Wazirx kya hai | Wazirx कैसे काम करता है ?

Wazirx kya hai | यह कैसे काम करता है ? यह उन लोगों के लिए जानना बेहद जरुरी है जो लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं। क्योंकि इसी के द्वारा क्रिप्टोकरेंसी का सारा खेल खेला जाता है। इस आर्टिकल में हम Wazirx के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे कि यह क्या है, और इसकी क्रिप्टोकरेंसी की दुनियाँ से क्या सम्बन्ध है, तो आइये अब शुरू करते हैं।

Wazirx kya hai
Wazirx kya hai

Wazirx kya hai

Wazirx क्या है

Wazirx एक प्रसिद्द भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जिसके द्वारा बिटकॉइन, लिटकॉइन, डॉगकॉइन, एथेरियम, रिपल आदि जैसे क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग की जाती है। इस एक्सचेंज की स्थापना समीर महात्रे, निश्चल शेट्ठी और सिद्धार्थ मेनन, इन तीनों ने मिलकर किया था। Wazirx का हेड ऑफिस भारत के मुंबई शहर में है।

Wazirx पर अकॉउंट कैसे बनायें

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके अपने पैसे को और बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Wazirx का इस्तेमाल करना चाहिए यह Website और Mobile App दोनों ही माध्यमों से अपनी सेवा प्रदान कर रही है, जिसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा, तो आइये जानते हैं कि हमें अकाउंट बनाने के लिए क्या करना होगा…..

आवश्यक दस्तावेज

  • पैनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • बैंक की पासबुक

क्योंकि ये तीनो ही दस्तावेज जब आप Wazirx App में Sign up करेंगे तो आपको चाहिए होंगे, इनके बिना आप अपना अकाउंट नहीं खोल पाएंगे।

अकाउंट कैसे बनायें

इनकी वेबसाइट wazirx.com पर जाएँ या फिर Mobile पर play Store से Wazirx App Download करें।

यदि आपका पहले से Wazirx पर अकाउंट बना है तो Sign in करें यदि नहीं बना है तो Sign up करें।

Create account ऑप्शन पर क्लिक करें, email और password डालें, आपकी mail id पर एक password आयेगा, उसे डालें।

Verification के लिए verify account ऑप्शन पर क्लिक करें, mobile sms वाला ऑप्शन चुने, आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालें और Verify करें।

Next Option पर select your country डालने के बाद KYC का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी जो भी आप से पूछा गया हो। अकाउंट खुलने के बाद आप Wazirx के जरिये क्रिप्टोकरेंसी खरीद या बेच सकते हैं।

Wzirx कैसे काम करता है

जब आप Wazirx पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तब आपको इस पर किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने की छूट मिलती है जिसकी निगरानी करना Wazirx की जिम्मेदारी है आपके खाते के हर एक लेन-देन पर इसकी नज़र रहती है कि कहीं कोई फ्रॉड तो नहीं हो रहा है।

Wazirx एक ऐसा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जो निवेशकों के हर एक Tranjection को सुचारु रूप देने का कार्य करता है। ताकि लोगों का इस पर भरोसा कायम हो और यह सिस्टम भविष्य में और ज्यादा फले फूले।

Wazirx पर P2P कैसे काम करता है

Wazirx पर P2P द्वारा आप USDT को भारतीय मुद्रा में सातों दिन और चौबीस घंटे कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। इसमें INR का इस्तेमाल करके आप कोई भी क्रिप्टोकरेंसी खरीद और बेच सकते है। USDT के जरिये ही आप उस क्रिप्टोकरेंसी को भारतीय मुद्रा में बदलकर अपने बैंक खाता में जमा कर सकते हैं।

Wazirx कितना भरोसेमंद है

यह एक अच्छा सवाल है कि आखिर इस पर कितना भरोसा किया जा सकता है, तो फ़िलहाल अभी और इस समय तक की बात करें तो यह भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के रूप में जानी जाती है, और विदेशों में भी इसकी धूम है, और आगे भी रहने की संभावना है।

Wazirx की अपनी क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है

Wazirx एक भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज तो है ही साथ ही वह अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी जिसका नाम VRX Coin है निकाल चुका है और उसकी पूरी कोशिश यह भी है कि VRX Coin नाम का उनका टोकन भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी साबित हो। जिस पर भारत के लोग बड़ी ही आसानी के साथ खरीद फरोख्त कर सकें।

कंपनी के संस्थापकों की तमन्ना है कि जिस तरह से Wazirx क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के रूप में अपना भरोसा कायम कर चुका है बिलकुल उसी तरह लोगों का भरोसा VRX Coin पर भी हो और सबसे बड़ी बात कि यह भारत की अपनी स्वयं की क्रिप्टोकरेंसी होगी। जिस पर भारतीय लोगों को ज्यादा विश्वास रहेगा हालाँकि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भी भारतीय क्रिप्टोकरेंसी लाने पर विचार कर रही है। फ़िलहाल इस पर अभी भारतीय संसद की सहमति पर भी सवाल खड़ा है जिस पर कानून बनाने पर बात चल रही है।

Wazirx का Future कैसा है

Wazirx के future की बात करें तो यह एक ग्रो करती हुई मुद्रा विनिमय कंपनी है जो Digital Cash System को सही ढंग से मैनेज करने का काम कर रही है। future में इस system को बड़ी ही उम्मीद की नज़रों से देखा जा रहा है। जिससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि Wazirx का future भी अच्छा ही रहने वाला है।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “Wazirx kya hai” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा, साथ ही आपके Future को भी नई दिशा में जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नये टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *