Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi

Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi > हहहहहहहहा बड़े ही रोमांटिक हैं हमारे बिजली भैया, बिलकुल ठेठ जौनपुरिया भाषा में खुद को निखारा है, क्या गाते हैं ओहोहोहो मज़ा ला देते हैं। कजरी, पचरा, भोजपुरी, अवधि, गांव की गारी, लोक गीत भक्तिगीत, फ़िल्मीगीत कुछ भी गवालो उनसे, शमां बांध देते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं बिजली भैया।

यूँ हीं नहीं वे लोगों के आँखों के तारे हैं, सच कहें तो आने वाले समय के जौनपुरी संगीत सितारे हैं, आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि हमारे बिजली भैया कौन हैं, कहाँ के रहने वाले हैं, क्या करते हैं और कैसे चलता है उनका जीवन, तो आइये अब शुरू करते हैं।

Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi
Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi
(Image source : youtube.com)

Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi

बिजली भाई कौन हैं ?

बिजली भाई का असली नाम विजय चौहान है लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग बिजली भाई के नाम से ही जानते है, उनके पिता का नाम रामलाल चौहान है जो गांव में ही रहते हैं और खेती का काम करते हैं, इसके अलावा बिजली भाई के परिवार में बिजली भाई समेत कुल 5 भाई और 1 बहन हैं, उनके बहन की शादी हो चुकी हैै, उनके चारों भाइयों में 2 मुंबई, 1 सूरत और 1 चेन्नई नें रहते हैै, उनके माता जी का अभी हाल में ही कुछ दिन पहले ही स्वर्गवास हुआ है।

बिजली भाई बिलकुल अनपढ़ है वे बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक है घर में टेपरिकॉर्डर था जिस पर बजने वाले गानों को वह याद कर लेते थे और गाते रहते थे। उनका पढ़ाई-लिखाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था इस कारण वे स्कूल नहीं गए।

हालाँकि ऐसा भी नहीं है कि वे स्कूल बिलकुल ही नहीं गए जब वे छोटे से थे तो बिना स्कूल में नाम लिखाये ही कुछ दिन स्कूल गए तो थे लेकिन जब सब बच्चे पढ़ने में लगे रहते थे तो वे उस समय भी अपनी गायकी की दुनियां में व्यस्त रहते थे।

बिजली भाई बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुकात रखते हैं, गाना गाकर अपनी जीविका चलाते हैं, लेकिन आज-कल जिस तरह वे सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे हैं ऐसा लगता है कि उनकी गरीबी के दिन अब ख़त्म होने वाले हैं।

क्योंकि कला एक ऐसी चीज होती है जो इंसान को बहुत ही कम समय में बहुत आगे ले जा सकती है, और इसमें कोई शक नहीं है कि बिजली भाई एक गायक के साथ ही एक बेहतरीन हास्य कलाकार भी हैं, उनके गाने के अंदाज़ लोग हंसने लगते हैं क्योंकि उनका अंदाज ज्यादातर व्यंगात्मक होता है।

बिजली भाई के गानों में लोगों को बहुत मज़ा आने लगा है जिसका मुख्य कारण है उनकी बेबाकी क्योंकि बिजली भाई बड़ी ही बेबाकी से कहीं भी कुछ भी गाने लगते हैं, जैसे – कजरी, पचरा, गांव की गारी, भोजपुरी गीत, लोकगीत, फिल्मी गीत, भक्ति गीत आदि लेकिन उन की जो सबसे बड़ी खाशियत है वह है फूहड़पन से भरे गाने जिसमे लोगों को काफी मज़ा आता है।

बिजली भाई कहाँ रहते हैं ?

बिजली भाई उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के करंजाकला ब्लॉक के लखौवा बाजार के पास के खरौना गांव के रहने वाले हैं और वहीं आस-पास के इलाकों में घूमते-फिरते मस्ती करते रहते हैं।

वह ज्यादातर लखौवा बाजार और उसके आस-पास ही रहते हैं लेकिनअगर कोई उनको कहीं ले जाना चाहे तो वह उसके साथ भी गाना गाने के लिए दूर-दूर तक चले जाते हैं।

उनकी लोकप्रियता कुछ इस कदर बढ़ती जा रही है कि लोग उनके घर पर लग्ज़री गाड़ी से आते हैं उनका इंटरव्यू लेते हैं, उन्हें अपने साथ लेकर जाते हैं, गाना गवाते हैं और घर पर छोड़कर जाते हैं। वे लोगों के दिलों में रहने लगे हैं और राज भी करने लगे हैं और सीधी सी बात है कि जिसके पास जनता है उसी की दुनियां सुनता है।

हालाँकि उनके घर तक अभी पक्की सड़क नहीं बनी है, वे बताते हैं कि उन्होंने कई बार अपने गांव के प्रधान से इस बारे में गुज़ारिस की है लेकिन अभी तक उन्होंने इस पर कोई काम नहीं किया है।

बिजली भाई एक जिंदादिल इंसान हैं जो इस समय जौनपुर के गायकी की दुनियां के सुल्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है। वैसे बिजली भाई दिन भर चाहे जहाँ भी रहें लेकिन रात होते-होते वह अपने घर खरौना पहुँच ही जाते हैं, जो उनका मूल निवास स्थान है।

Bijli Bhai Jaunpuri Singer (Image source : youtube.com)

Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi

बिजली भाई क्या करते हैं ?

बिजली भाई एक घुमक्कड़ किश्म के हरफनमौला कलाकार हैं, जो सड़कों, चौराहों, बसों, दुकानों और शादी समारोहों जैसे प्रोग्रामों में गाना गाते हुए, यहाँ-वहां घूमते हुए लोगों की डिमांड पर उन्हें गान सुनाते हुए और लोगों का दिल बहलाते हुए आपको कहीं भी मिल सकते हैं। और वही उनकी दिनचर्या है जिससे उन्हें दो पैसे की कमाई भी हो जाती है जिससे उनका जीवन-यापन होता है।

लोगों की डिमांड पर वह तरह-तरह के गानों से उनका दिल बहलाते हैं जिसके बदले में लोग उन्हें प्यार के साथ-साथ पैसे भी देते हैं। हालाँकि बिजली भाई हर तरह के गाने गा लेते हैं, जैसे – कजरी, पचरा, गांव की गारी, भोजपुरी गीत, लोक गीत, फ़िल्मी गीत, भक्ति गीत आदि लेकिन लोग उनके फूहड़पन से भरे मजेदार और रोमांटिक गीतों को ज्यादा तबज्जो देते हैं और सच कहें तो वही उनकी असली पहचान भी है और उसी प्रकार के गानों से वे सोशल मीडिया पर मशहूर भी हुए हैं।

बिजली भाई कैसे प्रसिद्द हुए ?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि बिजली भाई एक हरफन मौला किश्म के इंसान हैं, वे अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं, उनकी अपनी एक अलग ही दुनियां है। इधर-उधर घूमते रहते हैं और जहाँ भी मौका मिलता है अपनी गायकी से लोगों को रोमांचित किया करते हैं।

बिजली भाई अपने-आप में एक बेहतरीन इंसान हैं, उनकी गायकी से प्रभावित होकर अनुराग पांडेय नामक एक व्यक्ति ने उनका एक विडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर डाल दिया और वह वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया उसके बाद से ही बिजली भाई प्रसिद्द हो गए और उनके नाम का डंका सोशल मीडिया पर बजने लगा।

आज बिजली भाई किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है, लोगों को उनके गायकी का अंदाज खूब पसंद आता है। हालाँकि उनके गानों में फूहड़पन की भरमार होती है लेकिन सच कहें तो यही उनकी असली पहचान भी बन चुकी है जो उनकी कामयाबी के पीछे का राज है।

Bijli Bhai Jaunpur Wale (Image source : youtube.com)

Bijli Bhai Jaunpur Wale Biography In Hindi

बिजली भाई की मुख्य खाशियत क्या है ?

बिजली भाई की सबसे मुख्य खाशियत यह है कि वे अनपढ़ होते हुए भी एक ऐसे लेखक हैं जो बिना लिखे ही गाने को माहौल के हिसाब से बना लेते हैं और मौका-ए-वारदात पर ही गा भी देते हैं जो अपने आप में एक बेहतरीन कला है और यह कला हर किसी में नहीं हो सकती है। कहीं ना कहीं यह बिजली भाई को ईश्वर का वरदान मिला हुआ है।

वैसे भी ईश्वर हर किसी को कुछ ना कुछ देकर ही इस दुनियां में भेजते हैं वह बात अलग है कि इंसान अपने-आप को सही से पहचान नहीं पाता है और जिंदगी भर गुमनामी के रास्ते पर भटकते हुए जीवन गुज़ार देता है, और लोगों से कहता फिरता रहता है कि मेरी किस्मत ही ख़राब है।

एक समय की बात है जब फिल्म अभिनेता गोविंदा उनके इलाके में कहीं पर आये हुए थे यह सुनकर बिजली भाई भी वहां पहुँच जाते हैं और लोगों की डिमांड पर उसी समय एक गाना गोविंदा के ऊपर बनाकर गा देते हैं जिससे गोविंदा उनसे बड़े प्रभावित होते हैं और कहते हैं कि आप मुंबई आओ लेकिन वे उनकी बात को यह कहकर इंकार देते हैं कि मै अपने गांव को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने बिजली भाई के जीवन के बारे में आपको बताया जो एक गांव की पृष्ठभूमि से ताल्लुकात रखने वाले इंसान हैं। अपनी बिंदास गायकी वाले अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले इंसान बिजली भाई हालाँकि पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन उनके अंदर एक ऐसी कला है जो उन्हें एक बेहतर इंसान साबित करती है।

जिस तरह बिजली भाई गरीबी और लाचारी से जूझते हुए अपने-आप को अपने गीतों के माध्यम से बेहतर बना रहे हैं उसी तरह कोई भी इंसान अपने अंदर के छुपे हुए हुनर को पहचान कर अपने-आप को सामान्य से बेहतरी की दिशा में ले जा सकता है, इसमें ज़रा भी संदेह नहीं है।

तो सोच क्या रहे हैं, आपके अंदर भी कुछ ना कुछ जरूर होगा, जो आपको सामान्य से बेहतरी की दिशा में ले जा सकता है, यह देखना और सोचना आपको पड़ेगा की आपके अंदर वह कौन सा हुनर छुपा है जो आपको एक बेहतर इंसान बना सकता है।

कुछ तो बात है तुम मे जो तुम्हें औरों से अलग करती है, उठो उसी का इस्तेमाल करो, कुछ कमाल करो, कुछ धमाल करो।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : Motive Mantra इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra

https://www.youtube.com/embed/YG4I8ZyDdRI
https://www.youtube.com/embed/pmukZw-rcFc
https://www.youtube.com/embed/0Pfcwe4V9SQ
https://www.youtube.com/embed/ndY6LNa6hKs
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *