विकास दिव्यकीर्ति की जीवनी || Drishti IAS Founder Story

विकास दिव्यकीर्ति एक प्रसिद्द शिक्षक, लेखक और Drishti IAS नामक कोचिंग संस्थान के फाउंडर हैं जो भारत का सबसे बड़ा IAS कोचिंग सेंटर है, उनके पढ़ाने की शैली में जो सहजता है वही उनकी सबसे बड़ी खाशियत है, बड़े से बड़े विषय को वे मुस्कुराते हुए बड़े ही आसान शब्दों में सामने वाले को समझने में माहिर हैं, आज के इस आर्टिकल में हम उनके जीवन के बारे में गहराई से जानेंगे, तो आइये अब शुरू करते हैं >  विकास दिव्यकीर्ति की जीवनी || Drishti IAS Founder Story

विकास दिव्यकीर्ति की जीवनी || Drishti IAS Founder Story
विकास दिव्यकीर्ति की जीवनी || Drishti IAS Founder Story

विकास दिव्यकीर्ति की जीवनी || Drishti IAS Founder Story

प्रारंभिक जीवन

Image source : Wikibio
Image source : Wikibio

विकाश दिव्यकीर्ति का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के एक छोटे से जिले में 26 दिसंबर 1973 को हुआ था, उनके पिता जी भी एक शिक्षक थे जिसकी वजह से उनके घर का माहौल भी पढ़ाई-लिखाई वाला ही था और सीधी बात है कि इंसान जैसे माहौल में रहता है वैसा ही बन जाता है।

विकाश सर को पढ़ना और पढ़ाना शुरू से ही पसंद था और इसीलिए वे पढ़ाई के क्षेत्र में बचपन से ही रूचि लेने लगे थे परिणामतः आज वे भारत के प्रसिद्द शिक्षक और लेखक बन चुके हैं, इसमें तनिक भी संदेह नहीं है।

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१ अर्जुन विषाद योग (कुरुक्षेत्र में युद्ध की तैयारी)

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-२ सांख्य योग (अर्जुन के भ्रम का विश्लेषण)

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-३ कर्म योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-४ ज्ञान-कर्म-सन्यास-योग || Operation Gita

शैक्षणिक जीवन

Image source : Zee News
Image source : Zee News

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि विकास सर बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अच्छे थे, अब रही बात उनके शैक्षणिक जीवन की तो उन्हें साहित्य विषय से गहरा  लगाव रहा है और इसीलिए उन्होंने आगे चलकर साहित्य विषय में PHD किया अब रही बात उनके डिग्रियों की तो उनकी शुरुआती 12 वीं तक पढ़ाई हरियाणा के भिवानी से हुई तत्पश्चात उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय से BA, हिंदी साहित्य से MA और Mfill, हिंदी साहित्य से ही Phd, तत्पश्चात समाजशास्त्र और जनसंचार विषयों से MA उसके बाद LLB और IAS तक की डिग्री हासिल की है।

विकास सर के घरवाले चाहते थे कि वे एक Politicion बने जिसकी वजह से उन्होंने अपने कॉलेज लाइफ के दौरान ही छात्र राजनीति में भी कदम रखा लेकिन अपने दोस्तों की वजह से उन्होंने राजनीतिक राह को अलविदा कह दिया और अपनी पढ़ाई को जारी रखा।

आपको बताना चाहेंगे कि विकास सर ने 1996 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद IAS Officer का पदभार भी संभाला था लेकिन उन्हें IAS बनने से ज्यादा IAS बनाने का शौक था जिसके कारण ही उन्होंने दिल्ली में अपना कोचिंग सेंटर खोला जिसका नाम रखा Drishti IAS कोचिंग संस्थान जो आज भारत का सबसे बड़ा UPSC Coaching Centre है।

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-५ कर्म-सन्यास योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-६ ध्यानयोग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-७ ज्ञान विज्ञान योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-८ अक्षर ब्रह्मं योग || Operation Gita

पारिवारिक जीवन

Image source : Odisa Tv
Image source : Odisa Tv

अगर हम विकास सर के पारिवारिक जीवन की बात करें तो उनके माता-पिता दोनों ही शिक्षक रह चुके हैं, उनके पिता हरियाणा के रोहतक के विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और माता हरियाणा के ही इंटर मीडिएट स्कूल में लेक्चरर रह चुकी हैं, वे कुल तीन भाई हैं।

इसके अलावा उनके घर में उनके साथ उनकी पत्नी तरुणा वर्मा दिव्यकीर्ति (जो कि एक शिक्षिका हैं) और उनका बेटा सात्विक दिव्यकीर्ति रहते हैं, हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि विकास सर की जीवन संगिनी उनकी पत्नी का उनके कोचिंग सेंटर में बड़ा योगदान रहा है क्योंकि जब उन्होंने अपना कोचिंग सेंटर खोला तो उनकी पत्नी उसमें उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर थीं और आज भी हैं।

विकास सर का पारिवारिक जीवन बहुत ही सादगी भरा है, वे अपने व्यस्त समय में से भी अपने परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं क्योंकि उनका मानना है कि आखिर हम सब जो पैसे कमाते हैं वह किसके लिए अगर हम अपने परिवार के लिए थोड़ा समय भी नहीं निकाल पाएंगे तो हम सच्ची ख़ुशी का अनुभव कैसे प्राप्त कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-९ राजगुह्य योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१० विभूति योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-११ विश्वरूप दर्शन योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१२ भक्तियोग || Operation Gita

Drishti IAS की शुरुआत

Image source : News 18 Hindi
Image source : News 18 Hindi

जब विकास सर Phd कर रहे थे तभी उनके जीवन में एक महिला का आगमन हुआ जिसका नाम था तरुणा वर्मा जो वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी हैं, 1998 में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाते हैं और 1999 में दोनों ने मिलकर Drishti IAS कोचिंग संस्थान की स्थापना किया जो वर्तमान में UPSC के Exam की तैयारी के मामले में भारत का सबसे प्रसिद्द कोचिंग सेंटर माना जाता है।

हालाँकि विकास सर IAS की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय गृह मंत्रालय में जॉब करना शुरू कर दिए थे लेकिन उन्हें पढ़ाने का शौक था और उन्होंने एक फैसला लिया कि वे अपने जॉब को छोड़ेंगे और UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके मुकाम तक पहुँचाने में उनकी मदद करेंगे।

जिसके लिए उनके साथ उनकी पत्नी तरुणा वर्मा भी उनका साथ देने को तैयार हुईं और इन दोनों ने मिलकर दृष्टि कोचिंग संस्थान से इस मुहीम की शुरुआत की जो वर्तमान में सराहनीय कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१३ क्षेत्र क्षेत्रज्ञ विभाग योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१४ गुण त्रय विभाग योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१५ पुरुषोत्तम योग || Operation Gita

Drishti IAS Vision

Image source : Mid Day
Image source : Mid Day

आज के समय में जहाँ शिक्षा को लोगों ने पैसा कमाने का एक जरिया बना लिया है वहीँ पर विकास सर जैसे लोग भी हैं जो सिविल सर्विस जैसे सम्माननीय और पावरफुल जॉब को छोड़कर अपने कोचिंग सेंटर के माध्यम से छात्रों को एक बेहतर शिक्षा देने के प्रयास में कार्यरत हैं, यह एक सराहनीय कार्य है, जिसके लिए हम डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहेंगे।

विकास सर का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसके माध्यम से वे लोगों को फ्री में बहुत कुछ सिखाने की कोशिश करते रहते हैं, वैसे एक बात बता दूँ कि जरुरी नहीं कि विकास सर के वीडियो सिर्फ UPSC वाले छात्र ही देखें, उन्हें कोई भी देख सकता है और उनसे बहुत कुछ सीख सकता है।

दोस्तों मेरा तो यही मानना है कि ज्ञान वो चीज है जहाँ मिले फ़ौरन लपेट लो, वह भी विकास सर जैसे लोगों से तो बिलकुल ना छोड़ों जिन्होंने पहले राउंड में सिविल सर्विसेज की परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो और जिसे UPSC की तैयारी का गुरु द्रोणाचार्य माना जाता हो।

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१६ देव असुर संपदा विभाग योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१७ श्रद्धात्रय विभाग योग || Operation Gita

यह भी पढ़ें > गीता अध्याय-१८ मोक्षसंन्यास योग || Operation Gita

Drishti IAS की भारत में शाखायें

Image source : twitter.com
Image source : twitter.com

Drishti IAS की भारत में कुल 4 बड़ी शाखायें हैं, जिनमें 2 शाखा भारत की राजधानी दिल्ली में हैं, तीसरी शाखा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चौथी शाखा राजस्थान के जयपुर में है। जिनके बारे में विस्तृत जानकारी निन्मलिखित है।

Mukherjee Nagar Delhi

Address: 641, First Floor, (Opposite Signature View Apartment) Mukherjee Nagar, Delhi – 110009,

Contact No: 08750187501

Timing: Monday To Sunday 10 am to 6.30 pm

Karol Bagh Delhi

Address: 21 Pusa Road, (Opposite Metro Pillar Number 98) Block-8 WEA, Karol Bagh, Delhi – 110005

Contact No: 08010440440

Timing: Monday To Saturday 8.30 am to 8.00 pm/Sunday 9.00 am to 7.00 pm

Prayagraj Uttar Pradesh

Address: 13/15 Edmonston Road, Tashkent Marg, Near Patrika Chauraha, Civil Line, Prayagraj, Uttar Pradesh – 211001

Contact No : 08010440440

Timing: Monday To Saturday 8.30 am to 8.00 pm/Sunday Closed

Jaipur Rajasthan

Address: Harsh Tower 2 , 45 45 A, Tonk Road, Vasundhara Colony, Gopal pura Mode, Jaipur, Rajasthan – 302015

Contact No : 08750187501

Timing: Monday To Sunday 7.30 am to 8.00 pm

Drishti IAS यूट्यूब चैनल

Image source : youtube.com
Image source : youtube.com

विकास सर के प्रसिद्धि के पीछे उनके यूट्यूब चैनल की एक बड़ी भूमिका रही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि 2017 में जब उन्होंने अपना Drishti IAS यूट्यूब चैनल लांच किया तो पुरे भारत में उनकी प्रसिद्धि बढ़ गई और IAS का Interview कैसा होता है लोगों को बारीकी से समझ में आने लगा।

नीचे हम आपको विकास सर के यूट्यूब चैनलों के नामों के बारे में बता रहे हैं जिनके माध्यम से वे छात्रों को बिलकुल फ्री में वो सब कुछ सिखा देते हैं जो शायद पैसे खर्च करने के बाद भी छात्र शायद किसी और से नहीं सिख पाएंगे, तो आइये जानते हैं उनके यूट्यूब चैनलों के बारे में।

Vikas Divyakirti > इस यूट्यूब चैनल पर 23 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर हैं

Drishti IAS : English > इस यूट्यूब चैनल पर 30 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हैं।

Drishti PCS > इस यूट्यूब चैनल पर 9 लाख 34 हजार सब्सक्राइबर हैं।

Drishti CUET : Hindi > इस यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 84 हजार सब्सक्राइबर हैं।

Drishti CUET : English > इस यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 14 हजार सब्सक्राइबर हैं।

Drishti IAS Shorts > इस यूट्यूब चैनल पर 3 लाख 64 हजार सब्सक्राइबर हैं।

कमाई और संपत्ति

अगर हम विकास सर के कमाई की बात करें तो उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनका शिक्षण संस्थान ही है जिससे उन्हें वेतन के तौर पर लगभग 7 लाख रूपये महीना प्राप्त होता है, और अगर हम उनके नेट वर्थ की बात करें तो वह लगभग 9 करोड़ रूपये है, उनका एक मकान हरियाणा और दूसरा मकान राजधानी दिल्ली में है, उनके पास एक हुंडई कार भी है।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके ज्ञान के भंडार को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही साथ आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी म लेकर जायेगा, तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द – जय भारत

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra By Amit Dubey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *