Motivational Poem in Hindi | प्रेरणादायक कवितायें

Motivational Poem in Hindi | प्रेरणादायक कवितायें“, इस पोस्ट में तीन प्रेरणादायक कवितायें लिखी गयी हैं जो किसी भी इंसान के जीवन को बदलने का दम रखते हैं, बशर्ते कि वह इंसान खुद को बदलना चाह रहा हो।

Motivational Poem in Hindi

Motivational Poem in Hindi | प्रेरणादायक कवितायें

मै शुन्य हूँ, हाँ हाँ मै ही शून्य हूँ…..

मै शुन्य हूँ, हाँ हाँ मै ही शुन्य हूँ
हाँ आर्यभट्ट वाला, वही शुन्य हूँ
मै शुन्य हूँ, हाँ हाँ मै ही शुन्य हूँ

अंको के पीछे सिर्फ दिखती गोल हूँ
आगे लग जाऊँ तो बड़ी अनमोल हूँ
जीरो को हीरो बनाने का रोल हूँ
किसी के लिये पाप किसी के लिये पुन्य हूँ
मै शुन्य हूँ, हाँ हाँ मै ही शुन्य हूँ

मूझसे बेहतर कोई शुरुआत नहीं
उठकर गिर जाये तो भी कोई बात नहीं
उसे भी मौका देती, जिसकी औकात नहीॆ
दिन को सूरज तो रात को मून हूँ
मै शुन्य हूँ, हाँ हाँ मै ही शुन्य हूँ

मेरे बढ़ने घटने से सब कुछ बदल जाता है
बर्फ भरे पहाड़ों से झरना उतर आता है
मूझे पाकर कोई खुश तो कोई घबराता है
मै अंको से आगे बढ़ने का जुनून हूँ
मै शुन्य हूँ, हाँ हाँ मै ही शुन्य हूँ

यह भी पढ़ें…..Time Is Money | समय ही पैसा है

Motivational Poem in Hindi | प्रेरणादायक कवितायें

संगत का असर कुछ ऐसा कर सकता है…..

संगत का असर कुछ ऐसा कर सकता है
घोड़़ा गधा और गधा घोड़ा बन सकता है

आजमा कर देख लेना होंगे अपने आस-पास
ढूँढना भी नहीं पड़ेगा मिल जायेगा कोई खाश
कभी दोस्ती में, कभी पार्टी में दो पैग लेने वाला
एक दिन ट्रिपिकल शराबी बन सकता है
संगत का असर कुछ ऐसा कर सकता है

संगत किया दुर्योधन ने शकुनी का बर्बाद हुआ
संगत किया अर्जुन ने श्री कृष्ण का आबाद हुआ
दुष्टों के साथ दुष्ट तो बन ही जायेगा इंसान
लेकिन ज्ञानी के साथ ज्ञानी भी बन सकता है
संगत का असर कुछ ऐसा कर सकता है

गरीबों की महफिल में गरीबी की चर्चा होगी
अमीरों की महफिल में अमीरी की चर्चा होगी
अमीरों की संगत में इंसान अमीर बन सकता है
संगत का असर कुछ ऐसा कर सकता है
गधा घोड़़ा और घोड़ा गधा बन सकता है

यह भी पढ़ें…..डर को कैसे भगायें | डर के 6 रूप

Motivational Poem in Hindi | प्रेरणादायक कवितायें

एक ख्वाब बसा ले सीने में…..

एक ख्वाब बसा ले सीने में, फिर देख मजा क्या जीने में
मौसम का मिजाज बदल जाये, ना गर्मी लगे पसीने में

शुरुआत तो करके देख जरा, एक तीर चलाके देख जरा
शायद अंजाम बदल जाये, कुछ हप्तों और महीनो में
एक ख्वाब बसा ले सीने नें, फिर देख मजा क्या जीने में

जब ख्वाब सुहाना देखोगे तो कुछ ना कुछ तो सोचोगे
फिर सोच माहौल बनाता है तुमसे वो कर्म कराता है
हालात तो बेहतर होंगे ही आयेगा मजा भी जीने में
एक ख्वाब बसाले सीने में, फिर देख मजा क्या जीने में

इंसान में उर्जा इतनी है, खुद पता नहीं उसे कितनी है
सपने वो ताकत रखते हैं उर्जा के रूख को बदलते हैं
जल जायेगा एक दिन सब कुछ शमसान के कसीने में
एक ख्वाब बसाले सीने में, फिर देख मजा क्या जीने में

इतिहास गवाही देता है, कुछ पन्ने पलट कर देख लो तुम
उन महापुरुषों के जीवन से ही कुछ तो सबक ही सीख लो तुम
सबसे पहले सपने ही थे, उनकी आँखों के रेटीने में
एक ख्वाब बसाले सीने में, फिर देख मजा क्या जीने में
मौसम का मिजाज बदल जाये ना गर्मी लगे पसीने में

>>>>> अमित दुबे की कलम से <<<<<

यह भी पढ़ें…..Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

यह भी पढ़ें…..Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें

यह भी पढ़ें…..Sandeep Maheshwari Biography In Hindi|संदीप महेश्वरी के सफलता की कहानी

यह भी पढ़ें…..Vivek Bindra Biography In Hindi | एक सन्यासी कैसे बना एशिया का सबसे बड़ा मोटिवेशनल स्पीकर

यह भी पढ़ें…..Arnab Goswami Biography In Hindi | अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *