What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

SEO (Search Engine Optimization) यह एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा Website के Blogpost या Youtube के विडियो को Google आदि Search Engine पर रैन्क कराया जाता है, What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi के द्वारा आपको सब कुछ बतायेंगे, एक-एक पहलू से रुबरु करायेंगे, तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज होगी सिर्फ SEO की बात।

यह भी पढ़ें…..What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है

What Is SEO
What Is SEO

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

What Is Seo | SEO क्या है

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया कि SEO एक प्रक्रिया है किसी भी Blogpost या Youtube Video को Google आदि Search Engine पर Rank कराने कि लेकिन इसके बारे मे सिर्फ इतना ही जान लेना ही काफी नहीं होगा बल्कि इस प्रक्रिया को पूरी तरह समझना होगा।

मान लिजिये आप एक Youtuber हैं, अपने मोबाइल फोन से विडियो बनाकर यूट्यूब पर Upload करते रहते हैं लेकिन आपके चैनल पर View नहीं आते आखिर क्यों………?

साधी सी बात है कि आपका विडियो लोगों तक नहीं पहुँच पा रहा है क्योंकि आपका विडियो Search Engine तक नही पहुँच पा रहा है, बिल्कुल यही समस्या Blogger के साथ भी होती है वह भी बड़ी मेहनत करके आर्टिकल लिखता है और उसे Publish करता है लेकिन वही समस्या कि कोई Responce नहीं आता।

SEO एक ऐसी तकनीक है जो आपको बताती है कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है, जो करना है वह कैसे करना है और जो नहीं करना है तो क्योंं नहीं करना है।

यह भी पढ़ें…..How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

25 SEO Tips In Hindi
25 SEO Tips In Hindi

25 SEO Tips In Hindi

  • keyword Research करना।
  • Title में Keyword डालना।
  • Url में Keyword का होना।
  • शुरू के 100 शब्दों में Keyword रखें।
  • Image Optimization करें।
  • Extarnal Link का प्रयोग करें।
  • Intarnal Link का प्रयोग करें।
  • Content की Length सही रखें।
  • Content की Quality अच्छी हो।
  • Content को छोटे-छोटे वाक्यों में बाँटें।
  • Spelling और Grammar का ध्यान दें।
  • Meta Description में Keyword रखें।
  • Keyword Stuffing से बचना है।
  • Article को Social Media पर Promot करें।
  • Powerful Backlink बनायें।
  • Email Marketing करें।
  • Website को http से https पर ले जायें।
  • Website की Speed बढ़ायें।
  • Website को Mobile Frendly बनायें।
  • Url Ispection करें।
  • Crowl Error चेक करें।
  • Breadcrumb Add करें।
  • Site Map बनायें।
  • Broken Links फिक्स करें।
  • Social Media पर Update रहें।

अभी तक आपने SEO के 25 मददगार तरीकों के नामों के बारे में जाना है जो आपको याद भी कर लेने चाहिए क्योंकि अगर कोई आपसे सवाल करता है कि SEO कितने प्रकार से किये जाते हैं तो आप इन नामों को बता सकते हैं और सामने वाले पर अपना प्रभाव जमा सकते हैं।

लेकिन सिर्फ नाम गिना देने से ही आपकी छवि एक SEO एक्सपर्ट वाली नहीं बनेगी इसलिए आपको इनके काम के बारे में भी पता होना चाहिए तो आइये और आगे बढ़ते हैं और इन 25 नामों के कामों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

यह भी पढ़ें…..एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography In Hindi

SEO कितने प्रकार के होते हैं | Types Of SEO

SEO दो प्रकार के होते हैं : (1) On Page SEO (2) Off Page SEO लेकिन हम यहाँ पर आपको SEO के तीसरे रूप के बारे में भी बताएँगे जिसे Website SEO का नाम देंगे। इन्हीं 25 SEO Tips में ही आपको तीनों रूपों के बारे में बताया जायेगा, जैसे :

1 से 13 (On Page SEO) 14 से 16 (Off Page SEO) 17 से 25 (Website SEO)

On Page SEO क्या होता है | On Page SEO In Hindi

इसके अन्तर्गत वे सभी प्रक्रियायें की जाती हैं जो Content के बारे में फैसला करने से लेकर उसे Publish करने के बीच की जाती है, जैसे :

(1) Keyword Research करना

आपको किस विषय पर काम करना है, उसका Topic क्या रहेगा, Keyword कौन सा होगा इन सब बातों पर सोचना और यह निर्धारण करना कि आप जो आर्टिकल लिखेंगे उसका टाइटल अर्थात नाम क्या होगा।

(2) Title मे Keyword डालना

जब आप Keyword का चयन कर लेते हैं तब आपको Title का नाम रखना होता है जिसमें आपका Keyword अवश्य होना चाहिये, जैसे – What Is Seo यह इस आर्टिकल का keyword है जो इसके टाइटल में मौजूद है।

(3) Url में Keyword का होना

Url अर्थात (Unique Reshors Loketer) इसे जरुर करें, इसमें Keyword अवश्य होना चाहिये नहीं तो Post Search में नहीं आयेगा।

(4) शुरुआत के 100 शब्दों में Keyword होना चाहिये

Post लिखते समय यह विशेष ध्यान दें कि आपका Keyword पहले पैराग्राफ के 100 शब्दों के अन्दर लिखा होना चाहिये।

(5) Image Optimize करें (Alt Tag का प्रयोग करें)

आप जब Post लिखते हैं तो उसमें Image भी डालते हैं और जब Google का Algorethem उसे Crowl करता है तो Image की पहचान वह Alt Tag में दिये गये उसके नाम से ही करता है इसलिये Image को Optimize करना ही चाहिये ताकि Post में डाली गई Image को Google पहचान सके इससे आपका Post भी Search Ranking में आता है।

(6) Internal Link का प्रयोग करें

इसके अन्तर्गत आपको अपने पुराने अर्थात् पहले के Page के लिंक Present वाले Page में डालने होते हैं, आप कितने और कौन से लिंक डालते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है, जिस Topic पर आप Post लिख रहे हैं कोशिश करके उसी से मिलता-जुलता लिंक डालें।

Internal Link डालने से आपके Website पर जो Visitor आते हैं वे आपके लिंक द्वारा दूसरे Post भी पढ़ते हैैं इस वजह सेे वे आपके Website पर ज्यादा देर तक रुकते हैं जिससे आपका CTR बढ़ता है जो आपके लिये अच्छा है।

(7) External Link का प्रयोग करें

इस प्रक्रिया में आप अपनी Website की Page को किसी अन्य बड़ी Website से लिंक बनाते हैं जिससे आपके Website को फायदा पहुँचता है।

External Link में Do Follow Link और No Follow Link होते है जिनमें से किसी एक को Use किया जाता है, ये कैसे और क्यों Use किये जाते हैं इसके लिये हम आगे आर्टिकल लिखेंगे।

(8) Content की Length सही रखें

वैसे तो किसी भी Post की Length कम से कम 300 शब्द तो होने ही चाहिये लेकिन उसे और बेहतर बनाने के लिये 500 या 1000 या उससे ज्यादा शब्द डालें जायें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि Google जितने ज्यादा शब्द होंगे उतना ही ज्यादा तबज्जो उस Post के देता है।

(9) Content की Quality अच्छी हो

SEO का सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र है Content तभी तो कहा गया है कि Content Is King, जितना अच्छा कंटेंट होगा उतना ही ज्यादा लोग उसे पसंद करेंगे और अगर एक बार आपका कंटेंट लोगों को समझ में आ गया तो वे बार-बार आपके Blog या Website पर Visit करेंगे और सच कहें तो यही तो आप चाहते भी हैं, इसलिये बेहतर सेे बेहतर कंटेट लिखने की केशिश करें।

(10) Content को छोटे-छोटे वाक्यों में बाँटें

आर्टिकल लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पैराग्राफ को ज्यादा बड़ा ना खींचें इससे पाठकों को पढ़ने में बोरियत महसूस होती है, छोटे-छोटे टूकड़ों में लिखें ताकि पढ़ने वाला बोर ना हो।

(11) Spelling और Grammar का ध्यान दें

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके आर्टिकल में Spelling और Grammar में किसी भी प्रकार की गलती ना हो, इससे आप की छवि धुमिल होती हैै और पाठक आपको हल्के में लेते हैं।

(12) Meta Description में Keyword रखें

Meta Description में Keyword का होना बहुत जरुरी है क्योंकि यह Search Page पर Visitor को तो दिखाई देता ही है इसके अलावा Google के Algorethem को भी इससे यह समझ पाने में आसानी होती हैै कि Post किस बारे में लिखा गया है।

(13) Keyword Stuffing से बचना है

आर्टिकल लिखते समय Keyword को जरुरत से ज्यादा बार इस्तेमाल करना जिससे कि Page Search Engine में Rank करें, इस प्रक्रिया को Keyword Stuffing या Spamming कहते हैं, इससे बचने की कोशिश करें और इस बात का ध्यान रखें कि जितने शब्द आपने आर्टिकल में लिखे हैं उसका 1% या 1.5% ही Keyword का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें…..मुकेश अंबानी की दिनचर्या | Mukesh Ambani’s Daily Routine

Off Page SEO क्या होता है | Off Page SEO In Hindi

इसके अंतर्गत वे सभी प्रक्रियाएं आती हैं जो Blogpost को Publish करने के बाद उसके Promotion के लिए की जाती हैं, जैसे :

(14) Article को Social Media पर Promot करें

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर जो भी कुछ भी लिखते हैं उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – Facebook, Twitter, Whatsapp, आदि पर जरूर शेयर करें इससे आपका कंटेंट लोगों तक पहुँचता है और अगर लोग उसे पसंद करते हैं तो आगे शेयर भी करते हैं जिससे आपका कंटेंट और ज्यादा लोगों तक पहुँच बना पाता है।

(15) Powerful Backlink बनायें

लिंक बनाने की प्रक्रिया को बैकलिंक कहा जाता है इसके अंतर्गत दूसरी साइटों पर जाकर लिंक बनाया जाता है लेकिन इसमें एक बात का बहुत ध्यान देना पड़ता है कि वह साइट जिससे हम लिंक बना रहे हैं ट्रस्टेबल होनी चाहिए नहीं तो हमारी साइट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

(16) Email Marketing करें

Email Marketing के द्वारा आप अपनी वेबसाइट की पहुँच बहुत ज्यादा लोगों तक बना सकते हैं यह एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप email के माध्यम से लोगों तक अपनी पहुँच बनाकर आप अपना कंटेंट उन तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें अपने वेबसाइट तक ला सकते हैं।

Website SEO क्या होता है | Website SEO In Hindi

इसके अंतर्गत वे सभी प्रक्रियायें की जाती हैं जो आपके Website को SEO फ्रेंड्ली बनाती हैं, जैसे :

(17) Website को http से https पर ले जाएँ

अपने वेबसाइट को चेक करें और देखें कि अगर वह http पर है तो उसे https पर मूव करें इससे आपकी साइट रैंकिंग को बूस्ट होने में मदद मिलती है। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो इससे आपकी साइट बुरी तरह प्रभावित होती है।

(18) अपने Website की Speed बनायें

अपने वेबसाइट की स्पीड को चेक करें अगर वह स्लो है तो उसे फ़ास्ट करें क्योंकि गूगल फ़ास्ट साइट को ही तबज्जो देती है और विज़िटर भी चाहता है कि वह जिस भी साइट को ओपन करे वह तुरंत खुल जाए अन्यथा विज़िटर आपकी साइट को छोड़ जाता है और कभी वापिस नहीं आता।

(19) Website को Mobile Frendly बनायें

इंटरनेट पर सर्चिंग के लिए ज्यादातर लोग मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं इसलिए आप भी अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनायें क्योंकि गूगल मोबाइल फ्रेंडली साइटों को ज्यादा महत्त्व देता है और ऐसे साइटों को सर्च रिजल्ट में अच्छी रैंकिंग मिलने की संभावना बनी रहती है।

(20) Url Inspection करें

Google Search Console Tool का इस्तेमाल करें और Url Inspection वाले ऑप्शन का प्रयोग करें ताकि गूगल आपके पेज को क्रोल कर सके और आपका कंटेंट गूगल की सर्च रैंकिंग में दिखे।

(21) Crowl Error चेक करें

Google Search Console Tool का इस्तेमाल करें Coverage पर क्लिक करें आपके सामने Error दिखाई देगा, अगर होगा तो, उसे ठीक करें अन्यथा आपकी साइट पर बुरा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि वह गूगल के सर्च रैंकिंग में समस्या पैदा करता है और गूगल हमारे पेज को ठीक से क्रोल नहीं कर पाता है।

(22) Breadcrumb Add करें

Google Search Result में पेज से जानकारी को categorize करने के लिए Breadcrumb Markup का उपयोग करता है। साथ ही Breadcrumb विज़िटर को यह जानने में मदद करता है कि वे आपकी साइट पर कहाँ हैं।

(23) Site Map बनायें

Google Sitemap हमारे वेबसाइट के बारे में गूगल को बताता है क्योंकि इसकी मदद से गूगल हमारे वेबसाइट या ब्लॉग पर मौजूद सभी पोस्टों को एक साथ देख सकता है और क्रोल कर सकता है इसलिए ध्यान रखें कि Google Sitemap किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

(24) Fix Broken Links

अगर आपके वेबसाइट पर Broken Links Problem आ रही है तो उसे जितनी जल्दी हो सही करें क्योंकि इससे User Experience और Site Ranking दोनों ही प्रभावित होते हैं।

(25) Social Media पर Update रहें

इंटरनेट का तेजी से विस्तार लोगों को Social Media की तरफ खींचने में कामयाब रहा है आज लोग घंटो सोशल मीडिया पर मौजूद रहते हैं, Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Linkedin आदि समेत बहुत सारे App हैं जिन पर लोग हमेशा मौजूद हैं आप भी इन सब पर सक्रीय रहते हुए लोगों में अपनी मौजूदगी बनायें और अपने आप को, अपने यूट्यूब चैनल को तथा अपने वेबसाइट को पॉपुलर बनायें।

यह भी पढ़ें…..What Is Sales | सेल्स क्या है | सेल्स की परिभाषा

SEO Benefits | SEO के फायदे
SEO Benefits | SEO के फायदे

SEO के फायदे | SEO Benefits In Hindi

SEO एक ऐसा जरिया है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को पब्लिशर से सर्चर तक पहुँचाया जाता है और जिसने भी SEO के खेल को अच्छे से समझ लिया वह जरूर सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ को मजबूत बना सकता है।

SEO के द्वारा ही गूगल किसी भी पोस्ट को पहचानता है और उसे ढूंढने वाले को प्रोवाइड कराता है इसलिए SEO को हम सोशल मीडिया के क्रिएटर के लिए ब्रह्मास्त्र मान सकते हैं।

  • SEO गूगल को हमारे कंटेंट के बारे में बताता है।
  • SEO क्रिएटर को मार्गदर्शित करता है।
  • SEO पब्लिशर को भटकने से बचाता है।
  • SEO कंटेंट प्रोवाइडर और सर्चर को मिलाता है।
  • SEO आपके वेबसाइट या ब्लॉग को बेहतर बनाता है।

आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए भविष्य में मददगार भी साबित होगा, अगर आप चाहते हैं कि यह जानकारी और लोगों को भी प्राप्त हो तो इसे Social Media पर Share करें, Like करें और अगर आप इसके बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में जाकर Comment करें, आपकी अति कृपा होगी, आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे आप हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए अपना बहुत-बहुत-बहुत ख़याल रखियेगा।

Thanking You | धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी | जय हिन्द – जय भारत

आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com

और पढ़ें…..नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

और पढ़ें…..रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

और पढ़ें…..चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

और पढ़ें…..ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

और पढ़ें…..व्लादिमीर पुतिन की जीवनी | Vladimir Putin Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *