Indian Police Ranks And Salary In Hindi

Indian Police Ranks And Salary In Hindi > नामक इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि भारतीय पुलिस सेवा में सबसे बड़े पद डायरेक्टर ऑफ़ इंटेलिजेन्स ब्यूरो (DIB) से लेकर सबसे छोटे पद पुलिस कांस्टेबल (PC) के बीच में और कितने पद होते हैं और उन सभी लोगों की महीने की सैलरी कितनी होती है, तो आइये अब शुरू करते हैं।

 

यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है

यह भी पढ़ें > भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है

Indian Police Ranks And Salary In Hindi
Indian Police Ranks And Salary In Hindi

Indian Police Ranks And Salary In Hindi

भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत सबसे बड़े पद डायरेक्टर ऑफ़ इंटेलिजेन्स ब्यूरो (DIB) से लेकर सबसे छोटे पद पुलिस कांस्टेबल तक कुल 16 पद होते हैं जो इस प्रकार हैं।

  • Director of Intelligence Bureau (DIB)
  • Director-General of Police (DGP)
  • Additional Director-General of Police (ADGP)
  • Inspector-General of Police (IGP)
  • Deputy Inspector-General of Police (DIGP)
  • Senior Suprindentent of Police (SSP)
  • Superintendent of Police (SP)
  • Additional Superintendent of Police (ASP)
  • Deputy Superintendent of Police (DSP)
  • Inspector (TI)
  • Assistant Police Inspector (API)
  • Sub Inspector (SI)
  • Assistant Sub Inspector (ASI)
  • Head Constable (HC)
  • Senior Police Constable (SPC)
  • Police Constable (PC)

अभी तक हमने भारतीय पुलिस सेवा के पदों के नामों के बारे में जाना इससे आगे हम चर्चा करने जा रहें हैं कि आखिर उनके कार्य क्या होते हैं और उन्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। तो आइये और आगे बढ़ते हैं और विस्तार पूर्वक जानते हैं पुलिस महकमे के बारे में।

यह भी पढ़ें > Indian Army Salary | भारतीय सेना की सैलरी कितनी है

Director of Inteligance Bureau (DIB)

पुलिस महकमे में सबसे बड़ा पद डी.आई.बी. का होता है जो ख़ुफ़िया विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी (Director) होता है। DIB को लगभग 225000 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Director-General of Police (DGP)

DGP (Director-General of Police) जिन्हें पुलिस महानिदेशक भी कहते हैं, वह किसी भी एक क्षेत्र या राज्य का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है जिसके अंडर में वहाँ की समस्त पुलिस व्यवस्था काम करती है। एक राज्य के DGP को लगभग 225000 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

https://www.youtube.com/embed/B_68kGkLzHU

Additional Director-General of Police (ADGP)

ADGP (Additional Director-General of Police) जिन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भी कहते हैं, वह एक IPS अधिकारी होता है जो DGP का जूनियर होता है। ADGP को लगभग 205500 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Inspector-General of Police (IG)

IG (Inspector-General of Police) जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक भी कहते हैं, वह एक IPS रैंक का अधिकारी होता है, जो ADGP से निचला पद होता है। IG को लगभग 187500 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Deputy Inspector-General of Police (DIG)

DIG (Deputy Inspector-General of Police) जिन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक भी कहते हैं, जो IG से निचला पद होता है। DIG को लगभग 171000 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

यह भी पढ़ें > Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं

Senior Superintendent of Police (SSP)

SSP (Senior Superintendent of Police) जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है, जो DIG से निचला पद होता है। जो किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के महानगर का कानून व्यवस्था की निगरानी करता है। SSP को लगभग 118500 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Superintendent of Police (SP)

SP (Superintendent of Police) जिन्हें पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है, जो SSP से निचला पद होता है। ये IPS अधिकारी होते हैं। जो किसी राज्य के एक जिले की कानून व्यवस्था की निगरानी करते हैं। SP को लगभग 105700 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Additional Superintendent of Police (ASP)

ASP (Additional Superintendent of Police) जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है, जो SP से निचला पद होता है, ये IPS अधिकारी होते हैं, और इसी पद से हर IPS अधिकारी अपने कैरियर की शुरुआत करता है। ASP को लगभग 77300 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Deputy Superintendent of Police (DSP)

DSP (Deputy Superintendent of Police) जिन्हें उप पुलिस अधीक्षक भी कहते हैं, जो ASP से निचला पद होता है। ये UPSC एग्जाम पास करके या फिर कई साल तक इंस्पेक्टर पद पर रहने के बाद प्रमोशन के द्वारा इस पद को प्राप्त करते हैं। DSP को लगभग 77300 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

यह भी पढ़ें > News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं

Inspector (TI)

TI (Inspector) जिन्हें पुलिस निरीक्षक भी कहा जाता है, DSP से निचला पद होता है। इंस्पेक्टर को लगभग 59700 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Assistant Police Inspector (API)

API (Assistant Police Inspector) जिन्हें सहायक पुलिस निरीक्षक भी कहा जाता है, जो इंस्पेक्टर से निचला पद होता है। API को लगभग 53000 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Sub Inspector (SI)

SI (Sub Inspector) जिन्हें उप निरीक्षक भी कहा जाता है जो API से निचला पद होता है। SI को लगभग 47800 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Assistant Sub Inspector (ASI)

ASI (Assistant Sub Inspector) जिन्हें सहायक उप निरीक्षक भी कहा जाता है। जो SI से निचला पद होता है। ASI को लगभग 40100 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है

Head Constable (HC)

HC (Head Constable) जिन्हें प्रधान सिपाही भी कहा जाता है। जो ASI से निचला पद होता है। हेड कांस्टेबल को लगभग 35500 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Senior Police Constable (SPC)

SPC (Senior Police Constable) जो हेड कांस्टेबल से निचला पद होता है। SPC को लगभग 35500 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Police Constable (PC)

PC (Police Constable) जिन्हें सिपाही भी कहा जाता है, जो पुलिस महकमे का सबसे निम्न पद होता है। PC को लगभग 30900 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको भारतीय पुलिस महकमे के पद कांस्टेबल से लेकर बड़े अधिकारियों तक के बारे में साथ ही उनके सैलरी के बारे में भी बताया है जो एक औसत आंकड़ा है क्योंकि हर एक राज्य के पुलिस कर्मियों की सैलरी सामान नहीं होती उनमे कुछ ना कुछ फेरबदल जरूर होता है। फिर भी हमने पूरी कोशिश की है कि आप तक सही आंकड़े ही पहुंचें।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/Mz38jHSmlqY
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug
https://www.youtube.com/embed/x2LcXxH2_MM
https://www.youtube.com/embed/oOgUl1cswkM
https://www.youtube.com/embed/KCQWFZr7cfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *