Keyword Research Kaise Kare In Hindi

Keyword Research Kaise Kare इस सवाल का जबाब हर एक Blogger या Website Owner चाहता है और चाहिए भी क्योंकि इसके बिना उसका उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा। आखिर क्या है Keyword Research और यह इतना जरुरी क्यों है ? सब कुछ बताएँगे इसके एक-एक पहलु से आपको रूबरू भी कराएँगे इसलिए बने रहिएगा हमारे साथ क्योंकि इस आर्टिकल में होगी सिर्फ और सिर्फ Keyword रिसर्च के बारे में बात। तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > गूगल क्या है | What Is Google In Hindi

Keyword Research Kaise Kare
Keyword Research Kaise Kare

Keyword Research Kaise Kare In Hindi

Keyword Research क्यों करें ?

Keyword Research एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से कोई भी Creator अपने कंटेंट को लिखने से पहले उसके सही Title के बारे में चुनाव कर सकता है और कई तरह के विश्लेषण भी जैसे –

  • कितने लोग उस कीवर्ड को सर्च कर रहे हैं ?
  • कितना कॉम्पिटिशन उस कीवर्ड पर है ?
  • कितना विज्ञापन मूल्य उस कीवर्ड पर चल रहा है ?

Keyword Research का सम्बन्ध सीधे SEO से है या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि Keyword Research के बिना SEO अधूरा है क्योंकि यही वह प्रक्रिया है जहाँ से SEO की शुरुआत होती है।

SEO (Search Engine Optimization) के द्वारा ही किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को SERP (Search Engine Result Page) पर रैंक कराया जाता है जिसमें Keyword Research की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इसलिए Keyword Research को हम SEO की प्रक्रिया की पहली सीढ़ी मान सकते हैं और इसकी महत्वपूर्णता को स्वीकार करते हुए सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए कि Keyword Research कैसे करें ?

वीडियो देखें :

Keyword Research कैसे करें ?

Keyword Research करने के लिए बहुत सारे टूल्स हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए बेहतर और कमाऊ Keyword की तलाश करके उनपे कंटेंट तैयार कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर धमाल मचा सकते हैं।

Keyword Research करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें :

  • Keyword की Search Volume का पता करें।
  • Long Tail Keyword को चुनें और प्रयोग करें।
  • High Searching Keyword का प्रयोग करें।
  • Medium Searching Keyword को भी चुनें।
  • Low Competition वाला Keyword ही चुनें।
  • Bid (CPC) अर्थात Cost Per Click का भी ध्यान रखें।

Keyword कितने प्रकार के होते हैं ?

Keyword तीन प्रकार के होते हैं, आइये इन्हें बारीकी से समझते हैं।

Head Keywords :

ये Keyword एक ही शब्द के होते हैं, जैसे – Shoes, Seo, Marketing, आदि। अगर आप ऐसे Keyword का इस्तेमाल करते हैं तो एक बात ध्यान में रखें कि इनकी Search Volume तो बहुत ज्यादा होती है लेकिन इन पर Competition भी बहुत ज्यादा होता है जिस कारण से ये Keyword ज्यादा बेहतर रिजल्ट नहीं दे पाते इसलिए इस Keyword का इस्तेमाल ना ही करें।

Body Keywords :

ये Keyword दो शब्दों से बने होते हैं, जैसे – Sport Shoes, Seo Tips, Digital Marketing आदि। इनकी Search Volume अच्छी होती है और Competiton मीडियम होता है। ऐसे Keyword का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Long Tail Keywords :

ये Keyword तीन या उससे ज्यादा शब्दों के होते हैं, जैसे – Sport Shoes For Men, Seo Tips In Hindi, Digital Marketing Course In Hindi आदि। ऐसे keyword Target Audience तक सीधे अपनी पहुँच बनाने में कामयाब होते हैं और अगर आप नए क्रिएटर हैं तो आपको ऐसे ही Keyword Research का इस्तेमाल करना चाहिए वैसे तो इन पर Search Volume ज्यादा नहीं होता लेकिन Competition भी ज्यादा नहीं होता।

Keyword Research करने का सही तरीका क्या है ?

आपके मन में जो भी कंटेंट चल रहा हो उसको सबसे पहले गूगल पर सर्च करें और देखें कि उनकी सर्चिंग वैल्यू क्या है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि जो कंटेंट आपके दिमाग में है उसकी सर्चिंग ही नहीं है या फिर है भी तो इतना ज्यादा कि आपका नंबर आएगा भी या नहीं आपको इन सभी बातों का पूर्ण विश्लेषण करना होगा।

  • ऊपर हमने Keyword के प्रकार वाले कालम में तीन Keyword के बारे में चर्चा किया जिनमे पहले वाले अर्थात Head Keyword का इस्तेमाल करने के बारे में हम आपको बिलकुल भी सलाह नहीं देंगे।
  • हाँ दूसरे वाले अर्थात Body Keyword के बारे में हमारा सुझाव यह कि आप कुछ हद तक इसका इस्तेमाल करें वह भी इसको देखते हुए कि Search Volume ज्यादा और Competition कम हो जो आपको keyword Research Tool के माध्यम से पता चल जाएगा।
  • तीसरा कीवर्ड अर्थात Long Tail Keyword हम आपको यही सुझाव देंगे कि इस Keyword का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट को उस व्यक्ति तक पहुँचायेगा जो उस Keyword को ही सर्च कर रहा है इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलने की सम्भावना बढ़ती है।

Keyword Research के क्या फायदे हैं ?

  • Keyword Research करने से आप अँधेरे में तीर चलाने से बचते हैं और सही दिशा में जाते हैं।
  • इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने Target Audience को निशाना बनाते हैं।
  • इसके द्वारा आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ऑर्गैनिक ट्रैफिक बढ़ता है।
  • Keyword Research करने से उसके असली वैल्यू का आंकलन का पता लग जाता है ।
  • यही एक ऐसा माध्यम है जो आपके कंटेंट को उसके चाहने वालों तक पहुँचाता है।

Best Keyword Research Tools के नाम

वैसे तो बहुत सारे Keyword Research Tools हैं लेकिन हम यहाँ पर कुछ चुनिंदे Tools का जिक्र करेंगे ताकि आप ज्यादा कन्फ्यूज ना हों क्योंकि जब ऑप्शन ज्यादा होंगे तो आप कन्फ्यूज भी ज्यादा होंगे इसलिए यहाँ पर हम सिर्फ 5 Useful Tools के बारे में जानेंगे।

Google Keyword Planner :

यह एक Free Keyword Research Tool है जिसे Google ने Develop किया है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Adwords Account बनाना पड़ेगा जिसे Google Ads भी कहते हैं और उसमें Sign In करना पड़ेगा जिसमे आपको Tools का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, बहुत सारे ऑप्शनों में Planning वाले कालम में आपको Keyword Planner ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और Descover New Keyword पर क्लिक करें सर्च वाले जगह पर उस Keyword का नाम टाइप करें।

ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो उस Keyword के बारे में आपको सब कुछ बता देगा साथ ही उससे मिलते-जुलते और Keyword के बारे में भी बताएगा कि किस Keyword पर कितनी Monthly Searches, Competition और Bid (CPC) अर्थात Cost Per Click है।

Google Auto Suggest :

यह एक सबसे आसान और बिलकुल फ्री तरीका है Keyword Research करने का इसके लिए आपको Google Search Baar में अपना Keyword टाइप करना है जैसे – Keyword Research Kaise Kare यह टाइप करते ही इससे मिलते-जुलते कई सारे Keyword नीचे की तरफ दिखाई देंगे जो Google पर ज्यादातर Search किये जाते हैं जैसे :

  • Keyword Research Kya Hai
  • Keyword Research Kyon Kare
  • Keyword Research Karne Ke Kya Fayde Hain
  • Keyword Research Karne Ka Sahi Tarika Kya Hai

कुछ इस तरह के Keyword आपको दिखाई देंगे जिनको आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल में प्रयोग में ला सकते हैं। क्योंकि ऐसे Keyword लोग Internet पर Search करते रहते हैं अर्थात इनकी Searching अच्छी है लेकिन यह टूल Google Keyword Planner जैसी सुविधा प्रदान नहीं करता जैसे – Monthly Searches, Competition और Bid (CPC) अर्थात Cost Per Click की जानकारी नहीं देता है।

Ubber Suggest :

यह Keyword Research Tool “Neil Patel” द्वारा Develop किया गया है, इसमें रोज़ाना 3 Keyword Research फ्री है इससे ज्यादा के इस्तेमाल के लिए इसका Paid Version Purchase करना पड़ेगा, वैसे यह Tool Blogger या Website Owner के लिए काफी बेहतर है।

Semrush :

इस Keyword Research Tool की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको अपने Competitor पर नज़र रखने में मदद करता है। लेकिन काफी अच्छा है, इसका Free Version बहुत ही सीमित है इसलिए इसका Premium Version लेना ही सही रहता है तभी आप इसका सही फायदा फायदा उठा सकते हैं।

Ahref :

यह Keyword Research Tool भी आपको अपने Blog या Website के लिए बेहतर Keyword की तलाश करने में मदद करता है और आपको अपने Competitor पर नज़र रखने में मदद करता है लेकिन यह पूरी तरह से Premium Version में ही है इसलिए इसकी सेवा लेने के लिए इसे आपको Purchase करना ही पड़ेगा।

आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके जानकारियों की सूची में चार-चाँद लगाएगा तथा आपको और ज्यादा जानकार बनाएगा।

अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *