India’s Number One Blogger | भारत का no.1 ब्लॉगर कौन है

India’s Number One Blogger | भारत का no.1 ब्लॉगर कौन है > अगर आप ब्लॉग अर्थात आर्टिकल पढ़ने का शौक रखते हैं या फिर ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आखिर भारत का no.1 ब्लॉगर कौन है और उसके महीने की कमाई कितनी है ? इस आर्टिकल में हम भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के बारे में जानेंगे, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > बिटकॉइन क्या है, यह कैसे काम करता है ?

यह भी पढ़ें > Wazirx kya hai | Wazirx कैसे काम करता है ?

यह भी पढ़ें > क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What Is Cryptocurrency In Hindi

India's Number One Blogger
India’s Number One Blogger

India’s Number One Blogger | भारत का no.1 ब्लॉगर कौन है

भारतीय ब्लॉगर की लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम और पैसा कमाने वाले शख्स का नाम है अमित अग्रवाल जिनकी कई वेबसाइट हैं जिन्हें वे खुद ही हैंडल करते हैं। आइये अब हम अमित अग्रवाल के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कि आखिर वे कौन हैं, कहाँ रहते हैं, उन्होंने कितनी पढ़ाई की है, आखिर वे एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें और वे ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाते हैं।

अमित अग्रवाल कौन हैं ?

अमित अग्रवाल पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं, शुरुआत में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक कंपनी Goldman Sachs में नौकरी से ही की थी लेकिन बाद में (2004) में वे नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग की दुनियाँ में कदम रखते हैं और आज भारत के सबसे बड़े ब्लॉगर हैं।

उनकी सबसे प्रसिद्द वेबसाइट है www.labnol.org (Digital Inspiration) जिस पर Technology, Internet और Blogging के बारे में बताया जाता है। अमित अग्रवाल का labnol.org वेबसाइट पूरी दुनियाँ के Top 100 Technology वेबसाइट में आता है जिस पर हर महीने 50 से 60 लाख विज़िटर विजिट करते हैं।

https://www.youtube.com/embed/V4B9WNeRRRU

अमित अग्रवाल को Google की तरफ से कई अवार्ड भी मिल चुके हैं, जैसे – Google Developer Expert, Google Suite, Google Apps Script , उन्हें इंटरनेट पर काम करने का अच्छा-खासा शौक है और कुछ नया करने का भी इसीलिए वे इंटरनेट की दुनियाँ से सम्बंधित वेबसाइट बनाकर लोगों को कुछ ना कुछ बताने और सिखाने के काम में लिप्त रहते हैं और लोग भी उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करते रहते हैं।

अमित अग्रवाल कहाँ रहते हैं ?

अमित अग्रवाल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में रहते हैं और अपने घर में ही बने ऑफिस से ही वे अपना सारा काम खुद ही करते हैं। Internet, Technology और Blogging से उनका बहुत ही गहरा लगाव है इसीलिए वे और उनका जीवन इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता रहता है शायद इसीलिए वे आज भारत के सबसे बड़े और प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं।

यह भी पढ़ें > What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

यह भी पढ़ें > Top 10 Bloggers In India | भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर

Amit Agarwal (India’s no. one blogger)

अमित अग्रवाल ने कितनी पढ़ाई की है ?

अमित अग्रवाल ने IIT रुड़की से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई अर्थात कंप्यूटर इंजीनियरिंग की है। कंप्यूटर और इंटरनेट से गहरे लगाव के कारण ही वे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आये और अच्छा-खासा नाम, इज़्ज़त और पैसा कमाये।

अमित अग्रवाल एक सफल ब्लाॅगर कैसे बनें ?

अमित अग्रवाल ने पढ़ाई करने के बाद जॉब करनी शुरू की कुछ दिन जॉब करने के पश्चात उनके मन में अपने दम पर ही अपनी पहचान बनाते हुए जीवन में कुछ बड़ा करने का विचार आया और उस विचार से प्रेरित होकर उन्होंने भारत का सबसे बड़ा ब्लॉगर बनने की राह पकड़ी और आज वे भारत के सबसे बड़े प्रोफेशनल ब्लॉगर बन गए है।

बुद्धजीवियों ने कहा है कि जिस काम से इंसान को प्यार हो, जिस काम को करके इंसान को थकान ना महसूस ना हो और जिस काम को करने के बदले एक भी पैसा भी उसे ना मिल रहा हो फिर भी उस काम को करने में उसे मजा आ रहा हो अगर उसी काम को इंसान अपना कैरियर बना ले तो वह एक दिन बहुत ही लम्बे रेस का घोड़ा साबित हो सकता है और अमित अग्रवाल ने बिलकुल वही किया इसीलिए वे आज अपने जीवन में ब्लॉगिंग की दुनियाँ के बेताज बादशाह साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें > Cryptocurrency In India In Hindi Top 10 In 2022

अमित अग्रवाल ब्लाॅगिंग से कितना कमाते हैं ?

अमित अग्रवाल अपने सभी वेबसाइट से Adsense और अन्य माध्यमों से हर महीने लगभग 60000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (45 लाख रूपये महीना) कमाते हैं। जो भारत के अन्य ब्लॉगर के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

अमित अग्रवाल के प्रसिद्द वेबसाइट कौन से हैं ?

  • www.labnol.org
  • www.dictation.io
  • www.podgallery.org
  • www.talltweets.com
  • www.hundredzeros.com
  • www.indianbloggers.org
  • www.zerodollarmovies.com

निष्कर्ष

अमित अग्रवाल से हमें सीखने को बहुत कुछ मिल सकता है खाशकर उन्हें जो लोग इंटरनेट के माध्यम से एक कमरे में बैठकर, अपनी मर्जी से काम करके, अपने समयानुसार काम करके, कुछ क्रिएटिव करके, बहुत सारा नाम, इज़्ज़त और पैसा कमाने का सपना देखते हैं।

इंसान कुछ भी कर सकता है, अगर वह चाह ले तो जरूर कर सकता है, जब अमित अग्रवाल कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं, पर कैसे इसे आपको जानना होगा और इसके लिए आपको Internet और Technology के सही तालमेल को समझना होगा और एक लक्ष्य बनाकर उसमें जूझना होगा, यक़ीनन आप भी सफल हो सकते हैं। तो सोच क्या रहे हैं, आगे बढ़िये मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं…..क्योंकि…..

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “India’s Number One Blogger” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

Omicron Variant कितना खतरनाक है ?

भूकंप क्यों आता है ? | भूकंप कैसे आता है ?

सरकार क्या है | भारत सरकार कैसे चलती है

पृथ्वी के नीचे क्या है | पृथ्वी के अंदर का रहस्य

KFC Success Story In Hindi | KFC के सफलता की कहानी

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/8ZZS9m7XxTs
https://www.youtube.com/embed/Crm3sLcygd0
https://www.youtube.com/embed/lroACIVWyKE
https://www.youtube.com/embed/LZHL5izCBEE
https://www.youtube.com/embed/N2Q-CYSvQQ8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *