सफल राजनेता कैसे बनें | सफल नेता की 10 खूबियाँ

नेता किसे कहते हैं, नेता कैसे बनते हैं, सफल राजनेता कैसे बनें, एक सफल राजनेता में कौन-कौन सी खूबियाँ होनी चाहिए ? इन सभी सवालों का जबाब इस आर्टिकल में आपको मिलेगा, इसलिए बने रहिएगा हमारे साथ, क्योंकि हम नहीं करते इधर-उधर की बात, हमारे वेबसाइट पर होती है सिर्फ और सिर्फ ज्ञान की बात, तो आइये अब शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है

यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है

सफल राजनेता कैसे बनें
सफल राजनेता कैसे बनें

सफल राजनेता कैसे बनें

हमारे देश भारत के लोग राजनीति में काफी रुचि रखते हैं, और जब लोगों का बहुत बड़ा तबका राजनीति में रुचि लेता है तो उसमें से एक बहुत बड़ा तबका नेता बनने का सपना भी देखता है।

आखिर क्यों नहीं जब बात हो पावर और पैसे की तो राजनीति से बेहतर और क्या हो सकता है, शायद इसीलिये लोग राजनेता बनने की राह पर चल पड़ते हैं लेकिन अफसोस की बात यह है कि हर वह व्यक्ति जो राजनेता बनना चाहता है क्या उसका सपना सच हो पाता है ?

दोस्तें, इस आर्टिकल के माध्यम से हम राजनीति के हर उस पहलू पर चर्चा करेंगे जिसकी वजह से लोग सफल राजनेता बनते हैं और इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्यों बहुत से लोग सफल नेता नहीं बन पाते हैं, और आधे रास्ते से ही हारकर वापिस चले आते हैं।

तो आइये आगे बढ़़ते हैं और आज के टाॅपिक पर गहराई से चर्चा करते हैं कि सफल राजनेता कैसे बनें, लेकिन इससे पहले यह जानेंगे कि आखिर नेता किसे कहते हैं और नेता कैसे बनते हैं।

यह भी पढ़ें > भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है

नेता किसे कहते हैं ?

नेता (Leader) वह व्यक्ति होता है जो लोगों के समूह का नेतृत्व करता है। लोग अपने नेता की तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देखते हैं, क्योंकि नेता लोगों के समस्यायों के समाधान के लिए समूह का नेतृत्व करते हैं, हमारे देश भारत में नेताओं की कमी नहीं है। लगभग हर क्षेत्र में नेता लोग अपनी सक्रीय भूमिका में होते हैं, जैसे :

राजनीतिक नेता

सांस्कृतिक नेता

सामाजिक नेता

संस्थानिक नेता

व्यापारिक नेता

औद्योगिक नेता

विभागीय नेता

बाजारू नेता

किसान नेता

धार्मिक नेता

सीधी सी बात है कि जहाँ लोग होंगे वहाँ उनका समूह भी होगा, और जब समूह होगा तो उसका नेतृत्व करने वाला भी होगा जिसे नेता कहते हैं। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि जहाँ लोग हैं वहाँ उनके नेतृत्व के लिए नेता भी होते हैं। वैसे नेता बनना भी हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि एक नेता बनने के लिए इंसान के अंदर बहुत सारे गुण होने चाहिए जो आगे हम आपको बताने वाले हैं, लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे कि आखिर नेता कैसे बनते हैं ?

यह भी पढ़ें > Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं

नेता कैसे बनते हैं ?

नेता बनने के लिए किसी खाश पढ़ाई-लिखाई या डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती। कोई भी व्यक्ति नेता बन सकता है, अगर वह राजनीति में रूचि रखता है और लोगों को सम्बोधित करने की क्षमता रखता है, जैसे :

वह सामाजिक व्यक्ति जिसे लोगों से मिलना-जुलना पसंद हो नेता बन सकता है।

एक ऐसा व्यक्ति जो लोगों की समस्यायों के खिलाफ आवाज उठाये, नेता बन सकता है।

समाज को जब भी उसकी जरुरत हो, साथ खड़ा होने वाला, नेता बन सकता है।

मन में देश सेवा की भावना रखकर लोगों के बीच काम करने वाला नेता बन सकता है।

जो लोगों को अपनी बातों से अपनी तरफ आकर्षित कर सके वह नेता बन सकता है।

नेता बनने के लिए जिज्ञासा, कल्पना, कर्मठता, नैतिकता और घोर सहनशीलता की जरुरत होती है, जिसके अंदर ये सब बातें होंगी वह एक नेता बनने की राह पर चल सकता है। लेकिन हम इस आर्टिकल में सिर्फ नेता बनने की बात न करके सफल राजनेता बनने की बात कर रहे हैं। क्योंकि हमने शुरुआत में ही यह कहा है कि नेता और राजनेता में जमीन और आसमान का फर्क है। तो आइये अब और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सफल राजनेता कैसे बनें ?

यह भी पढ़ें > News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं

सफल राजनेता कैसे बनें ?

नेता तो कोई भी बन सकता है, क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ता है तो वह उस पार्टी का नेता बन ही जाता है। लेकिन उसके बाद क्या उसे कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिली, किसी चुनाव का टिकट मिला, और अगर मिला तो क्या उसने चुनाव जीता और अगर जीता भी तो अगले चुनाव में उसकी क्या भूमिका रही ?

एक सफल राजनेता बनने के लिए व्यक्ति को लम्बे रेस का घोड़ा बनना पड़ता है, क्योंकि बड़ी सफलता उन्हीं को मिलती है जो लम्बी लड़ाई लड़ने का मादा रखते हैं। राजनीति वह खेल है जिसमे जबरदस्त उतार-चढ़ाव आते रहते हैं बल्कि यह कह सकते हैं कि उतार ज्यादा और चढ़ाव कम होते हैं।

प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपना आपा न खोकर, संयम रखते हुए आगे की रणनीति बनाते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने वाले एक दिन बड़े और सफल राजनेता बनते हैं। एक सफल राजनेता बनने के लिए व्यक्ति में जो आवश्यक खूबियाँ होनी चाहिए वह इस प्रकार हैं।

सफल राजनेता की 10 खुबियाँ

एक सफल राजनेता बनने के लिये एक अच्छा वक्ता भी होना चाहिए।

एक सफल राजनेता वही बन सकता है जो दूरदर्शी और महत्वकाँक्षी हो।

सफल राजनेता बनने के लिये संयम का होना बहुत जरुरी है, क्योंकि सफलता समय मांगती है।

सही समय पर सही दांव खेलने वाला सफल राजनेता बनता है, इसलिए व्यक्ति चालाकी और सावधानी से परिपूर्ण हो।

तत्काल और सही निर्णय लेने वाले गुण सफल राजनेता में होने चाहिये, जरुरत पड़ने पर कठोर निर्णय भी जरूरी है।

नेतागिरी में सारा खेल समय और पैसे का है, ये तो खर्च करने ही पड़ेंगे, इनके बिना राजनीति करना बड़ा मुश्किल काम है।

सफल राजनेता बनने में सुन्दर छवि और आकर्षण व्यक्तित्व की बड़ी भुमिका होती है, इसलिए व्यक्तित्व विकास जरूरी है।

सफल राजनेता बनने के लिये व्यक्ति के वाणी में ऐसी मिठास होनी चाहिये, जो सामने वाले को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।

कर्मठ, जुझारु और संघर्षशील व्यक्ति ही सफल राजनेता बनने के लायक होते हैं, आलसी, उन्मादी लोग ज्यादातर असफल ही होते हैं।

सफल राजनेता बनने के लिये व्यक्ति की व्यावहारिक समझ अच्छी होनी चाहिये, क्योकि सफलता में सबसे बड़ी भूमिका इसी की होती है।

https://www.youtube.com/embed/agPWp-g9BzY

राजनीति में असफलता के मुख्य कारण

समाजचोरी

चरित्रहीनता

कच्चा लालच

संकुचित सोच

अभद्र व्यवहार

अविवेकशीलता

हिंसात्मक रवैया

नकारात्मक छवि

निराशाजनक दृष्टि

आलस और उन्माद

एक सफल राजनेता बनने का सपना देखने वाले को इन सभी दोषों से अपने आप को दूर ही रखना चाहिए, क्योंकि ये सब उसके राजनीतिक कैरियर के लिए बिष के सामान घातक साबित हो सकते हैं। इसलिए इनसे बचने की नेता जी को अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करनी चाहिए।

 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एक सफल राजनेता कैसे बनें के बारे में बताया जो एक परिपूर्ण नेता के लिए जरूरी है। वैसे भी क्षेत्र कोई भी हो चाहे राजनीतिक हो या फिर व्यापारिक हो या फ़ी कोई अन्य, अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा और जूनून हो तो वह कुछ भी कर सकता है, कुछ भी बन सकता है, एक सफल राजनेता भी बन सकता है, थोड़ा समय लग सकता है और हो सकता है कि ज्यादा समय भी लग जाए लेकिन जो चलता रहेगा वह एक दिन पहुंचेंगा जरूर, यही सफलता का असली मूलमंत्र है।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/Mz38jHSmlqY
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug
https://www.youtube.com/embed/x2LcXxH2_MM
https://www.youtube.com/embed/oOgUl1cswkM
https://www.youtube.com/embed/KCQWFZr7cfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *