Top 10 Bloggers In India | भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर

Top 10 Bloggers In India | भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर कौन-कौन से हैं, कौन सा ब्लॉगर महीने में कितना कमाता है ? सब कुछ बताएँगे, ब्लॉगिंग की दुनियाँ के सितारों के एक-एक पहलु से आपको रूबरू भी कराएँगे, बस बने रहिएगा हमारे साथ क्योंकि हम नहीं करते इधर-उधर की बात, हमारे वेबसाइट पर होती है सिर्फ और सिर्फ काम की बात, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > What Is Blogging | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Top 10 Bloggers In India
Top 10 Bloggers In India

Top 10 Bloggers In India

भारत के 10 सबसे बड़े (सर्वश्रेष्ठ) ब्लॉगर के नाम

  • अमित अग्रवाल
  • हर्ष अग्रवाल
  • फैज़ल फारुकी
  • श्रद्धा शर्मा
  • वरुण कृष्णन
  • श्री निवास तामड़ा
  • आशीष सिन्हा
  • अरुण प्रभु देसाई
  • अमित भवानी
  • जसपाल सिंह

यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है

Top 10 Bloggers In India

दोस्तों, अभी हमने भारत के 10 सबसे बड़े (सर्वश्रेष्ठ) ब्लॉगरों के नामों के बारे में जाना जो वर्तमान समय के ब्लॉगिंग के दुनियाँ के बेताज बादशाह हैं। आइये अब हम उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कि उनकी वेबसाइट का नाम क्या है और ये सभी अपने-अपने वेबसाइट से हर महीने कितनी कमाई कर लेते हैं।

1.अमित अग्रवाल

Amit Agarwal (Image source : quora.com)

अमित अग्रवाल जो आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं, पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं इन्होने IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की है और ये भारत के सबसे प्रसिद्द ब्लॉगर हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.labnol.org और www.ctrlq.org जिन पर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया जाता है। ये इन वेबसाइट से हर महीने लगभग 60000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (45 लाख रूपये महीना) कमाते हैं।

2. हर्ष अग्रवाल

Harsh Agarwal (Image source : socialsamosa.com)

हर्ष अग्रवाल जो नई दिल्ली में रहते हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.shoutmeloud.com जिस पर SEO (Search Engine Optamization), SSM (Social Media Marketing), Web Hosting, Blogging, Online Earning आदि के बारे में बताया जाता है। ये अपनी वेबसाइट से हर महीने लगभग 52000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (39 लाख रूपये महीना) कमाते हैं।

3. फैज़ल फारुकी

Faisal Farooqui (Image source : infomaster.xyz)

फैज़ल फारुकी जो एक अमेरिकी भारतीय (NRI) हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.mouthshut.com जिस पर कंस्यूमर रिसर्च एंड सर्विसेज के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 50000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (37 लाख 50 हजार रूपये महीना) कमाते हैं।

यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है

4. श्रद्धा शर्मा

Shradha Sharma (Image source : yodhas.com)

श्रद्धा शर्मा जो पटना (बिहार) की रहने वाली हैं लेकिन फ़िलहाल बैंगलूर में रहती हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.yourstory.com जो एक लीडिंग मीडिया वेबसाइट है जिस पर Entrepreneurs, leaders और Founders के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 30000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (22 लाख 50 हजार रूपये महीना) कमाती हैं।

https://www.youtube.com/embed/dIKc66_gnWg

5. वरुण कृष्णन

Varun Krishnan (Image source : in.pinterest.com)

वरुण कृष्णन जो चेन्नई के रहने वाले हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.fonearena.com जिस पर मोबाइल फ़ोन और उनके रिव्यु के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 22000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (16 लाख 50 हजार रूपये महीना) कमाते हैं।

6. श्री निवास तामड़ा

Shri Nivas Tamada (Image source : mashummollah.com

श्री निवास तामड़ा जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन फ़िलहाल यूनाइटेड स्टेट में रहते हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www9lessons.info जिस पर वेब डिज़ाइनिंग और प्रोग्रामिंग आदि के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 20000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (15 लाख रूपये महीना) कमाते हैं।

यह भी पढ़ें > भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है

7. आशीष सिन्हा

Ashish Sinha (Image source : mashummollah.com)

आशीष सिन्हा जो एक प्रसिद्द भारतीय ब्लॉगर हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.nextbigwhat.com जिस पर Technology, Start-up और Entrepreneurship के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 18000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (13 लाख 50 हजार रूपये महीना) कमाते हैं।

8. अरुण प्रभु देसाई

Arun Prabhudesai (Image source : stardombio.com)

अरुण प्रभु देसाई जो जो पुणे (महाराष्ट्र) में रहते हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.trak.in जिस पर Mobile, Internet, Telocom और Technology के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 15000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (11 लाख 25 हजार रूपये महीना) कमाते हैं।

9. अमित भवानी

Amit Bhawani (image source : techtwisted.com)

अमित भवानी जो हैदराबाद (कर्नाटक) के रहने वाले हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.amitbhawani.com जिस पर SEO, Blogging और Technology के बारे में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 14000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (10 लाख 50 हजार रूपये महीना) कमाते हैं।

10. जसपाल सिंह

Jaspal Singh (Image source : italkcool.com)

जसपाल सिंह जो जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। इनकी वेबसाइट का नाम है www.savedelete.com जिस पर Coding, Designing, Computing समेत सभी प्रकार के Internet Tips में बताया जाता है। ये हर महीने लगभग 8000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (6 लाख रूपये महीना) कमाते हैं।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “Top 10 Bloggers In India” आपके General Knowledge को पहले से बेहतर बनायेगा और आपको भारतीय ब्लॉगर के नामों से और उनकी कमाई से रूबरू कराएगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/Mz38jHSmlqY
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug
https://www.youtube.com/embed/x2LcXxH2_MM
https://www.youtube.com/embed/oOgUl1cswkM
https://www.youtube.com/embed/KCQWFZr7cfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *