Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी

Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी > तेजी से बदलते ज़माने के साथ ही पैसे कमाने के तरीके भी बदले हैं जिसमे सोशल मीडिया का बड़ा योगदान रहा है। सोशल मीडिया ने महज कुछ ही सालों में लोगों को करोड़पति बनाया है इसमें कोई शक नहीं है।

सोशल मीडिया के दो प्लेटफॉर्म “यूट्यूब और ब्लॉगिंग” पैसे कमाने के बहुत ही बेहतरीन माध्यम साबित हुए हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि इन पर काम करने के लिए समय का कोई प्रतिबन्ध नहीं है। पार्ट टाइम या फुल टाइम किसी भी तरह से इन पर काम करके पैसा कमाया जा सकता है और लोग कमा भी रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम Blogging Tips के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे, कि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए आपके पास क्या-क्या होने चाहियें जिसका इस्तेमाल करके आप या कोई भी एक सफल ब्लॉगर बन सकता है, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Blogging Tips In Hindi
Blogging Tips In Hindi

Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होनी चाहिए वो है एक ब्लॉग या वेबसाइट जिसके माध्यम से ब्लॉगिंग किया जाता है। तो आइये अब ब्लॉगिंग की दुनियाँ की ओर कदम बढ़ाते हुए आगे को बढ़ते हैं और एक-एक करके Blogging Tips के सभी पहलुओं के बारे में पढ़ते हैं।

ब्लॉग या वेबसाइट

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत होती है जिस पर आपको आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना होता है। अब आपके मन में यह सवाल भी उठ सकता है कि आखिर ये ब्लॉग या वेबसाइट क्या चीज होती है भाई, तो आइये पहले हम यही जान लेते है कि ब्लॉग या वेबसाइट क्या होती है।

ब्लॉग क्या होता है ?

ब्लॉग एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा आप अपने विचार या जानकारियों को इंटरनेट के माध्यम से देश और दुनियाँ तक के लोगों तक शेयर कर सकते हैं और इसके लिए आपका अपना एक ब्लॉग होना चाहिए। जिसके लिए आप Blogger को चुन सकते हैं।

Blogger क्या है ?

ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे गूगल ने बनाया है इस पर बिलकुल फ्री में आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और उस पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे-खासे विज़िटर आने लगेंगे तब आपको Adsense अकाउंट बनाकर उस पर Google से Aproval लेना होगा और जब Google से Aproval मिल जायेगा तब आपके ब्लॉग पर Google द्वारा चलाया गया विज्ञापन दिखने लगेगा।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे-खासे विजिटर आने लगेंगे तो वे लोग उस पर चल रहे विज्ञापन को देखेंगे जिससे Google की कमाई होती है और उसमे से एक निर्धारित हिस्सा Google आपके अर्थात Blogger के उस बैंक खाते में भेजेगा जो भी आपके Adsense अकाउंट से लिंक होगा।

वेबसाइट क्या होता है ?

ब्लॉग और वेबसाइट दोनों में काफी अंतर होता है क्योंकि ब्लॉग के माध्यम से आप सिर्फ अपने विचार और जानकारियों को ही लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए आप ब्लॉग बनाने के लिए Blogger या WordPress दोनों में से किसी भी प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं जिसमे Blogger में आप फ्री में अकाउंट बना सकते हैं लेकिन WordPress इस्तेमाल करने के लिए आपके पास अपना एक वेबसाइट होना चाहिए जिसके लिए आपको Domain और Hosting की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

एक वेबसाइट का मतलब होता है “तरंगो का वह स्थान जहाँ पर आप या आपका ब्लॉग या फिर आपका व्यापार सातों दिन चौबीसों घंटे मौजूद रहता है। अर्थात एक ऐसी दुकान जो आपके सोते रहते हुए भी खुली रहती है।

https://www.youtube.com/embed/_fBgP-WBJ6Q

अब आपके मन में यह सवाल भी उठ सकता कि आखिर ये Domain और Hosting क्या चीज है भाई, तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

Domain क्या होता है ?

जब आप अपनी वेबसाइट बनाएंगे तो आपको एक नाम की जरुरत होगी जिसे Domain Name कहते हैं, जैसे मेरे वेबसाइट का नाम है motivemantra और यही मेरे वेबसाइट का Domain Name है। किसी भी Domain Name से पहले www. उसके बाद Domain Name और उसके बाद .com या .in या .org या फिर .co.in आता है।

जैसे मेरे वेबसाइट का पूरा नाम है www.motivemantra.com जिसको खरीदने के लिए मुझे 749 रूपये खर्च करने पड़े थे और हर साल इतने ही रूपये देकर इसको रिन्यू भी कराना होता है, नहीं तो ये एक्सपायर हो जायेगा, परिणामतः आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Hosting क्या होता है ?

आपके वेबसाइट के नामकरण के बाद आपको काम करने और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए Server की जरुरत होगी जिस पर आप काम करेंगे उसे ही Hosting कहते हैं।

जैसे आपने एक दुकान खोली और उसका नाम रखा Gupta Store तो ये Gupta Store तो Domain Name हुआ और दुकान के अंदर जो सामान रखने का स्थान है वह है Hosting जिसे सरल भाषा में समझने के लिए आप इस तरह भी कह सकते हैं कि (Domain Name = दुकान का नाम / Hosting = दुकान का स्थान) अब तो आप आसानी से समझ गए होंगे।

Domain Name खरीदने के बाद Hosting खरीदने के लिए पहले एक साल के लिए मुझे 1999 रूपये खर्च करने पड़े थे इसके बाद हर साल इसे 2499 रूपये देकर रिन्यू करना पड़ता है नहीं तो ये एक्सपायर हो जायेगा, परिणामतः आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

गहरी विशिष्टता

Blogging Tips के अंतर्गत ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास किसी भी एक क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे – आध्यात्म, राजनीति, व्यापार, टेक्नोलॉजी, मोटिवेशन, स्वास्थ्य सम्बन्धी, सौंदर्य सम्बन्धी, फिटनेस सम्बन्धी, दुनियादारी सम्बन्धी, प्रकृति सम्बन्धी, या फिर किसी भी विषय पर आप ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं।

किसी भी क्षेत्र में गहरी विशिष्टता से मतलब है कि या तो आपको उस क्षेत्र के बारे में पहले से ही जानकारी होगी और अगर नहीं तो आप किताबों के माध्यम से या फिर ब्लॉग के माध्यम से या फिर किसी अन्य माध्यम से जानकारी एकत्रित कर सकते हैं और गहरे अध्ययन के द्वारा आप किसी भी क्षेत्र में गहरी विशिष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें > Top 10 Bloggers In India | भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर

Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी

एकांतवास पल

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए एकांतवास का होना भी बहुत जरुरी होता है क्योंकि यही वह पल होता है जब आप अपने विचारों के साथ स्वतंत्र रूप से रचनात्मकता के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं जिसकी मदद से आप किसी भी टॉपिक पर बहुत गहराई में जाकर अद्भुत रचना का निर्माण कर सकते हैं।

एकांतवास का सबसे ज्यादा फायदा किसी भी क्षेत्र के रचनाकार ही उठाते हैं वर्ना भीड़ तो इंसान को गुमराह करने का ही काम करती है। मैंने खुद अपने-आप पर ही रिसर्च करके महसूस किया है कि मै जितना ज्यादा अकेला होता हूँ उतना ही ज्यादा खुद को सहज महसूस करता हूँ और उसी दौरान अपनी रचनात्मकता का सही इस्तेमाल कर पाता हूँ।

पढ़ने का शौक

एक अच्छा और सफल ब्लॉगर बनने के लिए एक अच्छा रीडर होना भी बहुत जरुरी है क्योंकि ज्ञान को अर्जित करने के लिए किताबों से तो मोहब्बत करनी ही पड़ेगी इसलिए पढ़ने का शौक तो पालना ही पड़ेगा। सीधी सी बात है कि “जो लगातार पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा” क्षेत्र कोई भी हो पढ़ाई का अपना अलग ही महत्व होता है यह सफलता का एक अच्छा जरिया माना जाता है।

बिल गेट्स, एलोन मस्क, रतन टाटा और नरेंद्र मोदी जैसे दुनियाँ के सफल लोग पढ़ने के बड़े शौक़ीन हैं और इसी शौक के कारण ये लोग अपने-अपने क्षेत्र के महारथी हैं। पढ़ाई करते रहने से हमारे दिमाग की वृद्धि तो होती ही है साथ ही हम अपने आप में बेहतर बनते चले जाते हैं और एक दिन इस दुनियाँ को भी बेहतर बनाने वाले बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें > India’s Number One Blogger | भारत का no.1 ब्लॉगर कौन है

Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी

रचनात्मक सोच

वैसे तो किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने में रचनात्मकता की बहुत बड़ी भूमिका होती है लेकिन जब बात हो ब्लॉगिंग की तो इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है क्योंकि इसमें अर्जित ज्ञान में अपनी रचनात्मकता को शामिल करके उस ज्ञान को और भी अधिक शक्तिशाली और सामर्थवान बनाया जा सकता है।

साहित्य, कला, व्यापार, राजनीति जैसे अन्य मामलों में रचनात्मकता की बड़ी महत्ता होती है और जो लोग इसका सही इस्तेमाल कर लेते हैं वे एक दिन अवश्य ही एक बड़ी उपलब्धि के स्वामी होते हैं। एक लेखक का तो सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र होता है रचनात्मकता और सच कहें तो जिसके पास रचना शक्ति नहीं वह एक सफल लेखक कभी बन ही नहीं सकता और जो एक सफल लेखक नहीं बन सकता वह कभी भी एक सफल ब्लॉगर नहीं बन सकता।

लिखने की कला

पढ़ना और लिखना ये दोनों ही अलग-अलग मैटर होते हैं अगर आप पढ़ने के शौक़ीन तो हैं लेकिन लिखने में आलस्य करते हैं तो आप कभी भी एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएंगे क्योंकि ब्लॉगिंग है ही सारा लिखने का खेल और खेल को वही जीतता है जो असली खिलाड़ी होता है।

एक ब्लॉगर की लिखने की शैली ही उसे सफलता के मार्ग तक लेकर जाती है। जैसे एक गृहणी खाना तो अच्छा बनाती है लेकिन उसे खाने वाले के सामने अच्छे से परोस नहीं पाती है जिसके कारण उस खाने का महत्त्व फीका रह जाता है लेकिन अगर उसी खाने को सही तरीके से बर्तन में सजाकर खाने वाले के सामने पेश किया जाए तो उसका महत्व बढ़ जाता है बिलकुल वैसे ही लिखने की कला भी होती है जिसमें शब्दों और वाक्यों को सजाकर पढ़ने वाले के सामने पेश किया जाता है जो इस कला को जानता है वह एक दिन एक सफल ब्लॉगर अवश्य बन जायेगा।

यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है

Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी

SEO की जानकारी

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आने के लिए अभी तक जो हमने आपको बताया वे सभी बातें तो आपके अंदर होनी ही चाहिए लेकिन ये सब होने पर भी आपको तब तक कामयाबी नहीं मिल पायेगी जब तक आप SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी नहीं रख पाएंगे क्योंकि यही एक ऐसा ब्रह्मास्त्र होता है जो आपके आर्टिकल को Google के मानको पर खरा उतारते हुए आपके पाठकों तक आपको ले जायेगा।

अब आपके मन यह सवाल पनप सकता है कि आखिर ये SEO क्या होता है, तो आइये अब हम SEO के बारे में जानते हैं। SEO दो प्रकार के होते हैं, पहला On Page Seo और दूसरा Off Page Seo, इन दोनों की ब्लॉगिंग में क्या महत्ता है इसके बारे में उदहारण सहित समझते हैं।

On Page Seo

जैसे एक रेस्टोरेंट में दो हिस्से होते हैं पहला खाना बनाने वाला और दूसरा खाना खिलाने वाला SEO के दोनों हिस्से बिलकुल ऐसे ही हैं जिसमे On Page Seo को खाना बनाने वाला हिस्सा अर्थात किचन कह सकते हैं।

On Page Seo के अंतर्गत Keyword Research से लेकर आर्टिकल के लिखने, Image Optimization, समेत कई सारी प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ता है, जैसे किचन में खाना स्वादिष्ट बनाने की सभी प्रक्रियायें शामिल होती हैं बिलकुल वैसे ही On Page Seo में भी कई प्रक्रियायें शामिल होती हैं, जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें > What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

On Page Seo के अंतर्गत जैसे किचन में स्वादिष्ट खाना बनाया जाता है बिलकुल वैसे ही अच्छा, साफ-सुथरा और आकर्षक आर्टिकल लिखा जाता है और उसे पब्लिश किया जाता है। उसके बाद Off Page Seo का काम होता है, पर क्या आइये जानते हैं।

Off Page Seo

Off Page Seo जिसे हम रेस्टोरेंट का वह हिस्सा कह सकते हैं जहाँ पर खाना परोसा जाता है और खाना को परोसने वाले तरीकों को प्रभावी बनाया जाता है जिसमें Promotion का काम किया जाता है।

इसके अंतर्गत सबसे अहम काम होता है Backlink बनाना, ताकि अन्य वेबसाइट की Traffic हमारी वेबसाइट पर आ सके जिसके शामिल होने वाली प्रक्रियाएं हैं, अन्य वेबसाइट पर जाकर Comment करना, Guest Post करना, Quora.com पर Question और Answer करना जिससे हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ती है।

Off Page Seo ही वह जरिया है जिसके इस्तेमाल से वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है और यही हर एक वेबसाइट ओनर चाहता भी है क्योंकि आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा विज़िटर होंगे उतना ही आपके वेबसाइट के लिए अच्छा होगा।

 

सोशल मीडिया से लगाव

Social Media एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप ब्लॉगिंग के शुरुआती दौर में अपने ब्लॉग या आर्टिकल को लोगों तक पहुँचाते हैं क्योंकि शुरुआत में आपके पास विज़िटर नहीं होते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बना पाते हैं और धीरे-धीरे आपके विज़िटर की संख्या बढ़ने लगती है।

Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर आप लोगों से जुड़ें और अपने ब्लॉग या आर्टिकल को प्रोमोट करें। Social Media से लगाव करके आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन इसकी अपनी एक सीमा होती है फिर भी शुरूआती दिनों में आप इसकी मदद से काफी-कुछ फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है

Blogging Tips In Hindi (2022) | ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी

कर्मठता और निरंतरता

जैसे किसी भी काम को करके उसमें सफलता पाने के लिए कर्मठता और निरंतरता की अपनी एक अलग ही भूमिका होती है बिलकुल उसी तरह ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी कर्मठता और निरंतरता बहुत जरुरी है। कर्मठता अर्थात अपने काम में दिलो-जान से जुट जाना और निरंतरता अर्थात तब तक जुटे रहना जब तक कि काम पूरा ना हो जाए।

स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि > उठो, जागो, और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।

जबरदस्त संयम

सब कुछ करने के बाद भी कभी-कभी हमें रिजल्ट नहीं नज़र आता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रिजल्ट मिलेगा नहीं, इसलिए संयम रखना भी बहुत जरुरी है, कब तक…..? जब तक कि सफलता ना मिल जाए, इसलिए लगे रहो, संयम के साथ, थोड़ा समय लग सकता है हो सकता है कि ज्यादा समय भी लग जाए, अगर आप उस पल तक इंतज़ार करने की क्षमता रखते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जब बहुत सारे लोगों को मिली है तो आपको भी मिल सकती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल Blogging Tips में हमने ब्लॉगिंग करने के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जाना कि एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास क्या-क्या चीजें होनी चाहियें। हालाँकि इस आर्टिकल में तकनीकी बातों का कम और व्यावहारिक बातों का ज्यादा जिक्र हुआ है लेकिन मेरा यकीन मानिये अगर ये बताई गयी सभी बातें आपमें होंगी तो आप बाकियों को जरुरत पड़ने पर खुद ही तलाश लेंगे, क्योंकि…..

अगर आप के अंदर इच्छाशक्ति होगी, तो बाकी शक्तियाँ स्वयं आपके पास आ जायेंगी।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल Blogging Tips आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

सफल राजनेता कैसे बनें | सफल नेता की 10 खूबियाँ

सफल व्यापारी कैसे बनें | सफल व्यापारी की 10 खूबियाँ

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/Mz38jHSmlqY
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug
https://www.youtube.com/embed/x2LcXxH2_MM
https://www.youtube.com/embed/oOgUl1cswkM
https://www.youtube.com/embed/KCQWFZr7cfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *