नया कोरोना वायरस Omicrone BF-7 के लक्षण और बचाव

चीन में नए कोरोना के जबरदस्त तबाही को देखकर पूरी दुनियाँ के देश चिंतित हैं क्योंकि 2020 से अब तक कोरोना की वजह से जो कुछ भी हुआ वो अभी तक लोग भूल नहीं पाए हैं और अगर दोबारा से फिर वही परिस्थितियाँ बनीं तो ये दुनियाँ के सामने एक बड़ी चुनौती होगी, और उस चुनौती की शुरुआत आखिरकार फिर उसी चीन से हो चुकी है, तो आइये जानते हैं नया कोरोना वायरस Omicrone BF-7 के लक्षण और बचाव के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से।

यह भी पढ़ें > MBA चाय वाला के सफलता की कहानी || Prafull Billore Biography In Hindi

नया कोरोना वायरस Omicrone BF-7 के लक्षण और बचाव (Image source : mint.com) 
नया कोरोना वायरस Omicrone BF-7 के लक्षण और बचाव (Image source : mint.com)

नया कोरोना वायरस Omicrone BF-7 के लक्षण और बचाव

Omicrone BF-7 का आगमन 

जब बात हो कोरोना की तो सबसे पहले नाम आता है चीन का क्योंकि कोरोना की उत्पत्ति का स्थान चीन का बुरहान शहर रहा है और एक बार फिर जब कोरोना की वापसी हो रही है तो उसी चीन की सरजमीं से New Corona Variant Omicrone BF-7 के रूप में दुनियाँ के सिर का दर्द बनकर उभर रहा है।

चीन के हालात इस समय बहुत बुरे हैं, चीन की राजधानी बीजिंग में लगभग 70% लोग New Variant के चपेट में आ ,चुके हैं। मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है शमशान घाट पर लाशों की लाइन लगी हुई है, मरने वालों के परिजनों से दाह संस्कार के नाम पर मोती रकम वसूली जा रही है।

हालाँकि ये सिर्फ अभी चीन में ही तबाही मचा रहा है लेकिन इससे जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, अमेरिका सहित दुनियाँ के अन्य देश भी चिंतित हैं क्योंकि चीन से निकली चीजें पूरी दुनियाँ में बड़ी ही तेजी से पहुंचती हैं अब चाहे वो कोई वस्तु हो या फिर बीमारी।

यह भी पढ़ें > चलो अब घर चलते हैं || Emotional Video In Hindi

Omicrone BF-7 के लक्षण 

जैसा कि माना जा रहा है कि पहले वाले अन्य वैरिएंट के मुकाबले Omicrone BF-7 का संक्रमण दर काफी ज्यादा है, यह वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। पिछले वाले वैरिएंट से पैदा हुए इम्युनिटी को भी मात दे सकने में सक्षम है। इस वैरिएंट का एक मरीज 10 से 18 लोगों तक को संक्रमित कर सकता है।

अगर हम Omicrone BF-7 Variant के लक्षण की बात करें तो लगभग वही सब लक्षणें हैं जो पिछले वाले में थें जैसे – गले में खराश, सर्दी-जुखाम, खांसी, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि।

यह भी पढ़ें > दुनियाँ का सबसे अमीर देश कौन सा है (2022)

Omicrone BF-7 से बचाव 

हालाँकि बदलते मौसम और ठण्ड की वजह से इस समय ज्यादातर लोगों को सर्दी-जुखाम और खांसी की समस्या होना लाजमी है जिसकी वजह से लोग इसे नज़र-अंदाज़ भी कर देते हैं लेकिन आप लापरवाही ना बरतें और थोड़ा सा भी संदेह होने पर डॉक्टर को जरूर दिखायें।

अगर आपको 3 दिन से ज्यादा भुखार हो तो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवायें, जो लोग पहले से ही किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हैं वे अपना विशेष ख्याल रखें, छोटे बच्चों, बड़े-बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें > डेनमार्क क्यों है सबसे खुशहाल देश

Omicrone BF-7 पर भारत का रुख 

Covid -19 New Variant Omicrone BF-7 के आगाज से जहाँ पूरी दुनियाँ सकते में है तो जाहिर सी बात है कि भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा इसलिए भारत सरकार ने भी कमर कस ली है और विदेशों से आने वाले हर एक नागरिक का हवाई अड्डे पर ही पूर्ण टेस्ट लेने की प्रक्रिया को लागू करने का निर्देश दे दिया है।

वैसे एक बात बताना चाहेंगे कि जितनी तबाही इस समय चीन में है उतनी भारत में होने की आशंका नहीं जताई जा रही है क्योंकि भारतीय कोविड टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा का कहना है कि चीन के हालातों से भारत को डरने की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें > बहुत दर्द होता है || Emotional Story In Hindi

डॉ अरोड़ा कहते हैं कि चीन के लोगों के मुकाबले भारत के लोगों की इम्युनिटी सिस्टम काफी मजबूत है, भारत में काफी बड़े स्टार पर टीकाकरण हो चुका है और वैसे भी Omicrone के पिछले वाले वैरिएंट को भारत के लोग मात दे चुके हैं।

डॉ अरोड़ा यहाँ पर एक सुझाव भी देते हैं कि दुश्मन कितना भी कमजोर क्यों ना हो लेकिन हमें उससे सावधान रहना चाहिए, इसलिए इस नए वैरिएंट को हमें हलके में भी नहीं लेना चाहिए और अपने तरफ से हमें पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए, इसलिए…..

अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाये रखने के लिए पौष्टिक भोजन को अपनाएं और नियमित योग और कसरत करें। घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, दो गज की दुरी रहें जरुरी, लोगों से हाथ ना मिलाएं, दूर से ही राम-राम करें। 

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके ज्ञान के भंडार को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में लेकर जायेगा,

तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra By Amit Dubey 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *