Rj Kartik Biography In Hindi || आर जे कार्तिक का जीवन परिचय

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है, इस लाइन से अपनी मोटिवेशनल पंक्तियों और कहानियों की शुरुआत करने वाले शख्स आर जे कार्तिक के जीवन के संघर्षों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे कि आखिर वे कौन हैं, कहाँ के रहने वाले हैं और कैसे बनें कार्तिक से आर जे कार्तिक, बस आप बने रहिएगा हमारे साथ, क्योंकि हम नहीं ,करते फिजूल की बात, हमारे वेबसाइट पर होती है सिर्फ और सिर्फ काम की बात, तो आइये अब शुरू करते हैं और जानते हैं Rj Kartik Biography In Hindi में उनके जीवन के बारे में गहराई से।

Image source : bharatflux.com
Image source : bharatflux.com

Rj Kartik Biography In Hindi || आर जे कार्तिक का जीवन परिचय

आर जे कार्तिक का प्रारंभिक जीवन

कार्तिक उपनाम (Rj कार्तिक) का जन्म 22 दिसंबर 1990 को राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में हुआ था। उनके पिता जी चाहते थे कि कार्तिक पढ़-लिखकर कोई अफसर या बड़ा आदमी बनें और लालबत्ती गाड़ी में चले और यह प्रेरणा कार्तिक के दिमाग में बचपन से ही पैठ कर गयी थी कि जीवन में कुछ बड़ा करना है।

कार्तिक को बचपन से ही रेडियो सुनने का बड़ा शौक था जिसके कारण उन्हें बचपन में ही इसमें दिलचस्पी सी होने लगी थी और यही दिलचस्पी उन्हें आगे चलकर रेडियो की दुनियाँ में खींचकर ले जाती है और उन्हें कार्तिक से Rj कार्तिक बनाती है।

Image source : mfacebook.com
Image source : mfacebook.com

आर जे कार्तिक का शैक्षणिक जीवन

कार्तिक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आठवीं तक अपने गांव के ही हिंदी माध्यम सरकारी स्कूल से की तत्पश्चात नौवीं से अंग्रेजी माध्यम में नवोदय विद्यालय में दाखिला लिया, दसवीं और बारहवीं करने के बाद वे स्नातक की डिग्री लेते हैं और इस तरह उन्होंने फाइनली BBA तक की पढ़ाई पूरी की।

Image source : twitter.com
Image source : twitter.com

आर जे कार्तिक का पारिवारिक जीवन

कार्तिक के परिवार में उनके माता-पिता, उनका छोटा भाई कुंदन, उनकी छोटी बहन परचू और उनकी पत्नी अश्वनी व्यास रहती हैं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आज जो उनकी पत्नी हैं वह पहले उनकी प्रेमिका हुआ करती थीं, अश्वनी व्यास कार्तिक की पहली मोहब्बत थीं जो आज उनकी लाइफ पार्टनर बन चुकी हैं।

कार्तिक अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं, वे ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। वे अपने पिता जी की बहुत इज़्ज़त करते हैं, कोई भी फैसला लेने से पहले वे अपने पिता जी से उस विषय में राय जरूर लेते हैं और उनकी सहमति से ही कोई फैसला लेते हैं।

कार्तिक अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं, वे ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। वे अपने पिता जी की बहुत इज़्ज़त करते हैं, कोई भी फैसला लेने से पहले वे अपने पिता जी से उस विषय में राय जरूर लेते हैं और उनकी सहमति से ही कोई फैसला लेते हैं।

Image source : youtube.com
Image source : youtube.com

आर जे कार्तिक का कैरियर

हालाँकि कार्तिक को बचपन से ही रेडियो से लगाव था लेकिन कॉलेज में आने के बाद उनका इस क्षेत्र में आने का प्रयास काफी रफ़्तार पकड़ा और बड़ी ही जद्दो-जहद के बाद 2010 में उन्हें Rj का हिस्सा बनने का मौका मिला और उन्होंने भी इस मौके को भुनाते हुए अपनी एक पहचान बनाई और आज वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

कहते हैं ना कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा होतो पूरी कायनात उस काम को पूरा करने में आपकी मदद करती है। कार्तिक के जिंदगी का सपना था Rj का हिस्सा बनना जिसके लिए वे अपनी पूरी सिद्दत से लगे हुए थे तभी उनकी मुलाकात Rj Sid (सिद्दू) से होती है जो उनके लिए शायद भगवान बनकर आये जिनकी वजह से कार्तिक Rj का हिस्सा बन पाए और कार्तिक से Rj Kartik कहलाये।

आज Rj कार्तिक FM Radio (My FM 94.3) के एक बड़े ही मशहूर Radio Jockey हैं जो कि प्रत्येक सोमवार को सुबह 9.30 बजे एक नई प्रेरणादायक कहानी अपने साथ लेकर आते हैं जो लोगों को खूब पसंद भी आता हैं।

कार्तिक के बोलने का अंदाज़ और उनका मनमोहक आवाज लोगों के दिल में कुछ ऐसा जगह बना चुका है कि लोग उनके आने वाले वीडियो का बेशब्री से इंतज़ार करते हैं। आज कार्तिक अपने आप में एक बड़े ब्रांड बन चुके हैं इसमें कोई शक की बात नहीं है।

Image source : tiktok.com
Image source : tiktok.com

आर जे कार्तिक का यूट्यूब चैनल

Rj कार्तिक का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वे हर सोमवार को प्रेरणादायक कहानियाँ लेकर आते रहते हैं, जिन्हेंलोग खूब पसंद भी करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 2.35 मिलियन (23.5 लाख) सब्सक्राइबर मौजूद हैं जो उनके आने वाले वीडियो का बेशब्री से इंतज़ार करते रहते हैं और अभी भी लगातार उनके सब्सक्राइबर में इज़ाफ़ा हो रहा है।

Image source : mfacebook.com
Image source : mfacebook.com

आर जे कार्तिक की कमाई और संपत्ति

अगर हम Rj कार्तिक के कमाई के बारे में बात करें तो वह लगभग 22000 अमेरिकी डॉलर अर्थात 18 लाख भारतीय रुपया हर महीने कमाते हैं अब रही बात उनके संपत्ति की तो इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा अभी तक नहीं किया है और अगर इस बारे में हमें कुछ पता चला तो हम आपको अपने आर्टिकल या वीडियो के माध्यम से जरूर बताएँगे।

निष्कर्ष

दोस्तों, Rj Kartik के जीवनी से हमें यह सीख मिलती है कि इंसान को जिस काम से प्यार हो अगर वह उसी में अपना कैरियर बनाने की कोशिश करे तो एक ना एक दिन उसे कामयाबी जरूर मिलती है, जैसे आज कार्तिक को मिली है।

जरा सोचियेगा कि अगर कार्तिक इस क्षेत्र में न आकर किसी और क्षेत्र में जाते तो शायद इतना पॉपुलर नहीं हो पाते जितना कि आज हैं। इसलिए आप भी अपने को या फिर अपने बच्चों को जो काम पसंद हो उसी क्षेत्र में ले जाएँ और अपने-आप और अपने बच्चों के future को सामान्य से बेहतर बनायें।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके ज्ञान के भंडार को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में लेकर जायेगा, तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra By Amit Dubey

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *