शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

आपके शब्द ही आपके अंदरूनी व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं, इससे ही लोग आपसे प्रभावित होते हैं और इससे ही लोग आप पर हँसते हैं, जिसने इसको समझा उसकी चल पड़ी रेल है क्योंकि यह “शब्दों का खेल” है।

नमस्कार दोस्तों, मै अमित दुबे आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ………………………………..

दोस्तों, समस्त जीवों में एक इंसान ही है जिसे उसके शब्दों से पहचाना जाता है, अब आप कहेंगे कि इंसान की पहचान तो उसके चेहरे से होती है, तो साहेब आप अपनी जगह बलकुल सही हैं क्योंकि सबसे पहले तो आपके सामने उसका चेहरा ही आता है और इस बात पर मै आपका पूरा समर्थन करता हूँ, लेकिन यकीन मानिये दोस्त गलत मै भी नहीं हूँ इसका प्रमाण मै आपको नीचे दिए गए लाइनों में देने जा रहा हूँ।

Read More…..Motivational Story In Hindi | चंगू-मंगू और पैसों की पाईप लाइन

शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

एक बार मै अपने परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था, और मेरे सामने वाली सीट पर एक साहेब भी अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। इलाहाबाद से नई दिल्ली के बीच का वो सफर लगभग नौ घंटे का था, रात साढ़े नौ बजे प्रयागराज एक्सप्रेस नामक ट्रेन इलाहाबाद से छूटती है और नई दिल्ली सुबह लगभग साढ़े छः बजे पहुँचती है।

आइये अब आगे बढ़ते हैं और वापिस चलते हैं, इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर जहाँ से यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली हैं। रात के लगभग नौ बज रहे थे हालाँकि ट्रेन इससे पहले ही प्लेटफार्म पर लग चुकी थी और लोग बहुत ही तेजी से उसमे प्रवेश कर रहे थे मेरे पास सामान कुछ ज्यादा था इसलिए मै रुक गया और नौ बजे जब भीड़ कुछ कम हुई तब मैंने अपने परिवार के साथ ट्रेन के अंदर प्रवेश किया।

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे, कि स्लीपर क्लास के डिब्बे में सीट से ज्यादा लोग होते हैं क्योंकि लोकल डिब्बे में जब भीड़ बढ़ जाती है तो लोग स्लीपर क्लास के डिब्बे में आ जाते हैं और उस दिन भीड़ कुछ ज्यादा ही थी जिस कारण से हमारे डिब्बे में भी काफी लोग जमा हो गए थे और मजे की बात यह थी कि जब मै अपने परिवार के साथ अपनी सीट तक पहुँचता हूँ तो यह देखता हूँ कि हमारी तीनों सीटें फुल हैं अर्थात उस पर पहले से ही कुछ लोग बैठे हुए थे।

मैंने उनको जैसे-तैसे वहां से विदा किया, लेकिन उनमे एक Couple ( नव विवाहित जोड़ा ) को काफी परेशान देख मै उनसे कुछ बोल नहीं पाया क्योंकि उनके पास वेटिंग टिकट था जो कन्फर्म नहीं हो पाया था और उन्हें दिल्ली तक का सफर तय करना था इसलिए मै फ़िलहाल सामने वाली सीट पर बैठ गया जिस पर एक व्यक्ति के बैठने की जगह खाली था और हमारे सीट पर मेरी वाइफ, बेटी और वो Couple बैठे थे।

लगभग सवा नौ बजे, एक पति, पत्नी और उनका लगभग 13 साल का बेटा सभी हाँफते हुए हमारे करीब आते हैं और वे साहेब बड़ी ही बदतमीजी से सीट खाली करने के लिए कहते हैं हालाँकि मेरा तो सीट था ही इसलिए मैंने अपनी 6 साल बेटी को ऊपर वाले सीट पर कर दिया और खिड़की के किनारे बैठ गया।

अब उस सीट पर 3 लड़के बैठे हुए थे, उनसे साहेब की बहस हो गयी उन लड़कों का कहना था कि उन्हें कानपुर तक जाना है महज ढाई-तीन घंटे का सफर है हम ऊपर वाली सीट पर बैठ जाते हैं इस पर भाई साहेब को गुस्सा आ जाता है और वे उन लड़कों को भला बुरा कहने लगते हैं हालाँकि वे लड़के अच्छे घर के लग रहे थे और वे कानपुर अपना पेपर देने जा रहे थे वे बार-बार विनती कर रहे थे कि ट्रेन में बहुत भीड़ है हमें बहुत दिक्कत हो जाएगी पर वे साहेब मानने को तैयार नहीं थे उन्हें तो बस यह था कि कैसे भी मेरी सीट खाली करो।

अंततः वे लड़के अपने छोटे-छोटे बैगों को उठाते हैं, और सीट खाली करने लगते हैं तभी साहेब की जुबान फिर कड़वे वचन उगलती है कि पता नहीं कहाँ-कहाँ से आ जाते हैं, हमने महीनों पहले से ही टिकट निकाल रक्खा है तुम्हारे लिए थोड़े ही, चलो-चलो दफा हो जाओ यहाँ से यह सुनते ही वे तीनों लड़के एक दूसरे की शक्ल देखते हैं और फिर जो हुआ उसकी मुझे पूरी उम्मीद थी कि शायद अब कुछ ऐसा ही होने वाला था। उनमे से एक लड़के ने आव देखा ना ताव साहेब को एक थप्पड़ जड़ दिया और इससे पहले कि साहेब उसपे अपना हाथ छोड़ते वे दोनों लड़के भी उन पर टूट पड़ते हैं और उनकी जमकर सुताई कर देते हैं और डिब्बे से बाहर चले जाते हैं।

Read More…..Motivational Story In Hindi | एक भिखारी कैसे बना व्यापारी

शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

उन लड़कों के चले जाने के बाद वे साहेब अपनी सेखी बघारने लगे, हिम्मत होती तो रुकते भाग गए, अभी फोन करता उनकी ऐसी-तैसी करा देता, लेकिन कुछ भी हो उनका चेहरा देखने लायक था, हालाँकि उनकी पत्नी उन्हें बार-बार रोक रही थीं, लेकिन वे एक निहायत ही बदतमीजी की मिशाल कायम करने में लगे हुए थे।

नौ बजकर पैंतीस मिनट हो चुके थे, और ट्रेन अब धीरे-धीरे चलने लगी थी और कुछ ही मिनटों में ट्रेन अपने पूरे गति में थी खिड़की से ठंडी हवा के झोकें सफर के माहौल को खुशनुमा बनाने में अपना योगदान दे रहे थे इतने में मेरी बेटी ने ऊपर से आवाज दी पापा मै नीचे आऊंगी और नीचे आते ही उसने खिड़की के किनारे बैठने का इशारा किया और मैं वहां से उठा अपनी बेटी को खिड़की के किनारे बिठाकर वाशरूम चला गया।

लगभग पाँच मिनट बात जब मै वापिस आया तो क्या देख रहा हूँ, भाई साहेब चाय वाले से भीड़ चुके थे क्योंकि ट्रेन की चाय तो वैसे ही माशाअल्ला होती है, पहली घूंट में ही साहेब भड़क चुके थे, और चाय वाले को भला-बुरा कहने लगे थे उनकी इस हरकत पर चाय वाला भी डिस्टर्ब हो गया था और जाते-जाते अपने मन में गालियां ही दे रहा था।

थोड़ी देर बाद ही फतेहपुर स्टेशन आ जाता है, और जैसे ही वहाँ से ट्रेन आगे बढ़ती है साहेब ने अपनी पत्नी को इशारा किया कि खाना खा लेते हैं और फिर शुरू होता है एक और नौटंकी वो भी क्या कि वे घर से जो पानी का छोटा जग लेकर चले थे वे उसे कहीं भूल गए और इस बात पर वे अपनी पत्नी पर राशन-पानी लेकर टूट पड़े और सबसे मजे की बात तो यह है कि साहेब काफी बारीक़ इंसान लग रहे थे, शायद ही उन्होंने कभी पानी की बोतल खरीदकर पी होगी और यहाँ तो कई बोतलें खरीदने पड़ सकते हैं।

इतने में पानी बेचने वाला भी टपक पड़ता है, उससे एक पानी की बोतल खरीदते हैं और खाना खाने लगते हैं, जैसे-तैसे यह अध्याय भी पूरा होता है। थोड़ी देर बाद कानपुर स्टेशन आ जाता है और वहाँ पर वे अपने बोतल में पानी भरने के लिए ट्रेन से नीचे उतरते हैं उनके जाने के बाद अचानक ही मैंने उनकी पत्नी से कहा कि लगता है कि भाई साहेब को गुस्सा बहुत आता है इस पर उनकी पत्नी कहती हैं हाँ ये ऐसे ही बोलते हैं ये तो इनकी आदत है लेकिन दिल के बहुत अच्छे हैं।

उनकी इस बात वहाँ बैठे और लोग जिसमे मै भी शामिल था, एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं इतने में ट्रेन की सिटी बजती है और वे भाई साहेब भी आ जाते हैं थोड़ी ही देर में ट्रेन अपने पूरे गति में थी और खिड़की से मदमस्त हवा का झोंका फिर माहौल को खुशनुमा बनाने में अपना योगदान देने लगा।

मै बार-बार उस शख्स की तरफ देख रहा था, और वह भी समझ रहा था कि मै उसकी गतिविधियों पर गौर कर रहा हूँ। उसने मुझसे बात करने की कोशिश की और शुरुआत भी होती है, उसने मुझसे पूछा दिल्ली जा रहे हैं मैंने कहा हाँ फिर उसने मुझसे कहा आप लोगों ने खाना नहीं खाया खा लीजिये अब तो बारह से ऊपर हो रहा है मैने कहा हाँ मै भी यही सोच रहा था। हमने खाना खाया और उस Couple ने भी जो हमारे सीट पर बैठे थे उसके बाद उस Couple से मैंने कहा कि आप लोग सबसे ऊपर वाले सीट पर सो जाएँ बाकी दो सीटों पर हम एडजस्ट कर लेंगे और वे ऊपर वाली सीट पर चले गए।

उसके बाद हम सभी सो जाते हैं,और सुबह करीब साढ़े पाँच बजे मेरी नींद खुल जाती है तो क्या देखता हूँ कि चाय वाला सामने खड़ा था और वे साहेब बड़बड़ाते हुए चाय वाले को आर्डर कर रहे थे कि दूध भी डाला है कि बस ऐसे ही चाय बना डाली। साथ ही मुझे भी चाय पीने के लिए कहते हैं और मजे की बात यह कि मेरे चाय के पैसे भी वही देने लगते हैं, मेरे मना करने के बावजूद भी कि (मैंने दिए या आप ने दिए एक ही बात है) उन्होंने ही मेरे चाय के पैसे दिए

Read More…..Motivational Story In Hindi | बंटी-शंटी और पैसों का पेड़

शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

उसके बाद मेरे और उनके बीच काफी देर तक बातें हुई, जिसमे मैंने यह निचोड़ निकाला कि वाकई में वह एक अच्छा आदमी था सिर्फ जुबान का कड़वा था साथ ही यह भी पता चला कि वह दिल्ली में सरकारी स्कूल में एक टीचर है।

इतने में वे टॉयलेट के लिए जाते हैं, उनके जाने के बाद मैंने उनकी पत्नी से कहा वाकई में भाई साहेब दिल के अच्छे इंसान हैं यह सुनते ही उनकी पत्नी के मुँह से जो बात निकलती है वो उसके दर्द को बयां कर देती है कि काश ये जुबान के भी अच्छे होते, इनके जुबान की वजह से मुझे अक्सर शर्मिंद होना पड़ता है।

थोड़ी देर में साहेब टॉयलेट से वापिस आते हैं, फिर हमारे बीच बातें होने लगती हैं और थोड़ी देर में ही ट्रेन झटके देकर रुकने लगती है बाहर देखा तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ चुका था ट्रेन के रुकते ही लोग बाहर निकलते हैं और अपने-अपने घर की तरफ प्रस्थान करते हैं और मै भी।

लेकिन मेरे आँखों के सामने उस सफर की तस्वीरें कई दिन तक घूमती रहीं, और खाश कर उन साहेब की पत्नी की वो बात कि काश ये जुबान के भी अच्छे होते तो मुझे लोगों के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता क्योंकि अपनी कड़वी जुबान की वजह से इलाहाबाद में उनकी सुताई हो गयी थी जबकि वे एक Respective Person अर्थात Teachar हैं और यह भी हो सकता है कि उनकी इस आदत की वजह से पता नहीं कितनी बार उनकी सुताई हो चुकी होगी।

दोस्तों, हमारे जुबान से निकला हुआ प्रत्येक शब्द बहुत ही कीमती होता है, क्योंकि यही शब्द हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, इसी की वजह से हमें इज़्ज़त और बेइज़्ज़ती दोनों मिलती हैं इसलिए कुछ भी बोलने से पहले हमें उसको तोलना चाहिए कि ये शब्द यहाँ पर बोलना है कि नहीं।

इसीलिए तो कहा गया है कि>>>>>>>>>>>>> पहले तोलो फिर बोलो <<<<<<<<<<<<<<

दोस्तों, शब्दों में वो ताक़त होती है, जो इंसान को कहीं का कहीं पहुँचा सकती है इसके सही इस्तेमाल से ही आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और इसके गलत इस्तेमाल से ही आप अपनी साख गिरा सकते हैं अब चुनाव आपको करना है कि आप इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं।

शब्दों का खेल जिसने भी समझ लिया, उसने जिंदगी की बड़ी सी बड़ी बाजी को जीत लिया है इसके साक्षात् उदाहरण हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो शब्दों का सही और सटीक इस्तेमाल करके ही आज पुरे विश्व को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं।

तो सोच क्या रहे हैं, आज से ही आप भी इस शब्दों के खेल के महत्व को समझते हुए अपने जिंदगी की पारी को एक नया आयाम देते हुए अपनी एक नई पहचान बनाने के बारे में सोचें मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं।

आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, तो सोच क्या रहे हैं इसे अभी और इसी वक्त अपने दोस्तों,पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर Share करें, Like करें और अगर आप कुछ कहना चाहते हाँ तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर Comment करें।

क्योंकि आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे आप हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं

>>>>>>>>>>>>>>>>>> अपना बहुत-बहुत-बहुत ख्याल रखियेगा <<<<<<<<<<<<<<<<<<

Thanking You………..धन्यवाद………….शुक्रिया…………मेहरबानी………..जय हिन्द – जय भारत

आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com

Read More…..What Is Marketing | मार्केटिंग क्या है | मार्केटिंग (विपणन) की परिभाषा

Read More…..डर को कैसे भगायें | डर के 6 रूप

Read More…..Time Is Money | समय ही पैसा है

Read More…..Art of selling | बेचने की कला

Read More…..Rich Dad Poor Dad || गरीबी से अमीरी की ओर ले जाने वाली कहानी

40 thoughts on “शब्दों का खेल | आपकी जुबान ही आपकी पहचान है

  1. dublaj says:

    Yes! Finally something about MBBS Admission in Bangladesh. Ruthy Robby Talley Ekaterina Gregory Hizar

    Reply
  2. erotik says:

    Very good article. I am going through many of these issues as well.. Sallie Matthias Estele

    Reply
  3. turkce says:

    Incredible points. Solid arguments. Keep up the amazing spirit. Korrie Darnall Petronia Xena Granthem Aurora

    Reply
  4. turkce says:

    Excellent post. I will be going through many of these issues as well.. Michaeline Barry Tertias

    Reply
  5. turkce says:

    I plan on starting CPP when 70 by relying on investments and GIS until then! Daffi Sanford Hume

    Reply
  6. turkce says:

    I really hope to tell you that I am new to online blogging and very much valued your post. More than likely I am most likely to store your blog post . You definitely have fantastic article materials. Get Pleasure From it for sharing with us your favorite website report Davine Demetrius Ingraham

    Reply
  7. turkce says:

    After all, we should remember compellingly reintermediate mission-critical potentialities whereas cross functional scenarios. Phosfluorescently re-engineer distributed processes without standardized supply chains. Quickly initiate efficient initiatives without wireless web services. Interactively underwhelm turnkey initiatives before high-payoff relationships. Holisticly restore superior interfaces before flexible technology. Zara Hermie Shiller

    Reply
  8. turkce says:

    Asking questions are really fastidious thing if you are not understanding anything fully, but this post presents nice understanding even. Katha Cullie Bozuwa

    Reply
  9. turkce says:

    After looking into a number of the articles on your web site, I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark site list and will be checking back soon. Take a look at my web site too and tell me your opinion. Marcellina Trefor Geehan

    Reply
  10. turkce says:

    You really experienced the reef to the fullest! That picture from your Cairns boat trip is incredible! I love it so much!! Austin Swen Popele

    Reply
  11. turkce says:

    Thanks for the post Rach, this sheer top is supercute on you! I like the bell sleeves and the tie over . Enjoy the weekend, we are relaxing too. Phillida Kimball Themis

    Reply
  12. turkce says:

    Wow, an incredibly written blog site, covering all facets of the topic as well as the writing style is remarkable. Your blog not only delighted me however likewise amazed me that there are still good authors at blogging sites who adhere to real aspects of creating. Mainly individuals focus either on creating style or material details but you have actually completely covered both facets carefully. II discovered your blog as an exceptional one in my entire time of analysis. I additionally compose blog sites to provide my experience as well as knowledge with true viewers. Noell Warde Neila

    Reply
  13. turkce says:

    I have been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this sort of house . Brandie Chev Barra

    Reply
  14. turkce says:

    I must express my love for your generosity for individuals that must have assistance with in this concept. Your special commitment to getting the message all-around became amazingly good and have without exception allowed guys just like me to get to their targets. Your entire informative publication signifies a whole lot a person like me and even further to my colleagues. Many thanks; from everyone of us. Rafaelia Arnold Georgianna

    Reply
  15. turkce says:

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Cras scelerisque, tellus in tincidunt vestibulum, lorem est dapibus lectus, eget fermentum urna tortor vel risus. Lenee Tracie Jemmy

    Reply
  16. turkce says:

    Membangun backlink memang sebaiknya di mulai dari homepage dulu, itu udah jadi rahasia umum SEO sejak dulu. Oriana Reid Denyse

    Reply
  17. turkce says:

    Your website has to be the electronic Swiss army knife for this topic. Silva Kenon Glantz

    Reply
  18. turkce says:

    Hey there. I found your blog by means of Google even as searching for a comparable topic, your site got here up. It looks great. I have bookmarked it in my google bookmarks to visit then. Maegan Nathan Carolynne

    Reply
  19. turkce says:

    Wow, this article is fastidious, my younger sister is analyzing these things, thus I am going to inform her. Pamella Haily Johnathan

    Reply
  20. turkce says:

    Oh yes please! If you use gluten free flour, let us know how it comes out, and which one you used, please. I have to be gluten free, so I always check the comments to see if anyone tried it. Reggie Bronnie Noble

    Reply
  21. turkce says:

    After all, we should remember compellingly reintermediate mission-critical potentialities whereas cross functional scenarios. Phosfluorescently re-engineer distributed processes without standardized supply chains. Quickly initiate efficient initiatives without wireless web services. Interactively underwhelm turnkey initiatives before high-payoff relationships. Holisticly restore superior interfaces before flexible technology. Leslie Glendon Joice

    Reply
  22. turkce says:

    Learning curve hypotheses prototype early adopters focus channels direct mailing business-to-business vesting period. Equity seed round funding advisor partnership vesting period channels niche market social media business plan long tail. Startup deployment partner network holy grail pivot bootstrapping product management accelerator virality churn rate business-to-consumer network effects seed round. Influencer client startup. Floria Matty Dewhirst

    Reply
  23. turkce says:

    Howdy! I simply would like to give you a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I am returning to your web site for more soon.| Kirsten Augie Olive

    Reply
  24. erotik says:

    I merely wish to inform you you that I am new to having a blog and very much cherished your report. Likely I am inclined to bookmark your blog post . You literally have excellent article material. Admire it for giving out with us your main web article Nanci Gauthier Alyssa

    Reply
  25. erotik says:

    After all, we should remember compellingly reintermediate mission-critical potentialities whereas cross functional scenarios. Phosfluorescently re-engineer distributed processes without standardized supply chains. Quickly initiate efficient initiatives without wireless web services. Interactively underwhelm turnkey initiatives before high-payoff relationships. Holisticly restore superior interfaces before flexible technology. Maisey Der Meek

    Reply
  26. erotik says:

    Excellent!! Exactly my thoughts and the need of the moment in the Indian society! Very well written! Merilyn Elwood Neo

    Reply
  27. erotik says:

    Thanks for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Look complex to far introduced agreeable from you! By the way, how can we communicate?| Emmey Kean Eleonora

    Reply
  28. erotik says:

    Hello there. I found your site by way of Google at the same time as looking for a similar topic, your website came up. It appears to be good. I have bookmarked it in my google bookmarks to visit then. Gilbertina Lucas Heidie

    Reply
  29. erotik says:

    Nice post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon every day. It will always be useful to read through articles from other writers and practice something from other sites. Ladonna Tabby Zinah

    Reply
  30. erotik says:

    Leather asymmetric zip fastening wide lapels snap button zipped cuffs softer texture open asymmetric neckline tab sleeves. Pop top sporty stripe trims mesh inserts denim turtle neck casual white cotton button silver. Noelyn Zach Nichani

    Reply
  31. turkce says:

    I have a diet blog i just started, i have about 3 posts, someone said i should start promoting i now. I thought i should wait until i had at least 10 posts and feedback from a few people in various forums before I promote it so maybe in 2 weeks. What do you think?. Verine Bryce Landau

    Reply
  32. turkce says:

    You are a great writer. Do you have any more webpages? I love sucking dick btw hmu Meagan Sawyere Burchett

    Reply
  33. erotik says:

    After looking over a handful of the blog posts on your web page, I truly appreciate your way of blogging. I added it to my bookmark website list and will be checking back soon. Take a look at my web site as well and let me know your opinion. Vivien Sully Schlenger

    Reply
  34. 샌즈카지노 says:

    I was more than happy to uncover this website. I wanted to thank you for your time due to this fantastic read!! I definitely really liked every little bit of it and I have you saved as a favorite to check out new things on your blog. Rosalie Ignatius Marilou

    Reply
  35. erotik says:

    Carmen I love you and your heart so much! Thank you for sharing and please continue, your words are encouraging and thought provoking! You have a gift to share! Praying love and strength your way lovey! Xoxo Tiff Lacy Nikita Pember

    Reply
  36. erotik says:

    The King James Bible is the very word of GOD. The pure word of God. Bidget Augustine Carboni

    Reply
  37. erotik says:

    Sorry the delay. It was great to talk to you in person the other day. You mentioned this and I only understood a small portion until I read this blog, I now understand more of what you went though. I only met your parents once sorry to say. Always know we are here if ever you need anything. Carlee Ash Varhol

    Reply
  38. erotik says:

    You have made some decent points there. I looked on the net to find out more about the issue and found most people will go along with your views on this website. Benoite Andonis Flita

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *