News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं

News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं ? यह सवाल कभी ना कभी आपके दिमाग में जरूर आया होगा, आपके इसी सवाल के जबाब में हमने यह आर्टिकल लिखा है जिसमे हम भारत के मशहूर न्यूज़ चैनल के न्यूज़ रिपोर्टरों के बारे में जानेंगे कि आखिर वे महीने के कितने कमाते हैं, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What Is Cryptocurrency In Hindi

News Anchor Salary In India
News Anchor Salary In India

News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं

अर्नब गोस्वामी – Republic Bharat (Chief Editor & Managing Director)

Republic Bharat News Channel के Chief Editor & Managing Director अर्नब गोस्वामी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने चैनल पर “पुछता है भारत” नामक प्रोग्राम पर अपने सवालों से बड़ों-बड़ों की आवाज बंद करने वाले ये साहेब हालाँकि पुछते कम चिल्लाते ज्यादा हैं, और सच कहें तो यही इनकी पहचान है, क्योंकि इनकी आवाज में बड़ी जान है।

अर्नब गोस्वामी एक निर्भय, साहसी और तेज-तर्रार News Anchor के रूप में जाने जाते हैं, असम के गुवाहाटी के रहने वाले अर्नब की पारिवारिक और रिस्तेदारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है, यह बीजेपी के समर्थक हैं। इनकी वार्षिक कमाई (12 करोड़) अर्थात 1 करोड़ रूपये महीना है।

रजत शर्मा – India TV (Chief Editor & President)

India TV News Channel के Chief Editor & President रजत शर्मा एक मीठे और सरल स्वभाव वाले News Anchor के रूप में जाने जाते हैं। इनके चैनल का “आपकी अदालत” नामक प्रोग्राम इनकी असली पहचान है जिस पर अपने मीठे और सरलता वाले अंदाज से ये कटघरे में बैठे व्यक्ति से बड़े से बड़ा सवाल पूछ लेते हैं।

रजत शर्मा के प्रोग्राम “आपकी अदालत” में भारत के लगभग सभी सेलिब्रिटी या चुके होंगे और जो ना आया हो आगे कभी आ सकता है। इनके प्रोग्राम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीयमंत्री, वालीवुड के सितारे, क्रिकेटर समेत अन्य नामी-गिरामी हस्तियां तक आ चुकी हैं।

आपकी अदालत प्रोग्राम में कटघरे में बैठे व्यक्ति पर जनता इल्जाम लगाती है, रजत शर्मा वकील बनकर सवाल पुछते हैं, कटघरे में बैठा व्यक्ति जबाब देता है और जज कुर्सी पर बैठा कोई बड़ी हस्ती जो उस समय वहाँ जज होता है अपना फैसला सुनाता हैं।

रजत शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बहुत कमज़ोर थी, इन्होने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है, इनकी वार्षिक कमाई (3.6 करोड़) अर्थात 30 लाख रूपये महीना है।

सुधीर चौधरी Zee News (Chief Editor & News Anchor)

Zee News Channel के Chief Editor & News Anchor सुधीर चौधरी अपने चैनल के DNA (Daily News & Analysis नामक प्रोग्राम के होस्टर हैं जिसमे यह किसी भी खबर की पूरी गहराई की तह तक की पूरी जानकारी सामने रखते हुए प्रस्तुत होते हैं।

सुधीर चौधरी की एंकरिंग शैली बहुत ही साफ-सुथरी है, किसी भी मामले को बड़ी ही निष्पक्षता से पेश करते हैं, इनकी वार्षिक कमाई (3 करोड़) अर्थात लगभग 25 लाख रुपया महीना है।

रवीश कुमार

रवीश कुमार – NDTV India (Editor & News Anchor)

NDTV India News Channel के Editor & News Anchor रविश कुमार अपने चैनल के प्रोग्राम Prime Time के होस्टर हैं। इनकी एंकरिंग शैली थोड़ी सख्त है किसी भी सवाल को बड़े ही कठोरता से पूछते हैं।

रविश कुमार “देश की बात” और “रविश की रिपोर्ट” नामक प्रोग्रामों की मेजबानी भी करते हैं, इनकी वार्षिक कमाई (2.4 करोड़) अर्थात 20 लाख रूपये महीना है।

राजदीप सरदेसाई – India Today (Editor & News Anchor)

मीडिया जगत की कई नामी-गिरामी न्यूज़ चैनलों के साथ काम करने के बाद अब ये साहेब आज तक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के साथ हैं। यह इंडिया टुडे के Editor & News Anchor हैं। इनकी बातचीत की शैली, तर्क-वितर्क की शैली लोगों में काफी लोकप्रिय है।

राजदीप सरदेसाई गुजरात के अहमदाबाद में पैदा हुए थे, लेकिन अब ये दिल्ली में रहते हैं, मीडिया जगत में NDTV से शुरुआत करके CNN, TV-18, CNBC और IBN-7 होते हुए अब ये India Today के साथ हैं। इनकी वार्षिक कमाई लगभग (10 करोड़) अर्थात 83 लाख 33 हजार रूपये महीना है।

यह भी पढ़ें > बिटकॉइन क्या है, यह कैसे काम करता है ?

बरखा दत्त – India TV (Editor & News Anchor)

India TV News Channel की Editor & News Anchor बरखा दत्त भारत के माने-जाने न्यूज़ एंकरों में गिनी जाती हैं। इनकी माँ प्रभा दत्त और बहन बहार दत्त भी पत्रकार थी।

बरखा दत्त का जन्म नई दिल्ली में एक एयर इंडिया अधिकारी के घर में हुआ था। इन्होने दिल्ली के जामिआ मिलिया युनिवर्सिटी से मास-मीडिया में मास्टर डिग्री हासिल की है। इनकी वार्षिक कमाई लगभग (3 करोड़) अर्थात 25 लाख रूपये महीना है।

स्वेता सिंह Aaj Tak (Editor & News Anchor)

Aaj Tak News Channel की Editor & News Anchor स्वेता सिंह को भला कौन नहीं जानता होगा। क्योंकि यह भारत के no.1 न्यूज़ चैनल आज तक का चैनल पर सबसे ज्यादा दिखने वाला चेहरा है।

स्वेता सिंह का जन्म बिहार के पटना में हुआ था, इन्होने शुरुआत में Zee News और Sahara में भी काम किया है फिलहाल 2002 से ही आज तक के साथ हैं। इस समय यह Aaj Tak News Channel की Program Hoster, News Anchor और Ground Reporter हैं, इनकी वार्षिक कमाई लगभग (2 करोड़) अर्थात 16.5 लाख महीना है।

अंजना ओम कश्यप – Aaj Tak (Editor & News Anchor)

Aaj Tak News Channel की Editor & News Anchor अंजना ओम कश्यप अपने बेबाक और तेज-तर्रार एंकरिंग के लिए जानी जाती हैं। आज तक पर आने वाला हल्ला बोल प्रोग्राम पर यह अच्छे-अच्छों को पसीना ला देती हैं क्योंकि यह बात कम करती हैं और डांटती ज्यादा हैं और यही इनके एंकरिंग का स्टाइल है।

अंजना ओम कश्यप का जन्म बिहार के रांची में हुआ था जो अब बिहार विभाजन के बाद झारखण्ड की राजधानी है। इन्होंने दिल्ली के जामिआ मिलिया युनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है, इनकी वार्षिक कमाई लगभग (1 करोड़) अर्थात 8.5 लाख रूपये महीना है।

चित्रा त्रिपाठी – Aaj Tak (Deputy Editor, News Writer & News Anchor)

India News, ABP News जैसे न्यूज़ चैनलों में कांम करते हुए Aaj Tak News Channel तक पहुँचने वाली Editor & News Anchor चित्रा त्रिपाठी भारतीय मीडिया जगत में एक जाना-माना चेहरा है। इनकी पत्रकारिता का अंदाज और चुनावों के समय Bullet Reporting वाला धाक लोगों को खूब भाता है।

चित्रा त्रिपाठी का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था, फ़िलहाल इस समय यह नोएडा में रहती हैं, इनकी वार्षिक कमाई लगभग (72 लाख) अर्थात 6 लाख रूपये महीना है।

रुबिका लियाकत – ABP News ( News Anchor)

ABP News Channel की News Anchor रुबिका लियाकत एक बेबाक और तेज-तर्रार एंकरिंग के लिए जानी-जाती हैं। अपने चैनल के Prime Time Show के Master Strok प्रोग्राम में यह अपने सवालों से सामने वाले के छक्के छुड़ा देती हैं।

रुबिका लियाकत का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ था, मुंबई युनिवर्सिटी से इन्होने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इनकी वार्षिक कमाई (60 लाख) अर्थात 5 लाख रूपये महीना है।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “News Anchor Salary In India” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *