What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

What Is Blogging शायद आप इसके बारे में जानते होंगे और हो सकता है कि नहीं भी जानते होंगे। यह भी हो सकता है कि आप ब्लॉगिंग शब्द से तो परिचित होंगे लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते होंगे। दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार पूर्वक तो बताएँगे ही साथ में इससे होने वाले फायदों से भी आपको रूबरू कराएँगे, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है

यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है

यह भी पढ़ें > भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है

What Is Blogging
What Is Blogging

What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

ब्लॉग क्या है ?

जब आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो आपके सर्च के जबाब में आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर बहुत सारे वेबसाइट के ऑप्शन दिखाई देते हैं उसे ही ब्लॉग कहते हैं। ब्लॉग और वेबसाइट के नाम भले ही अलग हों लेकिन काम तो एक ही हैं।

ब्लॉग के माध्यम से लोग इंटरनेट पर अपने विचार भी व्यक्त करते हैं, बहुत से लोगों के लिए तो ब्लॉग एक नशे की तरह होता है खाशकर उनके लिए जो लोग जानकारियों को अर्जित कर लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं।

जैसे कि मै, मेरे लिए भी ब्लॉग एक नशा की तरह ही है, जैसे एक शराबी शराब पिए बिना एक दिन भी नहीं रह सकता वैसे मै भी ब्लॉग लिखे बिना एक दिन भी नहीं रह सकता। लेकिन ब्लॉग पर ब्लॉगिंग का नशा किसी भी नज़रिये से नुकसान दायक नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस नशे में कोई बुराई नहीं है।

https://www.youtube.com/embed/TGYMSgTPkD4

ब्लॉगिंग क्या है ?

जो लोग अपने ब्लाॅग या वेबसाइट पर निरंतर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते रहते हैं उन्हें ब्लाॅगर कहते हैं, एक ब्लाॅगर जो इस प्रक्रिया में निरंतर लिप्त रहता है इस प्रक्रिया को ही ब्लाॅगिंग कहते हैं।

कुछ लोग ब्लॉगिंग शौकिया करते हैं, कुछ लोग ब्लॉगिंग नाम कमाने के लिए करते हैं तो कुछ लोग ब्लॉगिंग पैसे कमाने के लिए करते हैं। वैसे ब्लॉगिंग किसी भी एंगल से बुरा नहीं हैं क्योंकि इसमें नाम, इज़्ज़त और पैसा सभी कुछ है।

आज जमाना बहुत ही तेजी से बदल रहा है, इसी बदलती दुनियाँ का एक रूप ब्लॉग्गिंग भी है जो डिजिटली माध्यम से ज्ञान को अर्जित करने और ज्ञान को शेयर करने का एक आसान और बेहतर विकल्प है जिसके द्वारा अच्छा-खाशा पैसा भी कमाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें > Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं

What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

ब्लॉगिंग कैसे करते हैं ?

ब्लागिंग करने के लिये आप इन दोनों में से कोई भी एक प्लेटफॅार्म चुन सकते हैं पहला blogger.com है जो बिल्कुल फ्री होता है और दूसरा wordpress जिसके लिये आपको पैसे खर्च करने होते हैं। Blogger और WordPress में क्या अन्तर है और आपको इनमें से किसको चुनना चाहिये आइये जानते हैं इन दोनों के बारे में गहराई से ।

Blogger

blogger.com पर आप बिल्कुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं और उस पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं। google adsens से approval आने केे बाद अच्छे-खाशे पैसे भी कमा सकते हैं और लोग कमाते भी हैं। जब लोग पैसे कमा सकते हैं तो आप भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन कैसे इसकी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Wordpess

अगर आप छोटे स्तर पर काम करना चाहते हैैं तो Blogger आप केे लिये सही है लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर काम करना चाहते हैं तो आपको WordPress चुनना चाहिये जिसके लिये आपको अपनी खुद की Website बनानी होगी जिसके लिये आपके पास अपना खुद का Laptop, Internet Connection और Digital Marketing का ज्ञान होना चाहिये।

एक Website को चलाने के लिये आपको Domain और Hosting की जरुरत पड़ेगी जिसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे और यह इस बात पर निर्भर होता है कि आपने कौन सी Domain और Hosting चुनी है, जैसे – godaddy, globhost या फिर कोई अन्य।

दोस्तों मै WordPress पर काम करता हूँ और मेरे Website पर जो Domain और Hosting है वह globhost.com का है जिसके लिये मूझे शुरुआत में 2000 रुपये खर्च करने पड़े थे और अब हर सााल इसे रिन्यू कराने केे लिये 3500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

ब्लॉगिंग कौन कर सकता है ?

  • हर वह व्यक्ति जो किसी भी मामले में सर्व निपुण हो और दूसरों को भी डिजिटली माध्यम से निपुण बनाना चाहता हों।
  • एक ऐसा व्यक्ति जिसे किताबें पढ़ने का शौक हो और उससे अर्जित ज्ञान को दूसरों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता हो।
  • पढ़ने और लिखने जैसे़ क्षेत्र में रूचि हो और एक बन्द कमरे में बैठकर काम करके पैसा कमाने का शौक रखता हो।
  • वह व्यक्ति जो पार्ट टाईम काम करके वह भी अपने समयानुसार अपने ही घर पर काम करके पैसा कमाना चाहता हो।
  • वह व्यक्ति जो अपने अन्दर के ज्ञान से दूसरों को फायदा पहुँचाना चाहता हो और खुद भी लाभ कमाने का इच्छुक हो।

यह भी पढ़ें > News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं

What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं ?

दोस्तों, मै भी एक ब्लाॅगर हूूँ और मेरा जो ब्लाॅगिंग का अनुभव रहा है उससे मूझे जो तीन महत्वपूर्ण फायदे हुये हैं वही मै आपको बताने जा रहा हूँ।आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक, आइये इन तीनों ही फायदों को एक-एक करके जानते हैं।

ब्लाॅगिंग के आर्थिक फायदे

ब्लाॅगिंग करके आप इससे अच्छा-खाशा पैसा कमा सकते हैं जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसमें कितना समय और कितना दिमाग कितनी समझदारी से खर्च करते हैं साथ ही आपमें कितना संयम है क्योंकि ब्लॉगिंग में कैरियर बनने में समय लगता है। जब लोग ब्लाॅगिंग से अच्छा-खाशा पैसा कमाते है, और मै भी कमा सकता हूँ तो आप भी कमा सकते हैं।

ब्लाॅगिंग के शैक्षणिक फायदे

एक आर्टिकल को लिखने केे लिये मूझे जो जानकारी चाहिये होती है उसके लिये मूझे बहुत ही Deeo Study करनी पड़ती है, जिसके कारण मेरे ज्ञान के भंडार में अच्छी-खासी बृद्धि हुई है जिसके कारण मै अपने आप को अब पहले से काफी ज्यादा ज्ञानवान महसूस करने लगा हूँ।

ब्लाॅगिंग के सामाजिक फायदे

ब्लाॅगिंग करने से मेरे ज्ञान और अर्थव्यवस्था में काफी बेहतरी आई है जिससे मै तो अपने आप को पहले से बेहतर समझने ही लगा हूँ साथ ही समाज में भी इसके बारे में चर्चा होती रहती है जिसके कारण मै खुद भी गौरवान्वित महसूस करता हूँ।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

जब कोई व्यक्ति एक ब्लाॅग या वेवसाइट बनाकर, आर्टिकल लिखकर पोस्ट करता हैै तो उस पर गूगल से Approval के बाद विज्ञापन चलते हैं जिससे होने वाले कमाई में सेे गूगल ब्लाॅगर को पैसे देता हैै जो सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर होता हैै जिसके लिये Google Adsens अकाउंट बनाना पड़ता है और उसे बैंक खाते से जोड़ना पड़ता हैै।

ब्लॉगिंग से कितना कमाया जा सकता है ?

ब्लाॅगिंग से कमाई के बारे में कोई फिक्स रकम तो नहीं हो सकता क्योंकि यह ब्लाॅगर केे ज्ञान, परिश्रम, चतुराई और दिये गये समय और गूगल केे SEO (Search Engine Optamization) के नजरिये पर निर्भर करता हैै फिर भी अगर अनुमानित आँकड़े की बात करें तो एक ब्लाॅगर हर महीने 30000 रुपये से लेकर 1 लाख, 2 लाख, 3 लाख, इससे और ज्यादा भी कमा सकता है।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “What Is Blogging” आपके General Knowledge को पहले से बेहतर बनायेगा, और आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र से रूबरू कराएगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/Mz38jHSmlqY
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug
https://www.youtube.com/embed/x2LcXxH2_MM
https://www.youtube.com/embed/oOgUl1cswkM
https://www.youtube.com/embed/KCQWFZr7cfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *