service Sector नीचे दिये गये माध्यमों को अपनाकर अपने वस्तुओं और सेवाओं का विज्ञापन करते हैं, तो आइये और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन माध्यमों को।

1. अखबार (News Paper)

2. पत्रिका (Magzine)

3. इश्तहार (Pamflet)

4. पोस्टर (Poster)

5. बैनर (banner)

6. होर्डिंग (Hording)

7. रेडिओ (Redio)

8. टी. वी. (Telivision)

9. ट्रांसपोर्ट (Transport)

10. डोर टू डोर (Door To Door)

यह भी पढ़ें…..पैदल चलने के 10 फायदे

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

Digital Marketing (डिजिटल विपणन)

Internet द्वारा उत्पाद, सेवा और विचार को Promot करने के तकनीक को Digital Marketing कहते हैं

इसके अंतर्गत आने वाले माध्यम निम्नलिखित हैं

1. वेबसाइट (Website)

2. ब्लॉग (Blog)

3., यूट्यूब (Youtube)

4. फेसबुक (Facebook)

5. इंस्टाग्राम (Instagram)

अन्य सोशल मीडिया माध्यम

आज के दौर में लगभग हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और साथ ही इंटरनेट की सुविधा भी और जाहिर सी बात है कि अधिकतर लोग अपने 24 घंटे में से कई घंटे Social Media पर ही बिताते हैं अर्थात Digital Platform पर, आंकड़ों के अनुसार भारत में ही लगभग 45 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और भविष्य में इनकी संख्या बढ़ती ही जायेगी।

Digital Platform की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाते हुए अब कंपनियां अपने Product के और Service Sector अपनी सेवाओं के विज्ञापन इस पर देना चाहते हैं क्योंकि यह Traditional Marketing के मुकाबले ज्यादा सस्ता और सुविधाजनक है और इसी कारण बदलते जमाने के साथ ही Digital Marketing की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता चला जा रहा है।

Form Of Digital Marketing | डिजिटल मार्केटिंग का स्वरुप

Website (Web Designing & Development)

वेबसाइट एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा Digital Marketing का सारा खेल खेला जाता है।

अगर आपको पता है कि वेबसाइट क्या चीज होती है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैैं तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि अब हम करेंगे वेबसाइट की बात।

यह भी पढ़ें…..खुश कैसे रहें | खुश रहने के 10 तरीके

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

What Is Website | वेबसाइट क्या है

वेबसाइट एक Online Shop होती है जिसके लिये आपको Domain और Hosting खरीदनी होती है और इन्हे हर साल Renew भी कराना होता है।

Domain किसी भी वेबसाइट का नाम होता है जैसे हमारी वेबसाइट काा नाम है www.motivemantra.com इसे आप Godaddy, Hostgator, Globhost आदि किसी भी Service Provider से Online Purchase कर सकते हैं।

Hosting किसी भी वेबसाइट का वह स्थान होता है जहाँ पर आपका डाटा स्टोर होता है इसे भी आप Godaddy, Hostgator, Globehost आदि किसी भी Service Provider से Online ही Purchase कर सकते हैं।

अब आपको WordPress Install करके उस पर अपनी वेबसाइट तैयार करनी है और उसको Design करना है।

जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह तैयार हो जाती है तो आपको नीचे दिये गये Tooles को अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल करना होता है क्योंकि इनके बिना आपके वेबसाइट का उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा।

तो आइये अब जानते हैं कि यह Google Tooles आपकी वेबसाइट में क्या भुमिका अदा करते हैं।

Google Analytics

Google Analytics गूगल द्वारा Provide किया गया एक Free Service Tool है, इसकी मदद से किसी भी वेबसाइट का पूरा विश्लेषण किया जाता है। जैसे :

  • आपके वेबसाइट पर कितने लोगों ने Visit किया।
  • कितने Visitor किस-किस पेज पर Visit किये हैं।
  • कहाँ-कहाँ से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा हैं।
  • आपकी वेबसाइट पर वर्तमान में कितने Visitor हैं।
  • Visitor आपकी वेबसाइट पर कितने देर रहते हैं।

Google Analytics के इस्तेमाल के लिए आपको अपने Gmail Account से Signup करना होता है उसके बाद उसे आपको अपने वेबसाइट से Add करना होता है और जब आपका Account तैयार हो जाता है तब आप जब भी चाहें अपने वेबसाइट का विश्लेषण कर सकते हैं।

Google Search Console

Google Search Console को पहले Google Webmaster के नाम से जाना था लेकिन 2015 में इसका नाम बदलकर गूगल सर्च कंसोल रख दिया गया, इस Tool का इस्तेमाल आपके वेबसाइट की जानकारी को गूगल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल Google Search Engine में वेबसाइट की Ranking बढ़ाने के लिए किया जाता है।

  • आप अपनी वेबसाइट का Performance चेक कर सकते है।
  • वेबसाइट की Valuable Insights प्राप्त कर सकते हैं।
  • Crawl Errors, Ranking और Impressions चेक कर सकते हैं।
  • आप अपने वेबसाइट का URL Inspection कर सकते है।
  • वेबसाइट के Sitemap का इस्तेमाल किया जाता है।

सरल भाषा में कहें तो इस Tool की मदद से आपकी वेबसाइट को Manage किया जाता है ताकि आपकी वेबसाइट पूरी तरह से Google के मानकों पर खरा उतरे और आप अपने वेबसाइट से जो उम्मीद करते हैं वह पूरा हो।

Google Search Console के इस्तेमाल के लिए आपको उसकी वेबसाइट पर जाना होगा अपनी Gmail Id से Login करना होगा और अपने वेबसाइट का URL डालकर Verify करना होगा।

Google Adsense

किसी भी वेबसाइट का मुख्य मक्सद होता है उससे पैसे कमाना Google Adsense ही वह जरिया है जिसके द्वारा कोई भी Blogger, Website Owner या Youtuber पैसे कमाता है, Google Adsense ही वेबसाइट पर विज्ञापन चलाता है जिसके द्वारा पैसे कमाया जा सकता है।

जैसे मै एक Youtuber & Blogger हूँ, मै अपने Youtube Channel पर विडियो और अपने Website पर आर्टिकल Publish करता हूँ। मेरे विडियो और आर्टिकल पर जो विज्ञापन चलता है वह अलग-अलग कम्पनियों के होते हैं जिसे Adsense के द्वारा चलाया जाता है और मै उससे पैसे कमाता हूँ।

Google से Adsense Aproval लेने के लिये Youtube और Website दोनों के लिये अलग-अलग शर्ते हैं उन्हें Follow करके आप Adsense Aproval करा सकते हैं और जब आपको Aproval मिल जाता है तो आपके Youtube Video या Website के Article पर विज्ञापन दिखने लगते हैं जिससे Goggle की कमाई होती है और गूगल उस कमाई में से 45% अपने पास रखता है और 55% Publisher के बैंक खाते में भेजता है।

Google Adwords

Google Adwords के जरिये कोई भी अपनी कम्पनी या प्रोडक्ट आदि का विज्ञापन Google के प्लेटफार्म पर चलवा सकता है।

हालांकि Google के अतिरिक्त Bing, Yahoo आदि Search Engine पर भी यह सुविधा होती है लेकिन फिलहाल तो Google का ही इस समय ज्यादा क्रेज है क्योंकि इसकी Searching औरों के मुकाबले ज्यादा होती है।

Google Adwords गूगल का Advertisment Platform है जहाँ से Google पर Add लगाया जाता है और वही Add Adsense के माध्यम से Youtube Video और Website या Blog पर दिखाया जाता है।

Google Adwords पर विज्ञापन लगाने के लिये विज्ञापनदाता के सामने बहुत सारे Option होते हैं जिन्हें वह अपनी सुविधानुसार चुन सकता है, जैसे :

आपको विज्ञापन किस प्रकार का लगाना है।

किस शहर में किस एरिया केे लिये लगाना हैै।

कौन सेे आयु के लोग विज्ञापन को देखेंगे।

विज्ञापन देखने वाले पुरूष होंगे या महिला।

कौन से Keyword पर विज्ञापन चलाना चाहते हैं।

आपका विज्ञापन रात को दिखे या दिन में या हर समय।

गूगल पर विज्ञापन के लिए आपका बजट कितने का है।

आपके विज्ञापन की समय सीमा कितनी हो।

किस समय पर विज्ञापन लोगों को दिखाई दे।

हर एक क्लिक पर कितने रुपये आप खर्च करेंंगे।

यह भी पढ़ें…..पत्नी को खुश कैसे रखें | पत्नी को खुश रखने के 10 तरीके

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

SEO (Search Engine Optamization)

SEO (Search Engine Optamization) यह Digital marketing का मेन ब्रह्माष्त्र है, इसी के द्वारा किसी भी Website को Search Engine में Rank करवाया जाता है।

जो वेबसाईट google या किसी अन्य सर्च इंजन पर रैन्क कर जाता है वह SERP (Search Engine Result Page) के पहले पेज पर ढूँढने वाले को दिखाई देता है।

SEO को मुख्यत: दो भागों में बाँटा गया है :

(1) On Page Seo (2) Off Page Seo

आइये अब हम दोनों के बारे में जानते हैं :

On Page Seo

इसके अन्तर्गत वह सभी गतिविधियाँ की जाती हैं जो Post को SEO frendly बनाने में कारगर होती हैं, जैसे :

सबसे पहले keyword Research करें।

Title में Keyword अवश्य होना चाहिए।

Url में Main Keyword होना जरूरी है।

पहले 150 शब्दों के अंदर Main Keyword डालें।

Imaze Optimization अवश्य करें।

Content Quality अच्छी होनी चाहिये।

Content Length 300 Word से ज्यादा हो।

Internal Link अवश्य बनायें।

External Link भी बनायें।

Tag H-1, H-2 and H-3 का सही प्रयोग करें।

Meta Discription में Main Keyword डालें।

Grammer और Spelling पर विशेष ध्यान दें।

Of Page Seo

इसके अन्तर्गत वे सभी गतिविधियाँ की जाती हैंं जिससे Website या Blogpost लोगों तक पहुँचेे या फिर लोगों के अपनी तरफ खींचे, जैैेसेे :

Powerful Backlink बनाकर लोगों को अपनी तरफ खींचना।

Post को Social Media पर शेयर करके लोगों तक पहुँचना।

Email Marketing का प्रयोग करके लोगों तक पहुँचना।

यह भी पढ़ें…..३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

SEO For Website

Website को Mobile Freandly बनायें।

अपने Website की Speed बढ़ायें।

Website को http से https पर ले जायें।

Crowl Error चेक करें।

Url Ispection करें।

Breadcrumb Add करें।

यह भी पढ़ें…..भगवान कहाँ हैं | Where Is God

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

Youtube Marketing

इसके अंतर्गत Youtube चैनल बनाकर उसपे विडियो डालकर अच्छा-खाशा नाम कमाया जा सकता है और साथ ही साथ चैनल को Monitize कराकर विडियो पर विज्ञापन चलवाकर अच्छा-खाशा पैसा भी कमाया जा सकता है।

अगर आपकी कोई Company है या फिर कोई Shop है या फिर कोई Service आप लोगों को देना चाहते हैं तो Google Ads के द्वारा विज्ञापन करके लोगों तक अपनी पहुँच बना सकते हैं अर्थात अपने Business को अच्छा-खाशा चमका सकते हैं।

Youtube पर इतनी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं कि आज हर कोई किसी भी प्रकार की जानकारी को पाने के लिए इसकी मदद लेने को तैयार रहता है और मजे की बात यह है कि लगभग हर एक सवाल का जबाब इस हमें विडियो के माध्यम से मिल भी जाता है इसलिए चाहे Publiser हो या फिर Searcher हर किसी के लिए यह प्लेटफॉर्म एक बेहतर जरिया साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें…..लक्ष्य कैसे बनायें | लक्ष्य बनायें सफलता पायें

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

Social Media Marketing

Facebook

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपे अगर आप मौजूद नहीं हैैं तो आपको बडें ही अलग दृष्टि से देखा जाता हैै जैसे आप इस दुनियाँ में हैं भी या नहीं।

Facebook पर इतनी जबरदस्त ट्रैफिक है कि आपको कहीं और जाने कि शायद जरुरत ही ना पड़े, चाहे आप अपना खुद का या किसी Product का विज्ञापन करना चाहते होंं इस पर कर सकते हैंं क्योंकि यहाँ पर टी. वी. से ज्यादा लोग अपना समय व्यतीत करते हैं।

Facebook पर पेज बनाकर आप अपने आपको या अपने व्यापार को Promot कर सकते हैं और अगर आपके पेज पर अच्छे-खाशे Follower हो जाते हैं तो आप इससे अच्छी-खाशी कमाई भी कर सकते हैं क्योंकि जिनके पेज पर हज़ारों या लाखों Follower होते हैं Facebook उनके पेज पर विज्ञापन चलवा कर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है।

Instagram

आजकल के युवाओं का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म जहाँ पर सेलिब्रिटी भी बड़े तादात में अपने फोटो और विडियो शेयर करते रहते हैंं, यहाँ पर भी बहुत ही जबरदस्त ट्रैफिक रहती है,

Instagram पर आप अपना पेज बनाकर खुद को या अपने Product को Promot करके बड़ी संख्या मेंं लोगों तक अपनी पहुँच बना सकते हैं और अगर आपके पेज पर अच्छे-खाशे Follower हैं तो Facebook की तरह ही Instagram पर भी विज्ञापन चलाने की सुविधा है जिससे आप अच्छे-खाशे पैसे कमा सकते हैं।

Whatsapp

यह एक Massenger app है इस पर लोग Text, Imaze, Video आदि शेयर करते हैं इसके साथ ही Chatting और Video Calling की सुविधा का भी लोग इस पर खुब लुफ्त उठाते हैैं।

Whatsapp से लोग पैसे भी कमा सकते हैंं लेकिन कैसे इसके बारे में हम आगे आर्टिकल लिखेंगे और उसमें बतायेंगे।

Twitter

यह Social Media का एक बहुचर्चित प्लेटफार्म है जिसके द्वारा लोग अपने विचारों को शेयर करते हैैं, Twitter पर ज्यादातर राजनेता, कलाकार, खिलाड़ी आदि नामी-गिरामी हस्तियाँ अपने-अपने मन की बात लोगों तक पहुँचाते हैं।

वैसे तो कोई भी अपना अकाउंट इस पर बना सकता है और लोग बनाते भी हैं लेकिन बड़ी हस्तियों की बातों को लोग सुनना पसंद करते हैैं और इसलिये उनके अकाउंट पर अच्छे-खाशे Follower बन जाते हैं।

Linkedin

यह Social Media का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको Business Man, Professionals और High Grade Employees Community बड़ी संख्या में मौजूद मिलती हैै।

Linkedin पर अकाउंट बनाकर कोई भी इन लोगों सेे सम्पर्क स्थापित करके अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सफलता प्राप्त कर सकता हैै या फिर अपने लिये कोई अच्छी नौकरी का इंतजाम भी कर सकता है।

Pinterest

Pinterest एक Web और Mobile Application Company है, Pin+Interest इन दो शब्दों से बना Pinterest यह Social Media का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे World Wide Web पर Imazes, Gifs और Videos के रूप में जानकारी ढूंढने और सेव करने के लिए बनाया गया है।

Pinterest के बारे में विस्तार पूर्वक बताने के लिए हम आगे चलकर इस पर आर्टिकल लिखेंगे क्योंकि इस आर्टिकल में हम अभी सिर्फ Digital Marketing का Overview दे रहे हैं इस कारण बहुत सी बातों पर सिर्फ चर्चा किया जा रहा है और सच कहें तो इस आर्टिकल में हम आपको अभी सिर्फ Digital Marketing के स्वरुप के बारे में बता रहे हैं और जल्द ही हम बहुत सारे आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरा विवरण देंगे।

यह भी पढ़ें…..सफलता की कीमत | Cost of Success

What Is Digital Marketing
What Is Digital Marketing

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने Digital Marketing के बारे में आपको मुख्य बातों से रुबरू कराया है लेकिन सच कहुँ तो इसका क्षेत्र बड़ा ही व्यापक है इसलिये हमें अभी बहुत सारे आर्टिकल लिखने है।

हम बहुत ही जल्द आपके लिये Digital Marketing से Related बहुत सारे आर्टिकल लेकर आयेंगे और आपको A to Z सब कुछ सिखायेंगे साथ ही साथ Motivation द्वारा आपके दिमाग के ढक्कन को खुलवायेंगे और आपके जीवन को सामान्य से बेहतर बनायेंगे।

इसलिये जुड़िये हमारे Website और Youtube चैनल के साथ क्योंकि हम नहीं करते इधर-उधर की बात यहाँ होती है सिर्फ विकास की बात।

आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, तो सोच क्या रहे हैैं इसे Social Media पर अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ Share करें, लाइक बटन पर जाकर Like करें और अगर कुछ कहना चाहते हैंं तो नीचे कमेंट बाक्स में जाकर Comment करें।

Very…..Very…..Thanks

आपका दोस्त/शुभचिन्तक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com

यह भी पढ़ें…..कुल्हाड़ी की धार में सफलता का सार

यह भी पढ़ें…..सफलता की परिभाषा | Definition of Success

यह भी पढ़ें…..दिल्ली-6 | पुरानी दिल्ली | पुरानी दिल्ली के 40 बाजार

यह भी पढ़ें…..सफल लोगों की सफल आदतें | आपकी महत्वपूर्ण आदतें

यह भी पढ़ें…..How To Choose The Right Mattress | सही गद्दा कैसे चुनें

1 thought on “What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *