Cryptocurrency Kaise Khariden In Hindi

Cryptocurrency Kaise Khariden > यह सवाल हो सकता है कि आपके भी दिमाग में चल रहा हो जैसा कि युवाओं में यह काफी लोकप्रिय है क्योंकि आज का युवा बहुत ही जल्दी अमीर बनना चाहता है और शायद आप भी, तभी तो आप इस समय यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

इस आर्टिकल में Criptocurrency के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है कि इसे कैसे खरीदें, इसे खरीदते समय कौन-कौन सी बातों का आपको खाश ध्यान रखना है, क्या करना है और क्या नहीं करना है, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What Is Cryptocurrency In Hindi

Cryptocurrency Kaise Khariden
Cryptocurrency Kaise Khariden

Cryptocurrency Kaise Khariden

क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी जैसे – Bitcoin, Litcoin, Dogecoin, Ripple, Ethereum आदि को खरीदने और बेचने के लिए Cryptocurrency Exchange Pletform मौजूद हैं जो ऑनलाइन माध्यम से Website या Mobile App के द्वारा सेवा प्रदान करते हैं।

वैसे तो बहुत सारे एक्सचेंज क्रिप्टो बाजार में सक्रीय हैं लेकिन फ़िलहाल भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम है Wazirx यह एक ऐसा एक्सचेंज है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल के द्वारा ही अपने सभी लेन-देन सातों दिन चौबीसों घंटे कभी भी कर सकते हैं।

Wazirx आपके हर एक लेन-देन पर पूरी निगरानी रखता है क्योंकि ग्राहकों का भरोसा कायम रखना ही उसकी जिम्मेदारी है ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड ना कर सके।

क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए आपको Wazirx पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उस पर अपना KYC भी अपडेट करना होगा जिसके लिए आपको अपना Pan Card, Adhar Card और बैंक की Passbook की फोटो अपलोड करनी होगी। इस फार्मेलिटी को अदा किये बिना आप क्रिप्टोकरेंसी नहीं खरीद सकते।

यह भी पढ़ें > बिटकॉइन क्या है, यह कैसे काम करता है ?

क्रिप्टोकरेंसी कहाँ से खरीदें

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए आपको किसी भी एक एक्सचेंज की मदद लेनी होगी, जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Wazirx भारत का सबसे विश्वसनीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है। Unocoin और Zebpay app का भी इस्तेमाल आप कर हैं।

Wazirx, Unicoin या फिर Zebpay इन में से किसी भी app को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें, या फिर इनके वेबसाइट पर जाएँ, Signup या login करें, buy ऑप्शन पर क्लिक करें, जो भी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin, Litcoin, Dogecoin Ripple, Ethereum या फिर कोई और, जो भी आपको खरीदनी है उस पर क्लिक करें, Payment ऑप्शन पर जायें और कॉइन खरीदें।

क्रिप्टोकरेंसी खरीदने से पहले क्या करें

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-फरोख्त से पहले उसके बारे में इंटरनेट पर से पूरी जानकारी ले लें। उसके इतिहास से लेकर वर्तमान स्थिति तक का जायजा लें, उसके उतार-चढ़ाव की स्थिति का जायजा लें। किसी के कहने या सुनने पर ना जाएँ, अपना दिमाग लगाएं, खुद से सब कुछ जानने और समझने की कोशिश करें,

अलग-अलग क्रिप्टोकॉइन के बारे में भी रिसर्च करें, जरुरी नहीं कि जिनकी कीमत आज ऊँची हो, जिनका बाजार में बहुत नाम हो उन्हीं में निवेश करने की सोचें, यह भी हो सकता है कि कोई कॉइन फ़िलहाल आज ज्यादा चर्चे में ना हो लेकिन उसका future अच्छा हो, ऐसे कोइन पर भी नज़र रखें, खूब अच्छी तरह से सोचें और समझें फिर अपनी क्रिप्टोकॉइन की खरीदारी करें।

यह भी पढ़ें > Wazirx kya hai | Wazirx कैसे काम करता है ?

क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के बाद क्या करें

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि क्रिप्टोकरेंसी बाजार शेयर बाजार की तरह ही ऊपर-नीचे होता रहता है इसलिए कॉइन खरीदने के बाद उस पर निगरानी भी रखना होगा की उनके कीमतों में कितनी उछाल और गिरावट कब-कब हो रही है।

बिटकॉइन या कोई भी कॉइन खरीदने के बाद आपको संयम रखनी चाहिए, हो सकता है कि आपने कॉइन 100 रूपये में ख़रीदा हो और कुछ दिन बाद वह 60 रूपये ही रह गयी हो ऐसे में होपलेस होकर अगर आप उसे बेचते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है, लेकिन थोड़ा संयम रखने पर आगे चलकर उसमे आप अच्छा-खाशा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी को कब और कैसे बेचें

जब तक आपको ना लगे कि आप मुनाफे में हैं तब तक आप अपनी कॉइन को ना ही बेचें। और जब आपको लगे कि अब मै इसे बेचकर मुनाफा कमा सकता हूँ तब आप अपनी कॉइन को बेचें।

जिस भी क्रिप्टो एक्सचेंज से आपने कॉइन खरीदी थी वहीं से उसे बेचा जा सकता है। अपने खाते में login करें, sell ऑप्शन पर क्लिक करें, और अपनी कॉइन को बेच दें, आपके कॉइन का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।

यह भी पढ़ें > Cryptocurrency In India In Hindi Top 10 In 2022

Cryptocurrency Kaise Khariden

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं

जैसे किसी भी काम में आगे कदम बढ़ाने पर दो में से एक परिणाम हमें देखने को मिलता है, या तो फायदा या फिर नुकसान बिलकुल उसी तरह क्रिप्टो बाजार में भी ये हो सकते हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में।

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे

  • इस पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • यह करेंसी बिलकुल स्वतंत्र और सुरक्षित करेंसी होती है।
  • यह कम समय में ज्यादा वापसी का दावा करता है।
  • इसके सभी लेन-देन आपके मोबाइल से ही हो जाते हैं।
  • जो लोग पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा जरिया है।

क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान

  • इसका इस्तेमाल किसी गलत काम में किया जा सकता है।
  • यह सरकारी राजस्व के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
  • अगर आप यूजर नेम और पासवर्ड भूल गए तो आपका पैसा डूबा।
  • यह युवाओं को लालच देकर उन्हें भटकाने का काम कर सकता है।
  • देखा जाए तो यह एक जुआनुमा खेल है, सोच और समझकर ही इसे खेलें।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “Criptocurrency kaise khariden” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा, और आपके अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

Omicron Variant कितना खतरनाक है ?

भूकंप क्यों आता है ? | भूकंप कैसे आता है ?

सरकार क्या है | भारत सरकार कैसे चलती है

पृथ्वी के नीचे क्या है | पृथ्वी के अंदर का रहस्य

KFC Success Story In Hindi | KFC के सफलता की कहानी

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *